Tuesday, July 21, 2009

सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण खत्म

नई दिल्ली। सदी का सबसे दुर्लभ और दीर्घकालिक सूर्यग्रहण खत्म हो गया। देश भर में हजारों लोगों ने इस अद्भुत सूर्यग्रहण को घर की छतों पर, तारामंडलों में और पार्को में इकट्ठा होकर अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और नई दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने से ग्रहण देखने वालों को थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा।
भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत सूरत में ठीक 5 बजकर 28 मिनट पर हुई। कुदरत का ये अनोखा नजारा अगर आपने आज नहीं देखा तो फिर जिंदगी में कभी नहीं देख पाएंगे। क्योंकि इसके बाद ये मौका 123 साल बाद आएगा। भारत में आज का पूर्ण सूर्यग्रहण इस सदी का सबसे लंबा और कई मायने में अनोखा सूर्यग्रहण था।

2 comments:

Udan Tashtari said...

जानकारी का आभार..

Unknown said...

please update the website...