

फतेहाबाद,19 सितम्बर(प्रदीप धानिया) : जिले में हुई मुसलाधार बरसात ने जहां गर्मी से राहत पंहुचाई है वहीं ठंड का भी अहसास करवा दिया है। वीरवार रात्रि के समय तथा शुक्रवार को प्रात: से ही शुरु हुई मुसलाधार बारिश से शहर के नीचले क्षेत्रों में पानी भर गया। बरसात से जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्कूलों में बच्चों की संख्या नाममात्र देखी गई वहीं परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी भी अपने परीक्षाकेंद्रों में पंहुचे। सुबह से ही हो रही बरसात की वजह से कर्मचारी भी अपने समय से लेट अपने कार्यालयों में जाते दिखाई दिए।
बरसात से अनाजमंडी में भी पानी भर गया जिससे धान की फसल बेचने आए किसानों को भारी दिक्कतों का समना करना पड़ा। इस बरसात को किसानों की तैयार नरमे व कपास की फसल के लिए भारी नुक्सानदायक माना जा रहा है। शहर फतेहाबाद के बीघड़ रोड़, पुरानी कोर्ट रोड़, बस स्टेंड के मुख्य गेट, सरकारी हस्पताल, भट्टू रोड़ पर सिवाच हस्पताल के नजदीक व बीघड़ रोड़ पर आर्यभट्ट स्कूल वाली गली में पानी खड़ा होने से लोगों के आवागमन में काफी परेशानियां आई। जिले के रतिया, टोहाना व भट्टूकलां में भी बरसात से शहर जलमग्न हो गया। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से बेतहाशा गर्मी व उमस के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। रही-सही कसर बिजली के अघोषित कटों की वजह से प्रत्येक वर्ग परेशानी भरा जीवन जीने को मजबूर था लेकिन बरसात ने प्रत्येक वर्ग के चेहरे पर जहां रौनक ला दी थी वहीं कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया। किसानों ने बताया कि वह पिछले दिनों से शैलर व एक्सपोर्टरों की हड़ताल के चलते धान की खरीद न होने से परेशान थे लेकिन अब खरीद होने पर उन पर कुदरत की मार पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment