Friday, September 12, 2008

अब कास्य नही गोल्ड मैडल जीतेगे : संजय दत




सिरसा: फिल्म अभिनेता संजय दत्त आज चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में चल रहे 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह में भाग लेने पंहुचे। इस अवसर पर सांसद अजय चौटाला, हरियाणा ओलपिंक एसोसिएशन के प्रधान अभय चौटाला, चौधरी देवीलाल विद्यापीठ डायरेक्टर जनरल कुलदीप ढीढसा भी थे।
सिरसा में आयोजित 20-20 क्रिकेट की सराहना करते हुए संजय दत्त ने कहा कि छोटे से शहर में इतना शानदार स्टेडियम व आयोजन करना बहुत बड़ी बात है। संजय दत्त ने कहा कि अजय-अभय दोनो मेेरे बड़े भाई हैं, ये लोग भी अपने दादा देवीलाल की तरह खेलप्रेमी है। राजनीति में आने से स्पष्ट इंकार करते हुए संजय दत्त ने कहा कि मैं सामाजिक कार्यों में ज्यादा रुचि लेता हूं। राजनीति का मुझे कोई शोक नही है।संजय दत्त ने कहा कि अब बॉक्सिंग में भारत के खिलाड़ी कांस्य नही गोल्ड मैडल जीतेंगे। हरियाणा ओलपिंक एसोसिएशन के प्रधान अभय चौटाला ने कहा कि संजय दत्त के बॉक्सिंग एसोसिएशन का ब्रांड एम्बेस्डर बनने से इस खेल की लोकप्रियता बढेगी। उन्होंने बतायश कि संजय दत्त ने अपनी सेवाएं निशुल्क दी है।

स्वामी दिव्यानंद महाराज 15 से फतेहाबाद में


फतेहाबाद,(शाम सरदाना): श्री कृष्णा सेवा समिति फतेहाबाद का वार्षिक महोत्सव 15 से 18 सितम्बर तक पूज्यचरण गीता व्यास डा. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाया जा रहा है। श्री कृष्णा सेवा समिति के प्रधान विशनदास आहूजा ने बताया की स्वामी दिव्यानंद महाराज 15 सितम्बर को सायं 5 बजे ध्वजारोहण कर वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया की 16 से 18 सितम्बर तक प्रतिदिन सांय ब् बजे से सत्संग करेंगे

एमएम कालेज में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता


फतेहाबाद: मनोहर मैमोरियल कॉलेज में हिन्दी दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रिंसीपल डीके कौशिक,जे.एल.ठक्कर,कुशला आर्य, मिनाक्षी कोहली,डा.कुलवंत सिंह सहित कॉलेज स्टाफ मौजूद था। प्रतियोगिता में राष्ट्र भाषा हिन्दी की उपेक्षा,नारी सशक्तिकरण, समाज में नारी की भूमिका, उच्च शिक्षा और नारी समस्या और समाधान, हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र में नारी शिक्षा समस्या और समाधान पर विद्यार्थियों ने निबंध लिखे। प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

जिले में बनेगी 36 महिला चौपाल : डीसी अहलावत


फतेहाबाद ़12 सितम्बर: प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में महिला शक्ति सदन के नाम से महिला चौपाल बनाई जाएगी जिसके तहत जिला में 36 महिला सदनों का निर्माण किया जाएगा जिस पर एक करोड़ त्त् लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी जिला उपायुक्त जे एस अहलावत ने उपायुक्त कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया है। महिला सशक्तिकरण के लिए महिला सदनों का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहले चरण में जिला के 36 गांवों में महिला सदन बनाए जा रहे है। एक अन्य सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बीमारियां न फैलें। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। बीपीएल सर्वे में मिल रही शिकायतों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 सितम्बर तक आवेदन की तिथि निर्धारित की है जितनी शिकायतें मिलेगी उनकी जांच की जाएगी। योग्य परिवारों को सूचि में शामिल किया जाएगा तथा गलत लोगों के नाम काटे जाएगें। अभी तक जिला प्रशासन को 6 हजार आवेदन मिले है जिनकी जांच के लिए 64 अधिकारी लगाए गए है। श्री अहलावत ने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जिले में गैस की काला बाजारी पर पूर्णतय: प्रतिबन्ध लगाया जाएगा। गैस,तेल आदि की शिकायत हेतु जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक से सीधी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत कराये। उन्होंने कहा कि दो महीने की अवधि में जिले में सभी सड़कों का रखरखाव विशेष मुरम्मत कार्य अिाद करवाए जाएगें। हाईवे पर समय-समय पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और किसी को भी हाईवे के साथ-साथ अवैध कब्जा व किसी प्रकार का सामान रखने की अनुमति नही दी जाएगी। हाईवे पर सामान उपलब्ध पाये जाने पर जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही व सामान जब्त कर लिया जाएगा। कुड़े-कचरे के निपटान के लिए सोलेड वेस्ट प्लांट आगामी समय में कार्य शुरू कर देगा। उपायुक्त ने मीडिया से जुडे़ लोगों से आग्रह किया कि वे भी जनता की समस्याओं के बारे में प्रशासन को जानकारी दें ताकि उस समस्या का जल्दी से जल्दी हल निकाला जा सके। पत्रकार सम्मेलन में अतिरिक्त उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, उपमण्डलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर,डा. मुनीष नागपाल, तिलकराज, नगराधीश सतीश जैन, महाप्रबन्धक हरियाणा राज्य परिवहन एस के कल्याल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ओ पी शर्मा, सिविल सर्जन, डा. जे के बिशनोई, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक डा. घनश्यामदास, कार्यकारी अभियन्ता एम एस बूरा उपस्थित थे।