
फतेहाबाद,10 सितम्बर,(मुकेश खुराना)। शहर में सफाई व्यवस्था को बढिया बनाने के लिए आज उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर ने नगरपरिषद कार्यालय में नगर पार्षदों की मिटिंग ली। जिसमें एसडीएम जय कृष्ण आभीर ने कहा कि वे शहर में सफाई व्यवस्था बढिया बनाने के लिए वे स्वंय वार्डो का दौरा करेंगें और उन्होंने ई.ओ.नेकीराम बिश्नोई को राष्ट्रीय राजमार्ग से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगरपरिषद प्रधान ऊषा चौधरी,बलदेव चौधरी, ई.ओ. नेकीराम बिश्नोई,पार्षद डा.आत्मप्रकाश मैहता,रामकुमार जांगड़ा, उपास भट्टी, मेवा देवी, दयानंद गर्ग उपस्थित थे। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर डा.आत्मप्रकाश मैहता ने कहा कि पिछला ठेकेदार द्वारा शहर में सफाई कर्मचारी कम लगाए जाते हैं जिस कारण शहर में सफाई नहीं हो पाती है उन्होंने कहा कि ठेकेदार को सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही चैक दिया जाए। रामकुमार जांगड़ा ने कहा कि पार्षदों को सफाई कर्मचारी दिए जाएंगे तो ही वे सफाई करवा पाएंगे उन्हें पता ही नहीं है कि उनके शहर में कितने सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। पार्षद दलीप सिंह बेधड़क ने कहा कि सीवर पानी के लिए बनाया गया डिस्पोजल प्लांट बहुत पुराना हो चुका है इसलिए आबादी के हिसाब से डिस्पोजल प्लांट एक और अलग से मनाया जाए और उन्होंने कहा कि भूना रोड़ पर शहर का सारा कूड़ा कर्कट गिराया जा रहा है जिसे कहीं और गिराया जाए। पार्षद दयानंद गर्ग ने कहा कि जवाहर चौक में सीवर ओवर फ्लो के कारण गंदा पानी खड़ा रहता है जिस कारण वहां पर दुर्गंध फैल रही है। पार्षदों की सफाई संबधित समस्याएंं सुनने के बाद उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर ने कहा कि पिछले दिनों उपायुक्त ने शहर में पैदल घूमकर शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में जायजा लिया था। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने वार्ड में सफाई करवाएं और सफाई करवाने उनके सामने यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे स्वंय प्रत्येक वार्ड में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे और जो समस्या उस वार्ड में आएगी उसे उसी समय हल करवाएगें। उन्होंने बैठक में ई.ओ. को निर्देश दिए कि बीघड़ रोड़ पर जो कचरा नष्ट करने के लिए प्लांट लगाया जा रहा उस पर तुरंत कार्यवाही करके उसे चालू करवाएं। उन्होंने ई.ओ. को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैश कब्जों को हटवाएं नहीं तो उन्हें एक सप्ताह बाद जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने शहर के सभी फुव्वारों को ठीक करवाकर जल्द चालू करने के भी निर्देश दिए और मीट मार्किट के लिए प्रपोजल बनाने के भी निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment