भट्टूकलां ख् अक्टूबर : गांधी जी ने गांवों को भारत की आत्मा के रूप में देखा। उनका कहना था कि असली भारत तो गांवों में बसता है। जब तक गांव का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं होगा। उक्त विचार जिला उपायुक्त जे एस अहलावत ने आज गांव पीलीमंदोरी में अनुसूचित जाति एवं गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत क्00-क्00 वर्ग गज के त्त्0 प्लाटों का ड्रा द्वारा मालिकाना हक का प्रमाण पत्र देने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, एसडीएम डा. जयकृष्ण आभीर, रोडवेज महाप्रबंधक एस के कत्याल, नगराधीश सतीश जैन, कृषि विभाग के उपनिदेशक आर सी पूनिया, जिला कल्याण अधिकारी चांदीराम, डिप्टी सीओ आर पी मुंजाल, जिला मलेरिया अधिकारी डी के दधीच, रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा, सरपंच विद्या देवी, मंगतराम, बृजलाल डूडी, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद चावला, महेंद्र सिंह, भीम सिंह, भरतलाल, अमरलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिला उपायुक्त ने कहा कि आज के दिन से पूरे देश में धु्रमपान पर भी प्रतिबंध है। इसलिए इस पर ध्यान देते हुए प्रशासन व सरकार का सहयोग करें। एसडीएम ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की योजना के अनुसार गरीब परिवारो को प्लाट वितरित किए गए है। गांधी जी ने सदैव ही गरीबों के हितों की आवाज उठाई।
Thursday, October 02, 2008
उपायुक्त ने गांव पीलीमंदौरी में बांटे प्लाट
भट्टूकलां ख् अक्टूबर : गांधी जी ने गांवों को भारत की आत्मा के रूप में देखा। उनका कहना था कि असली भारत तो गांवों में बसता है। जब तक गांव का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं होगा। उक्त विचार जिला उपायुक्त जे एस अहलावत ने आज गांव पीलीमंदोरी में अनुसूचित जाति एवं गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत क्00-क्00 वर्ग गज के त्त्0 प्लाटों का ड्रा द्वारा मालिकाना हक का प्रमाण पत्र देने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, एसडीएम डा. जयकृष्ण आभीर, रोडवेज महाप्रबंधक एस के कत्याल, नगराधीश सतीश जैन, कृषि विभाग के उपनिदेशक आर सी पूनिया, जिला कल्याण अधिकारी चांदीराम, डिप्टी सीओ आर पी मुंजाल, जिला मलेरिया अधिकारी डी के दधीच, रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा, सरपंच विद्या देवी, मंगतराम, बृजलाल डूडी, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद चावला, महेंद्र सिंह, भीम सिंह, भरतलाल, अमरलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिला उपायुक्त ने कहा कि आज के दिन से पूरे देश में धु्रमपान पर भी प्रतिबंध है। इसलिए इस पर ध्यान देते हुए प्रशासन व सरकार का सहयोग करें। एसडीएम ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की योजना के अनुसार गरीब परिवारो को प्लाट वितरित किए गए है। गांधी जी ने सदैव ही गरीबों के हितों की आवाज उठाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment