Wednesday, October 08, 2008
लावारिस बैग मिलने से सनसनी, बम की अफवाह
फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: भूना के एक धार्मिक स्थल के सामने वाली सड़क पर एक लावारिस बैग मिलने से कस्बे में बम की अफवाह आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। जिला पुलिस मुख्यालय को सूचित किए जाने पर पुलिस टीम ने धार्मिक स्थल बाबा राणाधीर मदिंर रोड़ पर यातायात बंद कर सदिंग्ध लोगों को घेरे में लिया।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को टेलीफोन पर लावारिस बैग की सूचना मिली थी जिससे पुलिस हरकत में आ गई। मामला प्रात: साढे े बजे का बताया गया है। पुलिस टीम के रमेश कुमार हवलदार ने बैग के निकट पंहुचकर बैग खोला तो बम की अफवाह की सूचना का पटाक्षेप हो गया। बैग में पुराने कपड़े एवं घरेलु सामान मिलने पर अधिकारियों ने सुख की सांस ली। पुलिस मुताबिक सदिंग्ध बैग सड़क पर चलते दोपहिया वाहन से गिरा होगा। पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर मालिक की तलाश शुरु कर दी।गौरतलब है कि बीती सायं भूना-जाखल रोउ़ पर गांव लहरियां में दो लाख की डकैती की अफवाह भी कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी मुताबिक अधिकारियों ने थानों में तैनात कर्मियों की सजगता की परीक्षा लेने के लिए थाना भूना सूचना भेजी कि लहरियां गांव के पास सड़क पर डकैती हुई है। भूना-कुला कस्बे की पुलिस टीमें जब वहां पंहुची तो मामला केवल पुलिस की कार्यप्रणाली का हिस्सा साबित हुआ।
आवारागर्दी के आरोप में दो महिला व दो युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: भट्टूकलां पुलिस ने गत रात्रि गस्त के दौरान दो युवक व दो महिलाओं को आंवारागर्दी करते गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा क्0े के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया। मिली जानकरी के अनुसार गत रात्रि थाना प्रभारी मनोज कुमार जब गस्त कर रहे थे तो थाने के नजदीक ही एक चाय की दुकान में दो महिलाएं व दो युवकों के आवारागर्दी करने की भनक लग गई। थानाध्यक्ष ने जब दुकान का शटर उठा कर देखा तो उसमें राजकुमार पुत्र सुखदेव निवासी भट्टूकलां, कृष्ण पुत्र भालसिंह निवासी कैरांवाली व सुनीता पत्नी पवन निवासी बीघड़, आत्मा पत्नी जगदीश निवासी बीघड़ आंवारागर्दी करते पाए गए। पुलिस ने उन्हें तुरन्त गिरफ्तार कर धारा क्0े के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायलय में पेश का दिया।
बाल वाटिका स्कूल में मनाया गया दशहरा


‘आषाढ का एक दिन’ नाटक का मंचन
नए भवन के लिए भूमि पूजन

एमएम कालेज में प्रतिभाखोज प्रतियोगिता का आयोजन

Subscribe to:
Posts (Atom)