Saturday, September 13, 2008

नवयुग निर्माण संस्था ने 12 हजार से ज्यादा सीएफएल वितरित किए: कुणाल भादू







फतेहाबाद,13 सितम्बर (सुनील सचदेवा): नवयुग निर्माण संस्था ने बिजली बचाओ अभियान के तहत जिले के 70 गांवों में 12 हजार से अधिक सीएफएल वितरित कर एक रिकार्ड बनाया है। यह बात संस्था के प्रधान व हरियाणा के मुख्यमंत्री के दामाद कुणाल भादू ने आज गांव धारनियां में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नवयुग निर्माण संस्था पिछले दिसम्बर माह से जिले में बिजली बचाओ अभियान चलाए हुए है। इस अभियान के सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की बचत ही उसका उत्पादन है, इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने जिला में सीएफएल वितरण का कार्य शुरु किया हुआ है। अब तक 70 से अधिक गांवों में 12 हजार सीएफएल बल्ब वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था लोगों के सहयोग से जनजागरण का कार्य करती रहेगी। उनका उद्देश्य जनता को उनके हितों के प्रति जागरुक बनाना है। श्री भादु ने कहा कि 15 सितम्बर को भूना में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य चैकअप शिविर लगाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. विरेंद्र सिवाच ने कहा कि नवयुग निर्माण संस्था सीएफएल बल्ब वितरण के अलावा सफाई अभियान भी चलाती है। इसी प्रकार का सफाई अभियान 14 सितम्बर को जिले के अनेक गांवों में संस्था के अध्यक्ष कुणाल भादू की अगुवाई में चलाया जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वे श्रमदान में अपना सहयोग दें। श्री भादु ने गांव बनगांव, मेहुवाला, भट्टू आदि में भी सीएफएल बल्ब वितरित किए। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ओपी शर्मा, बीडीओ बलबीर सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगजीत हुड्डा, उपचैयरमेन मार्केट कमेटी कृष्ण जिंदल, प्रवीन भिरड़ाना, अजय कटेवा, सतपाल चौबारा, धर्मबीर मलिक, रामनिवास काजलहेड़ी, कृष्ण कुमार, सतपाल नेहरा, रणजीत सिंह, विक्की मैहता, बलविंद्र सिंह तामसपुरा, जगराम नंगथला, कृष्ण सोतरिया, चंद्रकुमार वासन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कांग्रेस की गलत नीतियों से बनी जनता सरकार की दुश्मन: स्वतंत्र


फतेहाबाद,13 सितम्बर (मुकेश खुराना): पूर्व विधायक श्रीमति स्वतंत्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश के हर वर्ग को कांग्रेस सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण अपना दुश्मन बना बैठी है, जिसका खामियाजा उसे आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। वे आगामी ख्भ् सितंबर को भिवानी में ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस अवसर पर आयोजित होने वाले सद्भावना दिवस समारोह की तैयारियों के तहत जारी जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता भलेराम के फार्म हाऊस पर आयोजित जलपान समारोह में ग्रामिणों को संबोधित कर रही थी।
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकत्ताआेंं से सद्भावना दिवस समारोह की तैयारियों के तहत 17 सितंबर को बत्तरा धर्मशाला में सुबह 9 बजे कार्यकर्त्ताओं की बैठक में पहुंचने का न्यौता भी दिया, जिसमें खेल रत्न एवं भारतीय बॉक्सिंग फैडरेशन के अध्यक्ष भाई अभय चौटाला पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं को समारोह की तैयारियों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।अपने जनसंपर्क अभियान के तहत श्रीमति स्वतंत्र चौधरी की टीम ने आज फतेहाबाद व भूना ब्लाक के गांव बैजलपुर, दहमान, गौरखपुर, मोची चौबारा, धौलू, घोटडू, जांडलीकलां व खुर्द, चंद्रावल, नाढौड़ी, लहरियां,रहनखेड़ी, बुआन इत्यादि दो दर्जन गांवों का दौरा करके लोगों को 25 सितंबर को भिवानी के सद्भावना दिवस समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रभारी रामराज मेहता, चौ.कुलजीत कुलड़िया, श्रीमति कृष्णा पूनिया,राजेन्द्र सूरा ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान नरेन्द्र चौधरी, विद्या रत्ति, सुमनलता सिवाच,नंदलाल कंबोज, बलविन्द्र कैरों,सीताराम गोयल, शेर सिंह, महेन्द्र बैजलपुर,प्रभातीराम,डॉ. हरि किशन गांधी,भलेराम इत्यादि कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टोहाना, 13 सितम्बर (अशि् वनी शर्मा): इनेलो जिलाध्यक्ष स. निशान सिंह ने बताया कि 25 सितम्बर को भिवानी में होने वाली ताऊ देवीलाल जयतिं पर सम्मान दिवस रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है व व्यक्तिगत जनसम्पर्क अभियान शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस रैली में प्रदेशभर से भारी जनसैलाब उमड़ेगा जोकि इस बात को प्रमाणित कर देगा कि प्रदेश में केवल इनेलो ही ऐसी पार्टी है जिसका व्यापक जनाधार है व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ही ऐसे नेता है जो धरती से जुड़े हैं व आम जन के दुख-सुख के साथी है क्योकिं उन्होंने वातानुकुलित कक्षों में बैठकर राजनीति नही की अपितु उनके राजनैतिक जीवन के साथ संघर्षमय इतिहास जुड़ा है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए निशान सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता दिन प्रतिदिन लगने वाले कटों, बीपीएल के गलत काटे गए नामों, सही पात्रों को बुढापा पैंशन न मिलने, धान का सही मुल्य न मिलने, व्याप्त भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी के कारण दुखी है। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो ब्लाक अध्यक्ष हरिसिंह डांगरा, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष राजेंद्र बिल्ला, पूर्व पालिका प्रधान शमशेर सिह, डा. केआर जोशी, सतपाल नन्हेड़ी, अजय गोयल, सुबेसिंह समैन, रमेश चिनिया, सुभाष, महेश धवन, प्रताप सिंह, बलदेव सिंह नांगला व बेअंंत सिंह ढेर उपस्थित थे।
भट्टूकलां,(सुरेश सोलंकी): स्थानीय आदमपुर रोड़ स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर चोर टेलीफोन के सैट चुराकर ले गए। मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक सुशील को दी शिकायत में बताया कि वह प्रतिदिन की भातिं अपनी दुकान बजरंग जनरल स्टोर को ताला लगाकर गया था। रात्रि के समय चोरों ने ताला तोड़कर तीन टेलीफोन सैट व अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परीक्षा केंद्र से उतरपुस्तिका लेकर फरार

फतेहाबाद,(मुकेश खुराना): रतिया में परीक्षा केंद्र से दसवीं कक्षा का परीक्षार्थी अग्रेंजी के पेपर में उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गया। फरार हुए परीक्षार्थी का रोल नम्बर 08119715308 बताया गया है। रतिया पुलिस ने राजकीय मिडल स्कूल ब्राहमणवाला के संस्कृत अध्यापक श्याम सुंदर की शिकायत पर अज्ञात परिक्षार्थी के खिलाफ भादस. की धारा 420,406 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

परीक्षा केंद्र से उतरपुस्तिका लेकर फरार

फतेहाबाद,(मुकेश खुराना): रतिया में परीक्षा केंद्र से दसवीं कक्षा का परीक्षार्थी अग्रेंजी के पेपर में उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गया। फरार हुए परीक्षार्थी का रोल नम्बर 08119715308 बताया गया है। रतिया पुलिस ने राजकीय मिडल स्कूल ब्राहमणवाला के संस्कृत अध्यापक श्याम सुंदर की शिकायत पर अज्ञात परिक्षार्थी के खिलाफ भादस. की धारा 420,406 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अलग अलग हादसों की तीन की मौत

फतेहाबाद, 13 सितम्बर (प्रदीप धानिया): रतिया के ढ़ाणी लाम्बा में आज सुबह एक रेता से भरे ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचल दिया जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्स्ााए ग्रामीणों ने ट्राला चालक टोहाना निवासी लीलूराम की धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने मृतक छात्र का सामान्य हस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमनदीप के पिता मिलखराज ने बताया कि उसका बेटा आज सुबह अपने दोस्त के साथ साईकल पर स्कूल जा रहा था तो अचानक साइकल गिर गई और उसी समय वहां से रेते से भरा ट्राला गुजर रहा था तो ट्राले का टायर अमनदीप के सिर के ऊपर से गुजर गया और अमनदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और अमनदीप के साथ साइकल चला रहे प्रगट सिंह को कुछ भी नहीं हुआ। मौके पर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्राला चालक को पकड़कर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरे मामले में बीती रात्रि भूना के उकलाना रोड़ पर स्थित एक सर्विस स्टेशन पर जनरेटर चलाते समय करंट लगने से एक 28 वर्षीय युवक बबलू पुत्र रामचंद्र की मौत होने का सामाचार है। मिली जानकारी के अनुसार बबलु सर्विस स्टेशन पर काम करता था। रात्रि के समय वह जरनेटर चला रहा था कि जनरेटर चलाने के बाद तारों में उलछ गया था जिससे उसे करंट लग गया। एक अन्य घटना में भूना के पास कल शाम आदमपुर के गांव लाडवी के 35 वर्षीय युवक रामेश्वर पुत्र जीवन की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने आज सामान्य हस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर अपनी बहन के पास भूना गया हुआ था जहां पर उसकी मौत हो गई जिसका कारण परिजन हार्टअटैक बता रहे थे। वहीं उसकी पत्नी ने हत्या की शंका जाहिर की है। वहीं मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।