
फतेहाबाद, 10 सितम्बर (राजेंद्र शर्मा)। गांव अंहरवा के मूल निवासी अप्रवासी भारतीय बलबहादूर सिंह ने विदेश से बिहार के बाढ पीड़ितों के लिए पचास हजार रूपये की राशि भेजी है । बुधवार को एनआरआई के पुत्रों इंद्रजीत सिंह व अमरजीत सिंह तथा उनके साथ आए संतकुमार एडवोकेट, जिला परिषद् फतेहाबाद की पूर्व सदस्य जितेंद्रपाल कौर अंहरवा व रघुवीर सिंह ने उपायुक्त जेएस अहलावत को पचास हजार रूपये की राशि का एक ड्राफ्ट भेंट किया।
No comments:
Post a Comment