Thursday, August 27, 2009

कांग्रेस टिकट पर फतेहाबाद से चुनाव लडूंगाः संपत्त सिंह

फतेहाबाद: पूर्व वित्तमंत्री सपा सिंह ने गांव बड़ोपल में पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह बिश्नोई के निवास पर आयोजित पत्रकार समेलन में कहा कि फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पत्रकार समेलन में जुगलाल टूटेजा, गौरव सपा सिंह, पटेल सिंह ढिंगसरा, रायसिंह खिचड़, श्योकरण जांगू, रामकुमार मांजू, कृष्ण मांजू खजूरी, मखनलाल कड़वासरा, जोगेंद्र सरपंच गोरखपुर, जीरासिंह मोहमदपुर रोही, रामकुमार धांगड़, पृथ्वी सिंह के पुत्र सुभाष् बिश्नोई, राजेंद्र बिश्नोई सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।
संपत्त सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें जहां से भी चुनाव लड़ने के लिए कहेगी वे लड़ने के लिए तैयार हैं। पार्टी ने चुनाव नही लड़ाया तो वे कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे । इनेलो भाजपा गठबंधन टूटने पर संपत्त सिंह ने कहा कि यह दिलों से किया गया गठबंधन नही था। चुनावी अवसरवादिता का गठबंधन था इसलिए टूट गया। उन्होंने कहा कि जहां हठधर्म होगा वहां गठबंधन नही चल सकता। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के उचाना से चुनाव लड़ने की बात पर संपत्त सिंह ने कहा कि वे उचाना हल्के में कांग्रेस प्रत्याशी वित्त मंत्री वीरेंदर सिंह के लिए चुनाव प्रचार करव्ंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हुड्‌डा हरियाणा के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिनके विरुद्ध साढे चार साल के शासन के बाद भी कोई विरोधी टिप्पणी नही कर रहा है। यह मुख्यमंत्री की शानदार कार्यप्रणाली का प्रमाण है। इनेलो पर बरसते हुए संपत्त सिंह ने कहा कि लोकदल अब इनेलो हो गया है, पार्टी आम आदमी की न होकर खास आदमी की होगी है। ताऊ की पार्टी कहलाने वाला दल अब चौटाला दल हो गया है इसलिए प्रदेश की जनता ने इसे नकार दिया है। फतेहाबाद हल्के में जारी जनसपर्क अभियान पर सपा सिंह ने कहा कि वे अपने पुराने राजनैतिक साथियों को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश में जुटे हैं और इस काम में उन्हें लगभग सारी सफलता मिल चुकी है।

कांग्रेस को हरियाणा से चलता करने का समयः अजय चौटाला

फतेहाबाद: गत सांय गांव गौरखपुर में इनैलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अजय चौटाला के समान में एक जनसभा का आयोजन किया गया। हालांकि राज्यसभा सांसद अजय चौटाला जनसभा में पहुंचने के निश्चित समय से काफी देरी से सभा स्थल पर पहुंचे, बावजूद इसके जनसभा में पहुंची सैंकड़ों ग्रामीण महिलाएं व पुरुष् राज्यसभा सांसद को सुनने के लिए डटे रहे। गांव गौरखपुर पहुंचने पर इनैलो राष्ट्रीय महासचिव का गाजेबाजे के साथ संकड़ों समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि जिले के सबसे बड़े गांव गौरखपुर में उमड़ी भीड़ का यह जौश दर्शाता है कि जनविरोधी कांग्रेस सरकार का हरियाणा से जाने का समय आ चुका है। उन्होंने दावा किया कि जनजन से प्रदेश भर में मिल रहा यही अपार समर्थन ही इस बार के विधानसभा चुनाव में इनैलो को रिकार्ड जीत दिला कर एक बार फिर साा में लाने का काम करव्गा। एक सफल जनसभा के आयोजन से गदगद नजर आए चौ. अजय चौटाला ने जनसभा के मुチय आयोजक सतपाल पालू के अलावा जिलाध्यक्ष स. निशान सिंह, पूर्व विधायक स्वतंत्र चौधरी, महिला विंग प्रधान कृष्णा पूनिया, युवा जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बिल्ला, विना राि, इनसो प्रधान जसपाल संधु, सुमनलता सिवाच, राजेन्द्र सूरा व सुरव्न्द्र लेगा की मुチय रूप से सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने गांव की गौशाला को सवा ख् लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोष्णा भी की।

दिन दहाड़े 67 हजार रुपए की नगदी ले उड़े लुटेरे

फतेहाबाद: फतेहाबाद भूना मार्ग पर स्थित गांव जांडलीखुर्द में बुधवार को दोपहर बाद दो बजे के लगभग एक मोटरसाईकिल पर तीन युवक गांव के एक कमरव् में बिजलों की राशि जमा करवा रहे पूर्व फौजियों प्रेम सिंह व निहाल सिंह से लगभग 67 हजार रुपए की नगदी छीनकर भाग निकले। लुटेरे युवक जांडलीखुर्द से गांव गोरखपुर की ओर भाग निकले। मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए थे। एक युवक मोटरसाईकिल पर बैठा रहा जबकि दो युवक उतरकर कमरव् के अंदर गए व बिल इक्कठे कर रहे प्रेम सिंह व निहाल सिंह के पास पड़े बैग को उठाकर भाग निकले व मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

प्रेम प्रसंग के चलते छात्र की पीट पीटकर हत्या

फतेहाबादः टोहाना के गांव कन्हड़ी में बीती रात्रि दसवीं कक्षा के छात्र दीपक (17) की रहस्यमई परिस्थितियों में हत्या करने का समाचार है। पुलिस ने मृतक के पिता पन्नालाल उर्फ बाबूलाल पुत्र रामधारी की शिकायत पर गांव के माना पुत्र शंकर के मकान के एक कमरव् से दीपक का शव बरामद कर माना व उसके दो लड़कों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है। छात्र की मौत के कारणों की जांच के लिए शव को रोहतक पोस्टमार्टम के लिए ोजा है। मृतक के पिता पनालाल के मुताबिक उसका बेटा दीपक रात्रि नौ बजे यह कहकर घर से गया था कि वह पड़ोस में दोस्त के घर टेलीविजन देखने जा रहा है। रातभर नही लौटने पर जब सुबह तलाश शुरु की तो सरपंच ने बताया कि माना के घर के बाहर भीड़ लगी हुई है। जब वहां जाकर देखा तो मकान के एक कमरव् में दीपक का शव पड़ा था। पुलिस को सूचना देने पर थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों सहित घटनास्थल पर पंहुचे व शव को सामान्य अस्पताल टोहाना पंहुचाया। पुलिस मुताबिक हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का है। मृतक दीपक प्रेम सबंधों के चलते माना के घर गया तो परिजनों ने उसे पकड़ लिया व पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।