Friday, July 31, 2009

दुष्कर्म पीड़ितों को मिलेगी सहायता

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने दुष्कर्म पीड़ितों को 20 व अपराध पीड़ित बालकों को 10 हजार रुपए आर्थिक सहयोग देने का फैसला किया है। इस संबंध में हरियाणा सरकार के गृह विभाग के अवर सचिव ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिला किया है। हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया कि डीजीपी ने ड्राफ्ट विक्टिम कंपनसेशन पॉलिसी तैयार की है जिस पर विचार किया जा रहा है।
जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व दया चौधरी की खंडपीठ ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिसमें इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया जाए। ऐसे में राज्य सरकार मामले पर दोबारा विचार कर ले। खंडपीठ ने कहा कि प्रस्ताव की प्रति पंजाब, चंडीगढ़ व केंद्र सरकार के वकील को भी दे दी जाए जिससे वे भी इस संदर्भ में विचार कर सकें।
हाईकोर्ट ने उन मामलों पर विचार करने की जरूरत बताई थी जिनमें आरोपी दोषमुक्त हो जाते है। इन मामलों में पीड़ित परिवार के लिए न्यायिक व समाजिक स्तर पर उपजे निराशा भाव को समाप्त करने के लिए अदालत ने इस दिशा में जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए थे।

धोनी के घर के पास से तीन संदिग्ध हिरासत में

रांची: टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के घर के पास से रांची की पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक शराब के नशे में थे और इन लोगों ने धोनी के घर पर लगे सुरक्षागार्डों से उनकी राइफल भी छीन ली थी।जिस वक्त यह प्रकरण सामने आया उस वक्त घर पर महेन्द्र सिंह धोनी, उनके माता पिता और परिवार के कुछ और सदस्य मौजूद थे। पकड़े गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही और शुरुआती जानकारी के अनुसार इन युवकों का कहना है कि वे टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से मिलने से मिलना चाहते थे।

संपत सिंह पर खुलकर बरसे अजय चौटाला

फतेहाबाद: इनेलो के राष्टीय महासचिव एवं राज्यसभा सासद अजय चौटाला ने कहा है कि संपत सिंह ने चौ. देवीलाल के उन हजारों लाखों अनुयायिओं की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया है, जो इनेलो की नीतियों का अनुसरण करते हुए कांग्रेस से सदैव दूर रहे थे। उन्होंने कहा कि संपत के खिलाफ आज चौ. देवीलाल के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। वे आगामी चुनावों में संपत सिंह के खिलाफ वोट डाल कर बदला लेंगे। वे आज भट्टू हलके के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन गाव मेहूंवाला में पंच सुरजीत सिंह के निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ जिला इनेलो अध्यक्ष स. निशान सिंह, विधायक ज्ञान चंद ओड़, पूर्व विधायक स्वतंत्रबाला चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहा ग्रामीणों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। अजय चौटाला ने कहा कि संपत सिंह के पार्टी में रहने के दौरान कार्यकर्ता गुलामी की जिंदगी जी रहे थे, जो आज उनके काग्रेस में जाने के बाद आजादी महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज भट्टू हलके का कार्यकर्ता स्वयं को इस हलके का प्रत्याशी मानने लगा है, जबकि पहले वह अपनी मेहनत का फल तक नहीं पा सकता था। उन्होंने कहा कि आज हर कार्यकर्ता में उत्साह है। अजय चौटाला ने बाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन नायक चौ. देवीलाल ने भट्टू हलका को अपना गृह क्षेत्र माना था और संपत सिंह को इस हलके की सेवा करने के लिए आदेश दिए थे, जिसे संपत सिंह ने नहीं माना। उन्होंने कहा कि आज हर कार्यकर्ता इस हलके को अपना हलका मान कर चलें। चौटाला ने कहा कि काग्रेस ने राज्यसभा सीट पर बतरा को उम्मीदवार बनाकर संपत की आशाओं पर पानी फेर दिया और इसी तरह फतेहाबाद की टिकट भी किसी और को देकर संपत को खुडे लाईन लगा दिया जाएगा। राज्य सभा सासद ने कहा कि इनेलो छोड़कर काग्रेस में जाने वाले किसी भी नेता का परिणाम अच्छा नहीं रहा चाहे स्वयं देवी लाल के पारिवारिक सदस्य ही क्यों न हों। अजय चौटाला ने कहा कि काग्रेस की बदौलत आज महगाई इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। उन्हे दाल-रोटी तक भी नसीब नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि आज दाल 90 रुपए किलो, चीनी तीस रुपए किलो तक बिक रही है। इसके बदले में आम आदमी की आमदनी इतनी नहीं है कि वह अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दे सके। उन्होंने आरोप लगाया कि आज काग्रेस राज में भाई भतीजा-वाद व भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। सरकारी नौकरियों में केवल उन्हीं लोगों को नियुक्त किया जा रहा है जो किसी न किसी मंत्री अथवा काग्रेस राजनेताओं का रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनावों में आम आदमी इस बात का बदला काग्रेस के खिलाफ मतदान करके लेगा। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में काग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा और राजग गठबंधन ही प्रदेश में सत्तासीन होगा।

Thursday, July 30, 2009

पत्नियों की तरह धर्म बदल रहे हैं चांद - फिजा

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन उर्फ चांद के इस्लाम छोड़कर फिर हिंदू धर्म में वापसी करने पर फिजा ने कहा है कि चांद का दिमाग खराब हो गया है। मलेशिया में एक रियलिटी शो की शूटिंग से लौटी फिजा ने कहा है, ‘चांद का दिमाग खराब हो गया है। वे मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। अपना धर्म भी वे ऐसे बदल रहे हैं जैसे पत्नियां बदलते रहे हैं।’ मंगलवार को हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद ने अपने विश्नोई समाज से माफी मांग कर हिंदू धर्म में वापसी कर ली है। मजबूर किया चांद कोहरियाणा की पूर्व महाधिवक्ता फिजा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि चांद को हिंदू धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया है। उन्हें पीटा गया जिससे उनके कूल्हे की हड्डी भी टूट गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिजा ने कहा कि अब वे इस पूरे परिवार से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा, ‘इन सबके मानसिक इलाज की जरूरत है जिससे वे दूसरी औरतों के जीवन से खिलवाड़ न कर सकें।’फिजा के मलेशिया रवाना होने से एक दिन पहले ही चांद ने उनके घर पहुंच कर कहा था कि उन्होंने तलाक नहीं दिया है और वे उनके साथ दांपत्य जीवन फिर शुरू करना चाहते हैं।

कुणाल भादू ने बांटे दस हजार पौधे

फतेहाबाद : नवयुग निर्माण संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के दामाद कुनाल भादू ने दो दिन में लगभग दस हजार पौधे वितरित कर पौधारोपण अभियान चलाया है। उन्होंने आज गाव भट्टू कला, सुलीखेड़ा, खाबड़ा, गदली, रामसरा व ढाबी कला में पर्यावरण व कन्या भू्रण हत्या पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर जल का दोहन होता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब हमें एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा। आज पर्यावरण की समस्या अंतरराष्ट्रीय समस्या बन गई है इसलिए हाल ही में हुए गुटनिरपेक्ष देशों के सम्मेलन में बिगड़ते पर्यावरण पर गंभीरता से मंथन किया गया है। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वे पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं, ताकि जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने समाज में फैल रही कन्या भू्रण हत्या पर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर बेटी को कोख में ही मार दिया जाएगा तो समाज में असंतुलन पैदा हो जाएगा। बेटी अभिशाप न होकर एक वरदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी लड़कियों की शिक्षा व उनके उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ काग्रेस चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. विरेंद्र सिवाच, रामनिवास काजलहेड़ी, दलीप सिंह बीघड़ सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Wednesday, July 29, 2009

फिजा का चांद हुआ अस्त, चांद बने चंद्रमोहन

हिसार: इस्लाम अपना कर चांद मोहम्मद बने हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन मंगलवार को फिर हिंदू बन गए। उन्हें बिश्नोई समाज ने अपना लिया है। हिसार के बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई समाज के प्रमुख धाम मुकाम के पीठाधीश आचार्य रामानंद ने पाहल की प्रक्रिया पूरी कराई। चंद्रमोहन को चेतावनी दी गई कि दोबारा धर्म छोड़ा तो वापस नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही उन पर मुकाम जाकर पक्षियों के लिए 100 क्विंटल दाना डालने का दंड भी लगाया गया। मंगलवार सुबह चंद्रमोहन अपनी मां जसमां देवी के साथ एंबुलेंस में सपरा अस्पताल से बिश्नोई मंदिर पहुंचे। बिश्नोई समाज के बहुत से गणमान्य लोग बतौर पंच वहां पहले से ही मौजूद थे। चंद्रमोहन ने बिश्नोई समाज को अपनी अर्जी दी। अर्जी में उन्होंने कहा कि वह पथभ्रष्ट हो गए थे और अब उन्हें गलती का पछतावा है। पंचायत ने चंद्रमोहन को बिश्नोई समाज में वापस लौटने के लिए सभी रीति-रिवाजों को पूरा करने को कहा। चंद्रमोहन की सहमति के बाद यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान चंद्रमोहन चोट के कारण एंबुलेंस में ही बैठे रहे। बाद में जब पाहल का वक्त आया तो पीठाधीश आचार्य रामानंद के बुलावे पर चंद्रमोहन को चारपाई पर मंदिर के अंदर ले जाया गया। समाज के नियमों के अनुसार पीठाधीश ने उन्हें तीन बार पाहल दिया। पाहल की प्रक्रिया के बाद आचार्य रामानंद ने चंद्रमोहन से पूछा कि क्या वह बिश्नोई समाज के सिद्धांतों को अपनाने को तैयार हैं? चंद्रमोहन के कबूल करने के बाद उन्हें दोबारा बिश्नोई समाज में दाखिल कर लिया गया। इसके बाद पंचायत की तरफ से चंद्रमोहन को 100 क्विंटल दाना गुरु जंभेश्वर महाराज के मुक्तिस्थल धाम मुकाम में जाकर पक्षियों को देने का दंड लगाया गया। साथ ही गौशाला में इच्छानुसार गायों की सेवा करने को भी कहा गया।

संपत्त सिंह व अजय चौटाला 30 को होंगे आमने-सामने!

फतेहाबाद: जिले में एक बार फिर राजनीतिक पारा चरम पर आ गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए कमर कस ली है और आने वाले एक सप्ताह के दौरान राजनीतिक हलचल काफी तेज होने जा रही है।
जिले में पहली बार इनेलो को अलविदा कह कर कांग्रेस का दामन थाम चुके पूर्व वित्तमंत्री प्रोफेसर संपत्त सिंह व इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव 30 जुलाई को एक दूसरे के खिलाफ पहली बार प्रचार करने जा रहे है। इसके अलावा इसके तीन दिन बाद ही कांग्रेस सांसद अशोक तंवर भी स्थानीय अनाजमंडी में धन्यवादी रैली आयोजित करेगे।
वर्तमान राजनीतिक हालात में इनेलो व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं की सक्रियता देखने को मिलेगी। राज्य सभा सांसद अजय सिंह चौटाला प्रोफेसर संपत्त सिंह के गृह क्षेत्र भट्टूं में 30 जुलाई को दौरा कर रहे है, वहीं प्रोफेसर संपत्त सिंह ने इसी दिन फतेहाबाद में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की हुई है। इनेलो से नाराजगी के दौरान अजय सिंह चौटाला के मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा का विरोध कर चुके प्रोफेसर संपत्त सिंह कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार नई पार्टी के लिए प्रचार करेगे और स्थानीय जवाहर चौक में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे है। राजनीतिक हालात में ट्विस्ट इसलिए ज्यादा आ गया है, क्योंकि सांसद अजय सिंह चौटाला ने भी इसी दिन भट्टूं में इनेलो को मजबूत करने के लिए दौरे निर्धारित किए हुए है। कभी एक साथ नजर आने वाले दोनों नेता इस दिन एक दूसरे की पार्टी के खिलाफ खुलकर बोलेंगे, इस बात की पूरी संभावना है। उधर सांसद अशोक तंवर ने भी फतेहाबाद में 2 अगस्त को धन्यवादी रैली आयोजित करने की घोषणा कर दी है। इस रैली में मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि होंगे। जिला प्रशासन ने इस रैली की तैयारियों के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया है। उम्मीद है कि यह रैली स्थानीय अनाजमंडी के मैदान में आयोजित होगी। गौरतलब है कि 27 जुलाई को कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने अपने गांव में हर्बल पार्क के लोकार्पण अवसर पर रैली आयोजित कर राजनीतिक गर्माहट की शुरूआत कर दी थी। आज मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के दामाद कुणाल भादू ने भी विभिन्न गांवों का दौरा कर विधानसभा चुनावों की आहट लोगों तक पहुंचा दी है।

फतेहाबाद जिला आमदनी के लिहाज से श्रेष्ठ है, लेकिन शिक्षण संस्थाओं का अभाव:कुनाल

फतेहाबाद: मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। मतदाता अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि से उनके भावी योजनाओं के बारे में सवाल जरूर करे, ताकि प्रतिनिधि की जवाबदेही तय हो। इसके साथ ही प्रतिनिधियों को भी गांव व वार्ड स्तर पर अपनी योजनाओं से संबंधित घोषणा पत्र चुनाव के समय जारी करना चाहिए।
यह बात नवयुग निर्माण संस्था के अध्यक्ष कुनाल भादू ने आज गाव काजलहेड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में पिछड़े फतेहाबाद में केन्द्रीय समपोषित संस्थान लगाया जाना चाहिए, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला आमदनी के लिहाज से श्रेष्ठ है, लेकिन शिक्षण संस्थाओं का अभाव है। इसके लिए सरकारी संस्थान स्थापित किए जाए। एक सवाल के जवाब में श्री भादू ने कहा कि अब प्रदेश का मतदाता जागरूक हो गया है। वह अपने भले-बुरे को पहचानने लगा है। इसलिए लोकसभा चुनावों में प्रदेश के मतदाताओं ने पहली बार विकास के मुद्दे पर काग्रेस का समर्थन किया और 9 सीटों पर जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े-लिखे व सूझबूझ वाले लोगों की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ ग्राम स्तर पर घोषणा पत्र बनाए जाए तथा उसी के अनुसार कार्य करवाएं जाए। विपक्ष के लोगों द्वारा काग्रेस में शामिल होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब विपक्ष बिल्कुल कमजोर हो चुका है। लोगों ने उन दलों की राजनीति व कार्य प्रणाली को देखा है। वर्तमान सरकार की कार्य प्रणाली जनता को प्रभावित कर रही है इसलिए प्रदेश के मुख्यमन्त्री का व्यक्तित्व लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता दोबारा से काग्रेस को भारी बहुमत देगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फतेहाबाद क्षेत्र में कुम्हारिया में उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी चल रही है। यह प्रोजेक्ट लगने के बाद इस क्षेत्र का नक्शा ही बदल जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका फतेहाबाद से चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। इस अवसर पर डा. वीरेन्द्र सिवाच, जगजीत हुड्डा, रामनिवास काजलहेड़ी,रामअवतार नलवा, मोनू बिश्रनेई, दलीप बीघड़, महेन्द्र दलाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Monday, July 27, 2009

नोएडा: सड़क किनारे लटकी मिलीं पति-पत्नी की लाश

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 15ए में सोमवार की सुबह एक युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश खंभे से तो युवती की पेड़ से लटकी थी। तफ्तीश में इतना ही पता चल सका है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं लेकिन इनकी मौत कैसे हुई, ये हत्या है या आत्महत्या इस पर अभी भी सवालिया निशान लगा है।
सुबह पौने सात बजे यहां से गुजरते हुए एक राहगीर ने अपने सामने लटक रही दो लाशें देखीं। ये मंजर देखकर वो शख्स भागता हुआ पुलिस के पास पहुंचा। जमीन से काफी ऊंची लटकी लाशों को उतारने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लड़के की पहचान पीलीभीत के पप्पू के तौर पर हुई। उसके साथ लटकी महिला उसकी पत्नी थी।
पप्पू नोएडा के इंडियन ऑयल ऑफिस में ड्राइवर था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों की मौत लटकने से ही हुई है लेकिन इतनी ऊंचाई पर बिना सीढ़ी के पहुंचकर कोई खुदकुशी कर ले वो भी व्यस्त सड़क के किनारे ये बात किसी को हजम नहीं हो रही। पुलिस कह रही है कि जांच के बाद ही साफ किया जा सकता है कि लाशों के लटके होने के पीछे की सच्चाई क्या है।

गांव काजलहेड़ी में पौधारोपण कल कुणाल भादू करेगे

फतेहाबाद : गांव काजलहेड़ी, खाराखेड़ी, भोडाहोशनाक, चिंदड़, धांगड़ में 28 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह गांव काजलहेड़ी के प्राइमरी स्कूल में गुरु जम्भेश्वर शब्दवाणी एवं हवन यज्ञ द्वारा शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय हरिकथा मंच के मुख्य कथावाचक आचार्य गोव‌र्द्धन दास व नवयुग निर्माण संस्था के अध्यक्ष कुणाल भादू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर करेगे। इस अवसर पर जंभेश्वर महाराज द्वारा बताए गए पर्यावरण व पौधारोपण के महत्व विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गुरु जम्भेश्वर मंदिर, स्कूल व सार्वजनिक जगहों पर पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों तथा गुरु जम्भेश्वर महाराज के नियमों का अनुसरण करने वालों को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी रामनिवास काजलहेड़ी ने दी।

दंपति ने जहर खाकर जान दी

फतेहाबाद: बीती रात भट्टूं कलां थाना क्षेत्र के गांव जाण्डावाला बागड़ में एक युवा दंपति ने अज्ञात परिस्थितियों के चलते जहर गटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलने पर भट्टूं पुलिस ने रविवार को शवों का स्थानीय सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
गांव जाण्डावाला बागड़ निवासी युवा रवींद्र (24) ने बीती रात अपनी पत्‍‌नी अंजू (22) के साथ अपने घर में रात करीब 11 बजे कीटनाशक खा लिया। मामले की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा दोनों को उपचार के लिए भट्टूं के निजी अस्पताल में ले जाते समय एक ने रास्त में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर भट्टूं थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में स्थानीय सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मृतक व उसके बड़े भाई की शादी करीब चार वर्ष पूर्व सिरसा जिले के गांव अरणिया में की गई थी। परिजनों ने घर में किसी भी प्रकार के विवाद से स्पष्ट इंकार किया।

Saturday, July 25, 2009

जवानों के हाथों पर सजेंगीं फतेहाबाद की राखियां

फतेहाबाद: स्थानीय भोड़िया खेड़ा कालेज की छात्राओं ने इस बार रक्षा बंधन पर अपने भाईयों के साथ-साथ देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों की कलाईयों पर भी राखी बांधने का निर्णय लिया है। कालेज के प्राचार्य सीएलजुस्सु ने छात्राओं को इसके लिए प्रेरित किया। उनके प्रयासों के चलते ही कालेज में अब तक सैनिकों के लिए सैकड़ों की संख्या में राखियां जमा की जा चुकी हैं। छात्राओं में देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों के प्रति स्नेह की भावना देखने को बन रही है। इसी के चलते छात्राओं ने रक्षा बंधन पर अपने भाईयों की कलाई पर राखियां बांधने के साथ-साथ सैनिकों को भी राखियां भेजने की ठानी। कालेज में राखियां जमा करने का यह अभियान राखि के त्यौहार तक जारी रहेगा। कालेज प्राचार्य सीएल जस्सु ने कहा, कि छात्राओं व स्टाफ की भावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कालेज की छात्राओं द्वारा इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेना उनमें देशभक्ति की भावना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक सैनिक परिवार से संबंध रखते है तथा छात्राओं के मन में सैनिकों के प्रति लगाव देखकर उन्हें खुशी हुई है। कालेज प्रशासन छात्राओं की भावना को ध्यान में रखते हुए सभी राखियां सेना प्रमुख को भेज देगा।

'आया री सासड़ सामण मास'

फतेहाबाद: किसी जमाने में 'आया री सासड़ सामण मास, सीढ़ी घड़ा दे चंदन रूख की, आया तै री बहुअड़ आवण दे, चिरी चिराई म्हारे घर धरी','संग की सुहेली सारी झूलरी री, री सासड़ बाग झूलण का, चाव बाग झूलण हेरी जाण दे, लाल गए परदेश में, हे बहू लोग करेगे तकरार' व 'पींग बंटवा तेरी रेसमी ए, घलवा दूं महल कै बीच बाग झूलण की तै टाल सै' जैसे तीजों के गीत अब कम ही सुनाई देते है। पेड़ों के चारों और सभी टहनियां झूलों से लबालब है और युवतियां झूला झूल रही है। गांव के युवक युवतियों को झूला रहे है और पास खड़ी भीड़ इस तीज के पर्व का आनंद ले रही है। ये दृश्य आधुनिकता की मार में गायब हो गए है और उन्होंने क्लब कल्चर में इस संस्कृति को ढालना शुरू कर दिया है।
लगभग दो दशक पूर्व गांव में चौपालों पर नजर आने वाली चहल पहल अब गायब हो चुकी है। शहरों में यह पर्व मनाया तो जाता है, लेकिन इसका स्वरूप बदल गया है। कुछ क्लब या सामाजिक संगठन तीजोत्सव मनाने के लिए एकत्रित होते है, जो इस पर्व को जिंदा तो रख रहे है पर इसकी मूल भावना से दूर होते जा रहे है। क्लब कल्चर के अलावा घरों व सार्वजनिक स्थानों पर डाले जाने वाले झूले लगभग गायब हो चुके है। कुछ वर्ष पूर्व सावन मास में मनाया जाने वाले इस पर्व के अवसर पर पूरे माह झूले झूलने का सिलसिला चलता था। उस समय टहनी रोकने की परंपरा भी थी। क्योंकि तीज के कुछ दिन पूर्व ही पेड़ों के टहने रोक दिए जाते थे। इसके लिए टहने पर एक कपड़ा बांध दिया जाता था, ताकि उसकी पहचान की जा सके। इस बात का ध्यान रखा जाता था कि टहना मजबूत, ऊंचा और लंबा होना चाहिए, ताकि उस पर लंबे झूले आ सकें। महिलाएं घरों, गली, मोहल्लों में एकत्रित होकर समूहगान गाया करती थी। लेकिन आज के युग में अधिकांश महिलाएं तीज के गीतों को ही भुला चुकी है। सामान्यतया लड़कियां विवाह के बाद अपनी पहली तीज पीहर में मनाती है। बड़ी लड़कियां भी पीहर आने तो तरसती है, ताकि वे अपनी बचपन की सहेलियों से मिल सकें। तीज गांव की लड़कियों का अपने पीहर में मिलन का एक सामूहिक त्यौहार भी है। लेकिन अब ये सब केवल किताबी होते नजर आ रहे है।

कपड़े पर गंदगी लगा 27 हजार उड़ाए

भट्टूकला : हिसार रोड पर दिन दहाड़े एक पूर्व सैनिक से 27 हजार रुपये से भरा बेग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उड़ा लेने का समाचार है। मिली जानकारी के अनुसार रामसरा निवासी पूर्व सैनिक मनफूलसिंह स्थानीय स्टेट बैंक से 27 हजार रुपये निकलवा कर लाया था कि उसके पीछे लगे अज्ञात लोगों ने हिसार रोड पर अचानक उसके पीठ पर गन्दगी लगा दी। इसके बाद उसने आवाज दी कि ताऊ आपके गन्दगी लगी है। जैसे ही मनफूल ने अपने कमीज पर लगी गन्दगी को साफ करना चाहा तो उक्त लोग उसके रुपयों से भरा बेग लेकर चपत हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शहर के चारों ओर नाका बन्दी कर पैसे उड़ाने वालों की छानबीन शुरू कर दी। मनफूल ने बताया कि उसके बेग में उसकी बैंक की दो पास बुक , बच्चों के कपडे़ व 27 हजार रुपये थे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बेग उठाने वालों की तलाश में जुटी थी।

Thursday, July 23, 2009

गोत्र विवाद में HC सख्त, डीजीपी व आईजी को नोटिस

चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने झज्जर गोत्र विवाद मामले में पंचायत के खिलाफ कार्रवाई करने का हुक्म दिया है। ये हुक्म जिला प्रशासन को दिया गया है।
पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने झज्जर मामले में डीजीपी हरियाणा, आईजी रोहतक, मुख्य सचिव, एसपी झझर और एसएचओ बेरी को नोटिस जारी किया है। उन्हें कहा गया है कि रवीन्द्र और शिल्पी दोनों के परिवार सहित सुरक्षा दी जाए। साथ ही पूछा है कि जिन लोगों ने इन परिवारों के खिलाफ ज्यादती की है। उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने 12 अगस्त तक जवाब मांगा है।
गौरतलब है कि ये मामला पिछले दिनों का है। जिसमें गोत्र की वजह से पंचायत ने पति-पत्नी को भाई-बहन करार दिया और दोनों को शादी को तोड़ने का फरमान जारी कर दिया। लेकिन शादीशुदा जोड़े ने पंचायत का फरमान मानने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साई खाए पंचायत ने लड़के के घर वालों को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया। और पुलिस-प्रशासन मूक दर्शक बनी रही।
मालूम हो कि इस घटना के चार दिन पहले भी प्रेम विवाह करने वाले एक युगल को ऐसी ही एक पंचायत का कोपभाजन बनना पड़ा। हरियाणा के झज्जर का ढराना गांव में इस बार तालिबानी पंचायत का गुस्सा फूटा और हालत ये हुई कि पुलिस के होने के बावजूद लड़के के परिवार को गांव छोड़ना पड़ा था।

Wednesday, July 22, 2009

जींद: प्रेम विवाह करने पर युवक की हत्या

जींद। जींद के नरवाना के सिंहवाल गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। वह अपनी पत्नी को लेने गया था। वेदपाल नाम के लड़के ने प्रेम विवाह किया था।
लेकिन पंचायत ने दोनों को अलग-अलग रहने का फरमान जारी किया था। वेद पाल हाइकोर्ट के निर्देश के बाद अपनी पत्नी को लेने गया था।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद वेदपाल को हरियाणा पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन उसके बावजूद वेदपाल की गांववालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
गांव वालों ने रवींद्र के शव को बुधवार देर रात तक किसी को भी ले जाने नहीं दिया और उसे वहीं गांव के चौराहे पर रख दिया था।
रवींद्र ने इसी साल मार्च में सोनिया (18) से विवाह किया था। उनकी शादी का सोनिया के घर वालों और ग्रामीणों ने यह कहते हुए विरोध किया कि दोनों समान गोत्र के हैं और ऐसे वे भाई-बहन होंगे।
गौरतलब है कि हरियाणा में गोत्र और परिवार के कथित सम्मान के नाम पर इस तरह की हत्याएं पहली भी होती रही हैं।
मालूम हो कि प्रेम विवाह के खिलाफ हरियाणा में लोगों की जोर जबर्दस्ती का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में झज्जर के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े के शादी करने पर लड़के के परिवारों वालों को लोगों ने अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। पीड़ित परिवार ने न्याय पाने के लिए हाई कोर्ट की शरण ली है।
उधर इस मामले में झज्जर की पंचायत पीछे हटने को तैयार नहीं है। पंचायत शादी करने वाले लड़के के परिवार को गांव से निकालने के फैसले पर कायम है। वहीं राज्य सरकार पर ऐसे मामलों में चुप्पी साधकर तमाशा देखने के आरोप लग रहे हैं।

भोडि़या खेड़ा मर्डर : सुरेंद्र की मौत पर गहराया रहस्य

फतेहाबाद: स्थानीय सामान्य अस्पताल में उपाचाराधीन भोडि़या खेड़ा निवासी युवक सुरेन्द्र की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस के लिए मृतक के परिजन व ग्रामीणों की कार्यप्रणाली रोड़ा बनती जा रही है। रविवार रात को हमले में घायल सुरंद्र को उपचार के लिए स्थानीय सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रात को दो अज्ञात युवकों ने उसे वार्ड से बुलाकर सीढि़यों के पास गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच में जुटी शहर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात भोडि़या निवासी तीन युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी कड़ी में शहर पुलिस ने बुधवार की सुबह तीन अन्य और युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद बुधवार की दोपहर को मृतक के परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिला पुलिस कप्तान से मिलने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को निर्दाेष बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। इसके साथ ही ग्रामीणों व परिजनों ने जिला पुलिस कप्तान को बताया कि सुरेन्द्र ने स्वयं आत्महत्या की है न कि उसका मर्डर किया गया। उन्होनें जिला पुलिस कप्तान से मामले को बंद करने का अनुरोध किया है, जबकि चिकित्सकों द्वारा दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरेन्द्र की मौत गला दबाने से हुई है। हत्या की बात सामने आने के बाद, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी शहर थाना पुलिस के रास्ते में स्वयं मृतक के परिजन व ग्रामीण ही रोड़ा बनते जा रहे है। जिससे हत्या की यह गुत्थी और भी उलझती जा रही है।

प्रयासों का दौर शुरू: सुरेन्द्र की हत्या में जुटी पुलिस व रोड़ा बने परिजन तथा ग्रामिणों के रवैए से इस मामले में प्रयासों को दौर शुरू हो गया है। कुछ लोग हत्या के इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे है तो कुछ इसे गैंगवारी व फाईनैंस से जोड़ रहे है। वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीण करीब 72 घण्टे से अधिक का समय बीतने के बावजूद पूरी तरह से रहस्यमई चुप्पी साधे हुए है। इतना ही नहीं चिकित्सकों द्वारा हत्या की पुष्टि करने के बावजूद इसे आत्महत्या का रूप देने के प्रयास किए जा रहे है।
जांच अभी चल रही है: पुलिस उपाधीक्षक सिटी नृपजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। अभी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।

शहर में बनाया जा रहा है अम्बेडकर चौक .........


मेरे गुनाहों की सज़ा मौत है, तो फांसी दो: कसाब

मुंबई। मुबई हमले के मुख्य आरोपी अजमल कसाब का इकबालिया बयान बुधवार को भी स्पेशल कोर्ट में जारी रहा। उस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि मौत की सज़ा से बचने के लिए अदालत में अपना गुनाह कबूला है। कसाब ने कोर्ट से कहा, 'अगर मेरे गुनाहों की सज़ा मौत है, तो मुझे मौत की सजा ही दी जाए। मुझे खुदा से सज़ा नहीं चाहिए, मैं अपने किए की सज़ा यहीं चाहता हूं।' दूसरी तरफ, प्रॉसिक्यूशन ने कसाब के बयान को पूरी तरह से मानने से इनकार कर दिया है। प्रॉसिक्यूशन का तर्क है कि उसके बयान में कई खामियां है और वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को बचाने की कोशिश कर रहा है। 26/11 के हमले के आरोपियों में से एकमात्र जीवित आतंकी कसाब पर उंगली इसलिए भी उठ रही है क्योंकि उसने अपने बयान में ज्यादातर आरोप मारे जा चुके साथी नौ आतंकियों पर लगा दिए हैं। उसने अपने बयान में कहा कि कामा हॉस्पिटल के बाहर पुलिस अधिकारियों की गाड़ी पर उसके साथी अबू इस्माइल ने फायरिंग की थी और इसी फायरिंग उनकी मौत हो गई थी। उसने कहा कि हॉस्पिटल के बाहर हमने एक पुलिस जीप को अपनी ओर आते देखा। जीप से गोलियां चल रही थीं और इस्माइल ने भी गाड़ी पर गोलियां चलाईं। मुझे गोलियां लगीं और अपनी बंदूक के साथ मैं गिर पड़ा। कसाब ने बताया कि इस्माइल अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए गाड़ी की तरफ बढ़ा। कसाब ने कहा कि जब हम जीप के पास पहुंचे तो पुलिस अधिकारी मर चुके थे।

हरियाणा से चंडीगढ़ में रोमिंग चार्ज नहीं

चंडीगढ़. हरियाणा में बीएसएनएल के कस्टर्म्स को अब चंडीगढ़ व पंचकूला में रोमिंग चार्ज नहीं देना होगा। यह घोषणा सोमवार को बीएसएनएल के चेयरमैन कुलदीप गोयल ने ‘बीएसएनएल लाइव’ 3जी वैल्यू एडेड सर्विस लॉन्च के दौरान की। उन्होंने बताया कि इसी सोमवार से हरियाणा के 18 लाख बीएसएनएल कस्टमर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा। हालांकि बीएसएनएल के चंडीगढ़ के कस्टमर्स को हरियाणा में जाने पर रोमिंग चार्ज देना पड़ेगा।
अगस्त से गुड़गांव और फरीदाबाद में भी फ्री रोमिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। गोयल ने बताया कि चंडीगढ़ में 3जी सर्विस अगस्त में, जबकि जीरकपुर में 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी। गोयल ने बताया कि कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए बीएसएनएल का पुनर्गठन चल रहा है। इसके तहत बीएसएनएल बिक्री एवं सेवा विभाग को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर देगा। बीएसएनएल अपने इंफ्र ास्ट्रक्चर को नई टेलीकॉम कंपनियों को किराए पर देने की तैयारी कर रहा है।
पहली बार ऐसी लॉन्चिंग
होटल शिवालिक व्यू में वैल्यू एडेड सर्विसेज की लॉन्चिंग के दौरान फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, नील नितिन मुकेश और मुग्धा गोडसे मौजूद थीं। इस दौरान वैल्यू एडेड सर्विसेज के जरिये फिल्म ‘जेल’ का प्रीमियर दिखाया गया।
यह होगा 3जी में
बीएसएनएल लाइव वैप (वायरलेस एप्लीके शन प्रोटोकोल) पोर्टल में वीडियो ऑन डिमांड, मूवी क्लिप, फुल ट्रैक म्यूजिक डाउनलोड, मल्टी प्लेयर गेमिंग सर्विस आदि सुविधाएं होंगी। 2जी के मुकाबले 3जी की डायउनलोडिंग स्पीड काफी ज्यादा है। अगर मोबाइल में जीपीआरएस सर्विस एक्टीवेट है, तो 3जी का लुत्फ उठाया जा सकता है। वीडियो देखने के लिए 5 रुपए से 20 रुपए तक चुकाने होंगे, जबकि पूरी फिल्म 40 रुपए में डाउनलोड की जा सकती है। इसी तरह 15 रुपए में गाने डाउनलोड किए जा सकेंगे।

दिल्ली: मेट्रो साइट पर फिर हादसा,एक की मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के निर्माणाधीन साइट पर लोहे का एक गार्डर गिर जाने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई।
यह हादसा बुधवार सुबह छह बजे पंजाबी बाग इलाके के राम बाग में हुआ। गार्डर को उठा रही क्रेन की चेन फिसल गई जिससे यह गार्डर गिर गया।
दिल्ली मेट्रो रेल के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी विकी सिंह को महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
फिलहाल इलाके में सभी चीजें सामान्य हैं। हादसे की वजह से यातायात में कोई रुकावट नहीं आई।
इससे पहले 12 जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के जमरूदपुर में मेट्रो के एक निर्माणाधीन पुल के गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 15 जख्मी हो गए थे। ठीक एक दिन बाद फिर इसी जगह पर एक और हादसा हुआ जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे।

Tuesday, July 21, 2009

सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण खत्म

नई दिल्ली। सदी का सबसे दुर्लभ और दीर्घकालिक सूर्यग्रहण खत्म हो गया। देश भर में हजारों लोगों ने इस अद्भुत सूर्यग्रहण को घर की छतों पर, तारामंडलों में और पार्को में इकट्ठा होकर अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और नई दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने से ग्रहण देखने वालों को थोड़ी निराशा का सामना भी करना पड़ा।
भारत में सूर्यग्रहण की शुरुआत सूरत में ठीक 5 बजकर 28 मिनट पर हुई। कुदरत का ये अनोखा नजारा अगर आपने आज नहीं देखा तो फिर जिंदगी में कभी नहीं देख पाएंगे। क्योंकि इसके बाद ये मौका 123 साल बाद आएगा। भारत में आज का पूर्ण सूर्यग्रहण इस सदी का सबसे लंबा और कई मायने में अनोखा सूर्यग्रहण था।

Saturday, July 18, 2009

फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग के छापे, नकली नमकीन की फेक्टरी पकड़ी


इंटरकास्ट विवाह करने पर लड़की की हत्या

पटना। बिहार के कैमूर जिले के कुदरा में एक व्यक्ति ने दूसरी जाति के युवक से शादी करने के कारण कथित तौर पर अपनी भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहनिया अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि रोहतास जिले के डालमियानगर निवासी माझिल प्रसाद की बेटी18 साल की मिकी कुमारी ने करीब 15 दिन पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ दीपक यादव नाम के युवक के साथ कथित तौर पर घर से भागकर शादी कर ली थी। जिससे परिवार के लोग नाराज थे। युवति की मां ने 2 जुलाई को डालमियानगर थाने में इस मामले की एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद दीपक और मिकी को पुलिस ने बक्सर में पकड़ लिया था। दीपक अभी जेल में ही है।

रविवार को हो सकती है झमाझम बरसात

हिसार. मानसून की बेरूखी से परेशान शहर की जनता को दो दिन में राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने क्षेत्र में रविवार को मानसून की बरसात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की यह संभावना सच साबित होती है तो लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी ही, किसानों की फसलों को भी फायदा होगा। मानसून के पिछले कुछ सालों के ट्रेंड पर नजर डालें तो उसके हिसाब से इस बार मानसून सामान्य रहना चाहिए। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार मानसून सामान्य से कम रहेगा। देश में मानसून की अवधि मई के आखिरी सप्ताह से लेकर सितंबर के अंत तक रहती है।
हिसार में मानसून की अवधि जुलाई के प्रथम सप्ताह से लेकर सितंबर के मध्य तक रहती है। वर्ष 2001 के बाद के आंकड़ों पर नजर डालें तो हिसार में मानसून की स्थिति हर वर्ष बदली है। वर्ष 2001 में मानसून सामान्य से अधिक, 2002 में बहुत कम, 2003 में अधिक, 2004 में कम, 2005 में अधिक बारिश हुई। इसी तरह 2006 में कम, 2007 में सामान्य व 2008 में मानसून सामान्य से अधिक रहा है। इस बार मानसून सामान्य से कम रहने की संभावना है। 2001 से लेकर अब तक हिसार में मानसून प्रवेश की तारीख तो सामान्य तारीख के आसपास ही रही है।
उमस है अधिक
14 जुलाई को हुई 24.4 एमएम बरसात बाद से ही क्षेत्र में उमस का प्रभाव अधिक चल रहा है। शहर का अधिकतम तापमान 38 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है और न्यूनतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। मगर, आद्रता का स्तर 60 प्रतिशत से अधिक चलने के कारण लोगों को उमस ने परेशान कर रखा है। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मानसून आने की संभावना: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. दीवान सिंह के अनुसार क्षेत्र में शनिवार को बादल छाए रहने व रविवार को मानसून की बरसात होने की संभावना है। इस दौरान 9 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

माओवादियों के निशाने पर मोदी और आडवाणी


हैदराबाद। बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत देश के पांच बड़े नेता माओवादियों के निशाने पर हैं। आंध्रप्रदेश के इंटेलिजंस अधिकारियों की सूचना के मुताबिक लालगढ़ और छत्तीसगढ़ में कोहराम मचाने के बाद माओवादी कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे इंटरनैशनल कम्यूनिटी का ध्यान इनकी ओर खींचा चला आए। इसीलिए वे देश के पांच बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहते हैं। इंटेलिजंस की सूचना के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को माओवादी निशाना बनाना चाहते हैं।

Friday, July 17, 2009

गौ हत्या के विरोध में प्रदर्शन


जानलेवा बना झज्जर की पंचायत का फैसला

झज्जर: हरियाणा में झज्जर जिले के ढराना गांव में रोहतास सिंह के बेटे रविंदर की शादी के खिलाफ कादियान समाज के लोगों ने जो दबाव बनाया उसका नतीजा इतना खतरनाक होगा, किसी ने अंदाजा नहीं लगाया होगा। आखिर रविंदर ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया, और जहर खा लिया.पुलिस मूक दर्शक बनी रहीयह हादसा हुआ रविंदर के पुश्तैनी गांव ढराना के पास वाले बेरी गांव में, जहां से उसे पीजीआई, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. पंचायत ने रविंदर और उसकी पत्नी शिल्पा को तलाक का फरमान सुनाया. रविंदर के पिता रोहतास सिंह ने एक बार तलाक के लिए बहु के परिवार को राजी करने की कोशिश भी की, लेकिन वो लोग मानने को तैयार नहीं थे. लिहाजा रोहतास सिंह ने गुरुवार शाम से ही सामान बांधना शुरू कर दिया था.इतना सब कुछ खुलेआम हो रहा है और हरियाणा पुलिस तमाशबीन बने खड़ी है. हालत यह हो गई थी कि पंचायत के डर की वजह से रविंदर अपने गांव भी नहीं जा पा रहा था और आखिर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.एक ही गोत्र में शादी का मामलादरअसल सारा मामला झज्जर के ढराना गांव के दबंगों की मूंछ को लेकर था. ढराना में रोहतास सिंह के बेटे रविंदर ने पानीपत के सिवा गांव की जिस लड़की से लव मैरिज की, वो दरअसल उसी गोत्र की है, जिस गोत्र के ढराना गांव के दबंग लोग हैं. यानी लड़के और लड़की के गोत्र अलग अलग थे, दोनों के गोत्र में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन गांव के दबंग ये कैसे बर्दाश्त करते कि उन्हीं के गोत्र की एक लड़की कैसे उन्हीं के गांव में दूसरे गोत्र के घर में बहु बनकर आ गई. शादी मार्च में हो गई थी, लेकिन हाल में रविंदर जब अपनी पत्नी शिल्पा को लेकर पुश्चतैनी गांव ढराना में पहुंचा, तो सारा बवाल शुरू हुआ. दबंगों ने बाकायदा पंचायत बुलाकर दलील दी कि जिस लड़की को वो अपनी बहन मानते हैं, उसे बहु के रूप में कैसे मंजूर कर लें. लिहाजा फरमान सुनाया गया, कि रोहतास सिंह या तो अपने बेटे रविंदर का तलाक करवा ले, या फिर रोहतास सिंह गांव को हमेशा के लिए छोड़कर चला जाए. बस अपने पिता का ये अपमान रविंदर से बर्दाश्त नहीं हुआ, और उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला कर डाला.

ढाई साल की बेटी को बिस्कुट में जहर देकर मारा

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पिता ने अपनी ही ढाई वर्षीय पुत्री को कथित रूप से जहरीला पदार्थ मिला हुआ बिस्कुट खिलाकर मार डाला।
पुलिस के अनुसार कर्णपुरा गांव निवासी बीरेन्द्र सहनी गुरुवार को अपने ससुराल सिकंदरपुर मुहल्ला आया था। आने के बाद उसने पहले अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ मिला हुआ बिस्कुट खिलाना चाहा परंतु उसने नहीं खाया तो इसके बाद वही बिस्कुट उसने अपनी पुत्री को खिला दिया। जिसके खाते ही वह शोर मचाने लगी और उल्टी करने के बाद उसकी मौत हो गई।
नगर थाना के प्रभारी ए़ क़े कुरैशी ने बताया कि आरोपी बीरेन्द्र सहनी घटना के बाद फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले की एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Thursday, July 16, 2009

एक कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत

पानीपत/हिसार. लंबे इंतजार के बाद बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी। रोहतक में शेड गिरने से एक कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 कांवड़िए घायल हो गए। कई जगहों पर बिजली गिरी और कच्चे मकान ढह गए। अनाज मंडी में रखी अनाज की सैकड़ों बोरियां भीग गई और निचले इलाकों में पानी भर गया।
रोहतक में मूसलाधार
रोहतक में दो घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान चिड़ी गांव के पास बारिश से बचने के लिए कांवड़िए फैक्ट्री के शेड के नीचे चले गए। अचानक शेड गिर गया और उसमें दबकर कांवड़िया भिवानी के चूहड़ गांव के संदीप व सेवादार के पुत्र संदीप की मौत हो गई। इसके अलावा 16 कांवड़िए घायल हैं जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। ये सभी चूहड़ और पिंजौखड़ा गांव के हैं। वहीं बड़ा बाजार स्थित मस्जिद भी ढह गई। यमुनानगर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से सवानियां मोहल्ले की मिली बनर्जी की बोलने व सुनने की शक्ति चली गई। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। साढौरा में आसमानी बिजली गिरने से नुकसान हुआ।

संपत सिंह ने किया इनेलो से किनारा

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और इनेलो के वरिष्ठ नेता संपत सिंह ने मंगलवार को 32 साल बाद अपनी पार्टी छोड़ दी। संपत सिंह ने भावी रणनीति का खुलासा तो नहीं किया परंतु उनके सामने अब कांग्रेस में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा है कि वे तीन चार दिन समर्थकों के साथ सलाह कर वे अपनी भावी रणनीति तय करेंगे। यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संपत ने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की कार्यशली पर हमले करते उन्होंने हुए कहा कि उनकाइनेलो में रहने का अब कोई औचित्य नहीं। जिस पार्टी के लिए उन्होंने न्याय युद्ध से लेकर कई आंदोलनों में हिस्सा लिया, उसको वे दुखी होकर छोड़ रहे हैं।
पार्टी पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की नीतियों से हट गई है और अब उसका व्यवसायीकरण हो गया है। देवीलाल के साथ वे दिल से थे, ओमप्रकाश चौटाला के साथ मजबूरी में रहने को विवश हुए। जब चौटाला मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बंसीलाल का साथ छोड़ कर चौटाला का समर्थन करने वाले विधायकों पर न केवल झूठे मुकदमे बनवाए, बल्कि उन्हें जेल भी भेजा।

बेटियां बचाओ, सरकार देगी नौकरी

राजधानी हरियाणा. कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार योजना तैयार कर रही है, जिसके तहत लड़की की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी और नौकरी भी देगी। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे लड़कियों को गर्भ में न मारें, उसका भविष्य बनाने की जिम्मेदारी सरकार लेगी।
तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री एसी चौधरी का कहना है कि मां-बाप बस बेटी को स्कूल तक पहुंचा दें, आगे की गारंटी हमारी। सरकारी नौकरियों, और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में भी उन्हें सरकार अपनी गारंटी पर भेजेगी। लड़कियों के लिए स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थानों से लेकर रोजगार कार्यालय, विदेशी रोजगार ब्यूरो तक रास्ते खुल रहे हैं।
महिला उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न बैंक एक वर्ष में 12.39 करोड़ का ऋण दे चुके हैं, जिस पर पांच फीसदी सब्सिडी मिलती है। बैंकों से भी ऋण सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है व स्कूली शिक्षा के साथ मुफ्त तकनीकी शिक्षा देने का फैसला लिया है। हर जिले में रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है।
सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक शिक्षा के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या घटने लगती है। 8वीं व 10वीं तक यह संख्या घट जाती है। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रधान रणधीर सिंह के मुताबिक इस मामले में अभी खास सुधार नहीं है।

रीता बहुगुणा जोशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में मुरादाबाद कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ् मुरादाबाद के मझोला थाने में बुधवार देर रात अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गाजियाबाद में गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
रीता बहुगुणा जोशी को गिरफ्तार करने के बाद प्रदेश भर में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। मुरादाबाद में रेपिड एक्शन र्फ्सो और बड़ी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जोशी पर आरोप है कि बुधवार मुरादाबाद के मझोला में एक सभा में बलात्कार पीड़ितों को दी जा रही धनराशि के सिलसिले में मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मझोला थाने में दलित एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शाइनी की न्यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढ़ी

मुंबई, नौकरानी से बलात्कार के मामले में कैद बॉलीवुड स्टार शाइनी आहुजा को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने शाइनी की न्यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढ़ा दी है. शाइनी की न्यायिक हिरासत आज ही खत्म होने वाली थी. सेशन कोर्ट शाइनी की जमानत अर्जी पहले ही खारिज कर चुका है. शाइनी 18 जून से न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें तब से आर्थर रोड जेल में रखा गया है. उन्हें 15 जून को गिरफ्तार किया गया था. शाइनी की नौकरानी ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया था.