Wednesday, August 27, 2008

उपायुक्त ने किया शहर का दौरा

फतेहाबाद : कार्यभार सम्भालने के बाद अगले ही दिन पत्रकार सम्मेलन में सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताने वाले उपायुक्त जेएस अहलावत ने अपने वायदे के अनुरुप मंगलवार को फतेहाबाद शहर का दौरा कर शहर में जगह-जगह पड़ी गंदगी को खुद अपनी आंखों से देखा। उपायुक्त जेएस अहलावत ने पालिका बाजार में खाली प्लाट में पड़े गंदगी के ढेर से अपने अभियान की शुरुआत की। वहां पड़े गंदगी के विशाल ढेर को देख उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को जमकर झाड़ पिलाई। वाल्मीकि चौक से सरकारी हस्पताल के साथ वाली सड़क से बस स्टेंड तक उपायुक्त ने पैदल मार्च किया। सरकारी हस्पताल के साथ वाली सड़क पर किए जा रहे अवैध निर्माण को उपायुक्त ने तुरंत गिराने के आदेश दिए। सरकारी हस्पताल में लगाए गए मैडीकल कचरा प्रबंधन संयत्र इन्सिनेटर को भी इस्तेमाल करने के आदेश उपायुक्त ने दिए। सरकारी हस्पताल के सामने स्थित नीजि हस्पताल के डाक्टरों को भी उपायुक्त ने झाड़ पिलाई व खाली प्लाटों में बनी झुग्गियों को हटाने व प्लाट मालिकों को भी नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने बस स्टेंड के पास के टैक्सी स्टेंड को भी खाली करवाने के आदेश दिए व बिना परमिट टैक्सी चला रहे लोगों के वाहन जब्त करने के आदेश दिए। रोड़वेज महाप्रबंधक एसके कत्याल को बुलाकर उपायुक्त ने बस स्टेंड के मुख्यद्वार की हालत सुधारने व बस स्टेंड पर सफाई के आदेश दिए। उपायुक्त जेएस अहलावत ने इस पैदल मार्च के दौरान उनके साथ एसडीएम जयकृष्ण आभीर, सीटीएम सतीश जैन, सीएमओ डा. जेके बिश्नोई, मलेरिया अधिकारी डा. डीके दधीच, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी नेकीराम बिश्नोई, जेई सुखविंद्र धूड़िया, पब्लिक हैल्थ कार्यकारी अभियंता कर्मचंद सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल नई पुलिस लाईन में

फतेहाबाद हिसार रेंज के पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने बुधवार को नई पुलिस लाईन में बनाए गए आडिटोरियम का उद्घाटन किया व नए आडिटोरियम में जिला फतेहाबाद के अनुसंधान अधिकारियाें आईओ की एक बैठक को भी सम्बोधित किया। समारोह में उपायुक्त जेएस अहलावत, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, एसपी सिरसा अमिताभ ढिल्लो, डीएसपी मुख्यालय सतबीर सिंह श्योराण, डीएसपी सिटी नृपजीत सिंह, डीएसपी टोहाना चन्द्र सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।पुलिस लाईन में पुराने भवन में बनाए गए आडिटोरियम की सराहना करते हुए पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने कहा कि एसपी सौरभ सिंह का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने जिला फतेहाबाद के आईओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एफसलएल मधुबन के डा. राजेश ने विभिन्न केसो की जांच करने वाले आईओ के लिए एक चौदह सुत्रों वाला मैन्यूल तैयार किया है। अगर आईओ केसों की जांच करते समय इस मैन्यूल का गंभीरता से पालन करे तो वह मामले की सही जांच बिना किसी देरी के कर सकता है।आईजी एके ढुल ने जांच मैन्यूल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे ही पुलिस के पास कोई मामला आता है। उसकी एफआईआर तुरंत दर्ज करे । थाने के रोजनामचे को समय अनुसार चलाए, थाने में अपराधी को सही समय पर बंद करे और उसका रिकार्ड तुरंत बनाए, संवेदनशील मामलों को हैंडल करते समय संयम का परिचय दे, क्रास केसो के दौरान अक्सर आईओ के एक पक्ष को तरजीह देने कि बात सामने आती है। इस तरह के मामलों को थानाध्यक्ष व डीएसपी खास तौर पर ध्यान दे व एफएसएल टीम को जांच करने के लिए अवश्य बुलाए। पुलिस महानिरिक्षक ने कहा कि एक्साईज एक्ट के तहत आने वाले मामलों में पुलिस पर हमेशा उंगुली उठती है। उन्होंने कहा यह बात सामने आ रही है कि शराब ठेकेदारों ने जगह-जगह अवैध शराब के ठेके खोल रखे है। इन ठेकों के विरूद्ध तुरंत कार्यवाही करे साथ ही अपने साथ हथियारबंद लोगों को रखने वाले शराब ठेकेदारों पर भी कड़ी नजर रखे। सड़क दुर्घटना के समय रोड खाली करवाने को प्राथमिकता दे व एसएफएल टीम को भी अवश्य बुलाए। किसी भी घटना के समय वैज्ञानिक साक्ष्य अवश्य जुटाए ये जांच में बहुत काम आते है।पुलिस अधिकारियोें को कड़ी चेतावनी देते हुए पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल ने कहा कि किसी भी मामले में पुलिस अधिकारी कि मिलिभगत पाए जाने , रिश्वत लेने के आरोपों व फरलों मारने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। उन्होंने कहा कि आईओ धारा ब्ेत्त्ए व फ्0ब् के तहत दर्ज होने वाले मामलों में एसएफएल टीम को अवश्य बुलाए।फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने पुलिस महानिरिक्षक एके ढुल का समारोह मे पधारने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि जिला फतेहाबाद पुलिस उनके सुझावों पर गंभीरता से अमल करेगी।

लूटेरा गिरोह द्वारा व्यक्ति की हत्या, लाखों की नगदी लूटी

फतेहाबाद : निकटवर्ती गांव थेड़ी में मंगलवार की रात को एक लूटेरा गिरोह ने हमला बोलकर थेड़ी निवासी सतनाम सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी व गांव थेड़ी के चरणदास नम्बरदार के घर हमला कर क् लाख फ्0 हजार रुपए की नगदी व साढे भ् तोले सोना लूट कर ले गए। इसी घर में नीचे सोए रामजीलाल के परिवार के चार सदस्यों सुनील, सोनिका, अनिता देवी व सरस्वती को गम्भीर रुप से घायल कर दिया। गम्भीर रुप से घायलों को हिसार के एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सरकारी हस्पताल फतेहाबाद में मौजूद मृतक सतनाम सिंह पुत्र संग्राम सिंह ने बताया कि उसका पिता सतनाम सिंह मंगलवार रात को साढे े बजे के लगभग घर से खाना खाकर निकला था। बुधवार तड़के उसके पिता की लाश गांव से थोड़ी दूर वजीर सिंह के ट्यूब्वैल के पास मिली। संग्राम सिंह ने बताया कि उसके पिता के पास म्म् हजार रुपए की नगदी भी थी जो उसके पिता की लाश के पास सही सलामत मिले है। संग्राम सिंह ने बताया कि उसके पिता धार्मिक प्रवृति के थे तथा उनकी किसी के साथ दुश्मनी भी नही थी। गांव थेड़ी में हुई मर्डर व लूटपाट की घटनाओं से ग्रामीण बुरी तरह से आतकिंत है। घटनाओं की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष बलबीर सिंह व एफएसएल की टीम तथा डॉग स्कवैड मौके पर पंहुच गए। वहीं एक अन्य घटना में गांव मोहम्मदपुर में कल रात नशे के आदी राज मिस्त्री राजेन्द्र पुत्र रामकुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव का स्थानीय सामान्य हस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता रामकु मार ने बताया कि राजेन्द्र नशे का आदी था तथा वह कल शाम को ही अपनी बहन को मिलकर घर लौटा था और रात को अज्ञात कारणों के चलते घर में साथ के कमरे में रस्सी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ब्-भ् साल पहले ही रोशनी के साथ विवाह हुआ था।