Monday, September 07, 2009

जेल वार्डन की गोली मारकर हत्या

हिसारः सोमवार तड़के ढाई बजे के लगभग हिसार जेल के बाहर जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह की एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जेल सुप्रीडेंट आवास व जेल के मुチय द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे और गभीर रुप से घायल जेल वार्डन गुरविंद्र सिंह को उठाकर सीएमसी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने गुरविंद्र सिंह को मृत घोष्ति कर दिया। यह जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि गुरविंद्र सिंह पिछले छह साल से हिसार जेल में तैनात था। वह अबाला जेल से ट्रांसफर होकर हिसार आया था। मृतक गुरविंद्र सिंह सिरसा जिले के बड़ागुढा थाना के अंर्तगत पड़ने वाले गांव रघुवाना का मूल निवासी था। जेल अधीक्षक जयदेव बिश्नोई ने बताया कि रात को क्ख् बजे के लगभग गुरविंद्र सिंह के मोबाईल पर फोन आया कि उसकी गर्भवती पत्नी को बच्चा होने वाला है, उसे कालावाली के हस्पताल में भर्ती करवाया गया है वह तुरंत कालांवाली पंहुच जाए। गुरविंद्र अपनी ड्‌यूटी निपटाकर दो बजे के लगभग जैसे ही जेल के मुチय गेट से बाहर आया तो गेट के बाहर सड़क पर एक मोटरसाईकिल पर खड़े दो युवकों ने अपने रिवाल्वरों से छह गोलियां गुरविंद्र सिंह पर दाग दी और मौके से फरार हो गए। हिसार पुलिस ने मृतक गुरविंद्र के पिता की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।

एक ही परिवार के 4 सहित पांच मरे

तोशामः यहां से पांच किलोमीटर दूर एक जीप के सड़क पर खड़े डपर से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन महिलाओं, एक पुरुष् व एक ग्रामीण नर्स की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कंवारी के सतनारायण की पत्नी सुरजमुखी को परिवार के लोग जीप पर डिलीवरी के लिए तोशाम के हस्पताल ला रहे थे कि चार बजे के लगभग जीप डपर से जा टकराई। जिसमें गर्भवती सूरजमुखी, उसकी सास हरदेई, देवर सुरव्ंद्र, परिवार की एक महिला बीरमती व गांव में नर्स का काम करने वाली अनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मृतका सूरजमुखी का पति सतनारायण गभीर रुप से घायल हो गया जिसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।

चुनाव निष्पक्ष, निर्भय व शांतिपूर्ण ढंग से करवाए जाएंगेः सीएस राव

फतेहाबाद: फतेहाबाद जिले की तीन विधानसभा सीटों पर ख्फ् अक्तूबर को होने जा रहे चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न करवाने तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रチाने को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. सीएस राव की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों की एक बैठक रविवार शाम को पुलिस लाईन में सपन्न हुई। बैठक में डीएसपी हैडवार्टर सुरव्श कौशिक, डीएसपी सिटी नृपजीत सिंह, डीएसपी टोहाना हरीश दाा सहित जिले के सभी थानाध्यक्षों व अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।सोमवार को जारी प्रैस विज्ञप्ति में पुलिस अधीक्षक डा. सीएस राव ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष, निर्भय तथा शांतिपूर्वक ढंग से सपन्न हो, पुलिस विभाग की यह पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों व हथियार बनाने वाले कारखानों की कुर्की करने, लाईसेंसी हथियार जमा करने, संदेहस्पद व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाने, संवेदनशील मतदान केंद्रों व गांवों की पहचान करने, संदेहजनक वाहनों की पहचान करने, उद्‌घोष्ति अपराधियों, बेल व पैरोलजपर अपराधियों की गिरतारी करने, अवैध शराब व チाुर्दों पर प्रतिबंध लगाने के विरुद्ध अभियान चला रखा है। एसपी ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनराशि के प्रभाव को रोकना व आचार संहिता को लागु करवाना भी पुलिस का दायित्व है।

विधायक बना तो कुंवारों की शादी करवा दूंगा

सिरसाः नामांकन भरने की प्रक्रिया को शुरु होने अभी दो सप्ताह का समय बाकी है लेकिन चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपने लंगर लंगोट कसने के साथ साथ लोगों को लुभाने के तरीके भी इस्तेमाल करने शुरु कर दिए हैं। डिंगमंडी निवासी युवक कृष्णचंद शर्मा ने सोमवार को सिरसा की अनाजमंडी में जनसभा कर सिरसा सीट से चुनाव लड़ने की घोष्णा की। कृष्णचंद शर्मा ने अपने भाष्ण में कहा कि सिरसा जिले में सबसे बड़ी समस्या कुंवारे युवकों की लगातार बढती जा रही संチया है। कृष्णचंद शर्मा ने कहा कि बहुत से गांवों में युवक 30 की उम्र पार कर चुके हैं लेकिन लड़कियों की कमी के कारण उनकी शादी नही हो रही है। कृष्णचंद शर्मा कहा कि अगर जिले के लोगों ने उन्हें विधायक चुना तो वे विधायक चुना तो वे सभी कुंवारे युवकों की शादी करवा देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए लड़कियां चाहे दूसरव् प्रदेशों से यों न लानी पड़े।

बालिका से दुष्कर्म आरोपी दोषी करार

फतेहाबाद: जिला सत्र न्यायधीश आरएस विर्क की अदालत ने फतेहाबाद के योग नगर कालोनी में एक आठ वर्षीय बालिका से बलात्कार करने वाले 20 वर्षीय युवक धर्मेंद्र पुत्र रामदेव हाल आबाद योग नगर, मूल निवासी बिहार को दोष्ी करार देते हुए 8 सितबर को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। इस मामले में बलात्कार का शिकार हुई बालिका के पिता ने 1 मार्च 2005 को शहर फतेहाबाद थाने में धर्मेंद्र के विरुद्ध केस दर्ज किया था।