

सिरसा: फिल्म अभिनेता संजय दत्त आज चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में चल रहे 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह में भाग लेने पंहुचे। इस अवसर पर सांसद अजय चौटाला, हरियाणा ओलपिंक एसोसिएशन के प्रधान अभय चौटाला, चौधरी देवीलाल विद्यापीठ डायरेक्टर जनरल कुलदीप ढीढसा भी थे।
सिरसा में आयोजित 20-20 क्रिकेट की सराहना करते हुए संजय दत्त ने कहा कि छोटे से शहर में इतना शानदार स्टेडियम व आयोजन करना बहुत बड़ी बात है। संजय दत्त ने कहा कि अजय-अभय दोनो मेेरे बड़े भाई हैं, ये लोग भी अपने दादा देवीलाल की तरह खेलप्रेमी है। राजनीति में आने से स्पष्ट इंकार करते हुए संजय दत्त ने कहा कि मैं सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि लेता हूं। राजनीति का मुझे कोई शोक नही है।संजय दत्त ने कहा कि अब बॉक्सिंग में भारत के खिलाड़ी कांस्य नही गोल्ड मैडल जीतेंगे। हरियाणा ओलपिंक एसोसिएशन के प्रधान अभय चौटाला ने कहा कि संजय दत्त के बॉक्सिंग एसोसिएशन का ब्रांड एम्बेस्डर बनने से इस खेल की लोकप्रियता बढेगी। उन्होंने बतायश कि संजय दत्त ने अपनी सेवाएं निशुल्क दी है।
No comments:
Post a Comment