
फतेहाबाद,9 सितम्बर,(राजेंद्र शर्मा)। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एनपी देवत की अदालत ने अफीम तस्कर भंवरलालपुत्र महाराज सिंह निवासी गांव जाम्बा जोधपुर राजस्थान को भ् साल कैद व 50हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। भूना पुलिस ने भंवरलाल को 10 जून 2008 को 2 किलो 230 ग्राम अफीम सहित पकड़ा था।
No comments:
Post a Comment