
फतेहाबाद, 19 सितम्बर (अनिल गोयल) : उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर ने आज अपने कार्यालय में शक्तिनगर फतेहाबाद निवासी दीपक शर्मा को जिला प्रशासन की ओर से साढे 21 हजार रूपये का चैक भेंट किया। उल्लेखनीय है कि दीपक शर्मा शक्ति नगर में ही एक इनर्वटर की दुकान चलाता था। आग लगने से उसकी दुकान का सारा समान जल गया। दीपक शर्मा ने उपायुक्त को आर्थिक सहयोग के लिए गुहार लगाई थी। उपायुक्त के निर्देश पर ही एसडीएम जयकृष्ण आभीर ने आज दीपक शर्मा को चैक भेंट किया।
No comments:
Post a Comment