
फतेहाबाद, 6 अक्तूबर (अनिल गोयल): भीमा बस्ती रोड़ पर बीघड़ चौक के पास नगरपरिषद् ने अवरोध लगाकर हैवी टै्रफिक का आवागमन रोक रखा है। इस अवरोध के बावजूद बडे़ वाहनों के चालक अपने वाहन निकालने की कोशिश करते है। सोमवार को एक टै्रक्टर चालक ने अपने टै्रक्टर-ट्राली को अवरोध के नीचे से निकालने की कोशिश कि तो ट्रैक्टर तो निकल गया लेकिन ट्राली फंस गई। दो घंटे तक इस रोड पर वाहनों का आवागमन रूका रहा। चालक को ट्राली के पहियों की हवा निकाल कर अपनी ट्राली निकालनी पड़ी।
No comments:
Post a Comment