Tuesday, September 22, 2009
Monday, September 07, 2009
जेल वार्डन की गोली मारकर हत्या
एक ही परिवार के 4 सहित पांच मरे
तोशामः यहां से पांच किलोमीटर दूर एक जीप के सड़क पर खड़े डपर से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन महिलाओं, एक पुरुष् व एक ग्रामीण नर्स की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कंवारी के सतनारायण की पत्नी सुरजमुखी को परिवार के लोग जीप पर डिलीवरी के लिए तोशाम के हस्पताल ला रहे थे कि चार बजे के लगभग जीप डपर से जा टकराई। जिसमें गर्भवती सूरजमुखी, उसकी सास हरदेई, देवर सुरव्ंद्र, परिवार की एक महिला बीरमती व गांव में नर्स का काम करने वाली अनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मृतका सूरजमुखी का पति सतनारायण गभीर रुप से घायल हो गया जिसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।
चुनाव निष्पक्ष, निर्भय व शांतिपूर्ण ढंग से करवाए जाएंगेः सीएस राव
विधायक बना तो कुंवारों की शादी करवा दूंगा
बालिका से दुष्कर्म आरोपी दोषी करार
फतेहाबाद: जिला सत्र न्यायधीश आरएस विर्क की अदालत ने फतेहाबाद के योग नगर कालोनी में एक आठ वर्षीय बालिका से बलात्कार करने वाले 20 वर्षीय युवक धर्मेंद्र पुत्र रामदेव हाल आबाद योग नगर, मूल निवासी बिहार को दोष्ी करार देते हुए 8 सितबर को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। इस मामले में बलात्कार का शिकार हुई बालिका के पिता ने 1 मार्च 2005 को शहर फतेहाबाद थाने में धर्मेंद्र के विरुद्ध केस दर्ज किया था।
Friday, September 04, 2009
इनेलो उमीदवारों के नामों की सूची जारी
Thursday, September 03, 2009
हजकां बसपा गठबंधन टूटा
यह घोष्णा बसपा के हरियाणा प्रभारी मान सिंह मन्हेड़ा ने रोहतक में एक प्रैस कान्फ्रेंस में की। बसपा प्रभारी मानसिंह मन्हेड़ा ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई उन्हें किसी प्रकार का सहयोग नही कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में बसपा हजकां का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए दबाव डाल रहे थे।
मन्हेड़ा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश के बाद ही हरियाणा में हजकां से गठबंधन को तोड़ा गया है। मन्हेड़ा ने कहा कि बसपा अब पूरव् प्रदेश में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमनें गठबंधन का धर्म निभाया है। हजकां बसपा गठबंधन के कार्यक्रमों में हजकां के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व लग्न के साथ काम करते आए हैं लेकिन बसपा के कार्यकर्ता मान सिंह मन्हेड़ा पर मुチयमंत्री हुड्डा से मिले होने का आरोप लगा रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि मान सिंह मन्हेड़ा भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनहित कांग्रेस पूरव् प्रदेश में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है। ज्ञात रहे कि हजकांबसपा ने विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का निर्णय लिया था व 50/40 सीटों पर चुनाव क्षेत्र की भी घोष्णा कर दी थी।
फतेहाबाद से सीएम के दामाद को चुनाव लड़ाने की मांग
Wednesday, September 02, 2009
CM सहित 5 की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत

दरअसल 24 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद एयरफोर्स को हेलिकॉप्टर ढूंढने निकालने में आज कामयाबी मिली। लेकिन दुख की खबर के साथ। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का लापात हेलिकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत करनूल से 50 किलोमीटर पूर्व में जंगल की पहाड़ी पर बिखरा हुआ मिला। साथ ही 5 शव भी मिले। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा कि किसी के बचने की संभावना नहीं के बराबर है। रुद्रकोंडा और रोलापेंटा के बीच हेलिकॉप्टर का मलबा बिखरा हुआ मिला है।
एयरफोर्स को करनूल से 50 किलोमीटर पूर्व में सीएम के हेलिकॉप्टर जली हुई हालत में मिली। हालात को देखते ही साफ हो गया कि हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। यही नहीं, जिस जगह क्रैश लैंडिंग हुई है उसके आसपास के लोगों के मुताबिक उन्हें कल आसमान में कुछ जलते हुए दिखाई दिया था।
मालूम हो कि बुधवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर वाईएसआर के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री ने हैदराबाद से अपने सरकारी हेलिकॉप्टर में चित्तूर के लिए उड़ान भरी। वे पूरे एक घंटे तक हैदराबाद एयरपोर्ट के संपर्क में रहे। यानि 9 बजकर 35 मिनट तक राजशेखर रेड्डी का हेलिकॉप्टर ठीक-ठाक था लेकिन अचानक कुछ हुआ। ये हेलिकॉप्टर एटीसी के राडार से गायब हो गया था।
Tuesday, September 01, 2009
प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी
पंचनद समिति की पवित्र ज्योत फतेहाबाद पंहुची, स्वागत में उमड़े लोग

श्रीकृष्ण लीलाएं आनंद की अनुभूति प्रदान करती हैः साध्वी मुक्ता
बलात्कार के आरोपी को दस साल कैद
फतेहाबादः बलात्कार के एक मामले में दोष्ी करार दिए गए नागपुर निवासी कालिया को जिला एवं सत्र न्यायधीश आरएस विर्क की अदालत ने 10 साल कैद व दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में भूना पुलिस ने बालाराम की शिकायत पर 30 नवबर 2008 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि कालिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेटी को बहला फूसलाकर भगा ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया। बालाराम ने बताया कि उसकी बेटी 26 नवबर 2008 को घर से साईकिल पर अपनी बुआ के घर गई थी लेकिन वापिस नही लौटी। रास्ते में उक्त आरोपी उसे बहला फुसलाकर ले गए व दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया था। अदालत ने कालिया को सोमवार को दोषी करार दिया था।
कालेज के नॉन टीचिंग स्टाफ ने की हड़ताल
