
फतेहाबाद,9 सितम्बर,(अनिल गोयल)। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी डीआरडीए सीजी रजनीकांथन ने आज यहां बताया कि जिले में नए राशन कार्ड बनवाने अथवा पुराने कार्डो का नवीनीकरण करवाने बारे हरियाणा सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई फीस नही ली जाती है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी डिपो होल्डर को किसी प्रकार का राशन कार्ड बनवाने या उसका नवीनीकरण करवाने बारे कोई राशि व फीस जमा नही करवाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई डिपों होल्डर बिना फीस या राशि के कार्ड नही बनाता या कार्ड बनाने में आना-कानी करता है तो वह जिला खाद्य एवं नियन्त्रक के कार्यालय में इसकी शिकायत तुरन्त करे। ऐसे डिपूधारको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment