
फतेहाबाद, 20 सितम्बर(निस) : शहर फतेहाबाद में मच्छरों की भरमार के चलते जिला स्वास्थय विभाग ने उपायुक्त जेएस अहलावत के आदेश पर शुक्रवार को अशोक नगर से फोगिग अभियान शुरू कर पूरे फतेहाबाद शहर में फोगिंग करवाई । उपायुक्त जेएस अहलावत ने अशोक नगर मेें खुद अपनी देखरेख में फोगिग करवाई। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी सीजी रजनीकाथन एसडीएम जयकृष्ण आभीर भी थे।
No comments:
Post a Comment