फतेहाबादः इनेलो महिला विंग द्वारा पूर्व विधायक
स्वतंत्र चौधरी व महिला विंग जिला प्रधान कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में महंगाई, बिजलीपानी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया व हुड्डा सरकार के खिलाफ नारव्बाजी करते हुए जवाहर चौक में मटकाफोड़ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कृष्णा पूनिया व स्वतंत्र चौधरी ने कहा कि कांगे्रस के शासन में महंगाई के कारण जीना मुश्किल हो गया है। पुलिस अफसरों के कारण महिलाओं को आत्मदाह करना पड़ता है, सरव्आम बलात्कार, लूटपाट की घटनाएं हो रही है, चारों और गुंडागर्दी का माहौल है। उन्होंने कहा कि अब समय कांग्रेस को हरियाणा से उखाड़ फैंकने का आ गया है, विधानसभा चुनावों में ऐनक के निशान पर मोहर लगाकर कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करव्ं। इस अवसर पर इनेलो नेत्री विना रति, श्रीमती सुशीला सर्राफ, सुमन लता सिवाच, सुरव्ंद्र लेगा सहित इनेलो नेता मौजूद थे। इनेलो के इस प्रदर्शन की कड़ी में रतिया में विधायक ज्ञानचंद ओड, टोहाना में पूर्व विधायक निशान सिंह के नेतृत्व में इनेलो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया व सरकार के विरुद्ध नारव्बाजी की।
