Monday, October 06, 2008

विजय शर्मा हत्याकांड पर से नही छट पा रहे रहस्य के बादल


फतेहाबाद (सुनील सचदेवा): गत शुक्रवार तीन अक्तूबर की शाम को साढे छ: बजें भारी भीड़ के बीच नगरपालिका बरवाला के सचिव विजय शर्मा की फतेहाबाद के अम्बेदकर पार्क के पास की गई हत्या के मामले पर पड़े रहस्य के पर्दे को घटना के चार दिन बाद भी फतेहाबाद पुलिस नही उठा पाई है। फतेहाबाद के व्यस्त अम्बेदकर पार्क क्षेत्र में लोगों के बीच हुई इस हत्या को लेकर तरह-तरह की अटकले लग रही है। शहर फतेहाबाद में भी नगरपालिका सचिव रहे विजय शर्मा एक मिलनसार व शरीफ व्यकित के तौर पर जाने जाते थे। लोगों की समझ में यह नही आ रहा कि आखिर एक शरीफ आदमी का कोई क्यो कत्ल करेगा। पुलिस इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में जुटी है।सुत्रों ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस ने अपनी जांच का केंद्र बरवाला क्षेत्र को बना रखा है। फतेहाबाद में मारे गए विजय शर्मा बरवाला में ही नगरपालिका सचिव के पद पर कार्यरत थे। सुत्र बतातें है कि फतेहाबाद पुलिस विजय शर्मा के कार्यकाल में बरवाला मेें गिराए गए अवैध निर्माणों के रिकार्ड को खंगाल रही है। बताते है विजय शर्मा ने अपने कार्यकाल में कुछ ऐसी सम्पतियों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया था जो क्ेे0 से कब्जे में थी ओर आज उन सम्पतियों की बाजार कीमत करोड़ो रूपये थी। पुलिस को शक ही ऐसा व्यक्ति जिसे पालिका सचिव के निर्णय से करोड़ो का नुकसान हुआ हो इस हत्याकांड से जुड़ा हो सकता है। यह भी पता चला है कि मृतक पालिका सचिव विजय शर्मा बरवाला पालिका के पार्षदों के एक धड़े के साथ मिल कर अवैध कब्जा हटाओं अभियान चला रहे थे। पुलिस बरवाला के कई लोगों का मोबाइल रिकार्ड खगाल कर हत्यारे तक पहूंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस के सामने मृतक विजय शर्मा के परिवार के लोेगों ने बडे़ पुत्र की सुसराल वालों से चल रहे मतभेदों के बारे में भी बताया था लेकिन पुलिस को विजय शर्मा की हत्या के पीछे परिवारिक कारण नजर नही आ रहे है। एसपी सौरभ सिंह फिलहाल इस मामले में कुछ भी नही बता रहे है लेकिन वे दावा कर रहे है कि अगले दो दिन विजय शर्मा का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में होगा। नगरपरिषद़ फतेहाबाद के कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को एसपी सौरभ सिंह को एक ज्ञापन देकर पालिका सचिव विजय शर्म के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

लापता बाप-बेटी के शव मिले, हत्याओं के पीछे अवैध सम्बंधों की चरचा

फतेहाबाद (सुनील सचदेवा): शहर फतेहाबाद के साथ सटे गांव सालमखेड़ा से लापता हुए बाप बेटी के शव नहर से मिलने के बाद से क्षेत्र में यह मामला व्यापक चरचा का विषय बना हुआ है। गांव सालमखेड़ा निवासी हनुमान सिंह व उसकी सात वर्षीय लड़की रतना बीते शुक्रवार की शाम से गांव सालमखेड़ा से लापता थे। शनिवार को गांव के लोगोें ने सदर फतेहाबाद थाने में हनुमान व उसकी लड़की रतना के लापता होने बारे शिकायत भी दर्ज करवाई थी। मृतक हनुमान की पत्नी ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया था कि शुक्रवार शाम को घर में सोई उसकी लड़की कोई व्यक्ति जबरन उठा ले गया। लड़की को उठा कर ले गए व्यक्ति के पीछे ही उसका पति हनुमान भी गया लेकिन देर रात तक ना तो हनुमान का कुछ पता चला और ना ही सात वर्षीय रतना का। बाप-बेटी के अचानक गायब होने व उसके बाद दोनो की लाशे मिलने से पूरे क्षेत्र में लोग तरह-तरह की अटकले लगा रहे है। कुछ लोग तो इस हत्याकांड के पीछे अवैध सम्बंधों की आंशका भी व्यक्त कर रहे है। पुलिस इस मामले की जांच कई कोणों को सामने रख कर कर रही है। मृतक हनुमान व रतना के शवों के पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों की हत्या की गई है। हनुमान के सिर पर तेज धारदार हथियार से चोटों के निशान है तो सात वर्षीय रतना की हत्या गला घोट कर की गई है।

उपायुक्त जेएस अहलावत ने खुद झाड़ू लगा फतेहाबाद में चलाया सफाई अभियान


फतेहाबाद,6 अक्तूबर(निस)। आज प्रात: उपायुक्त जे एस अहलावत ने स्थानीय अम्बेडकर पार्क से स्वच्छ फतेहाबाद-स्वथ्य फतेहाबाद-सुन्दर फतेहाबाद के नारों के साथ सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। अनेक स्थानों पर उन्होंने स्वंय सफाई की । उनके साथ उपमण्डलाधीश डा. जय कृष्ण आभीर,नगर परिषद चेयरमैन उषा चौधरी,नगराधीश सतीश जैन, सिविल सर्जन डा. जे के बिश्रोई, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ओ पी शर्मा नगरपालिका सचिव नेकी राम बिश्रोई, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता, अनेक पार्षद व बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी व शहरवासी थे। उन्होंने कहा कि हम सबको मिल कर फतेहाबाद को माडल शहर बनाना है। इसके लिए प्रशासन ने नगरपालिका व आम जनता के सहयोग से गन्दगी हटाओं-सफाई अपनाओं अभियान चलाया है। इस दौरान शहर को पूरी तरह से गन्दगी रहित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के सफाई अभियान हर दिन किसी न किसी क्षेत्र से जारी रखे जाएगें ताकि शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि गन्दगी से बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है। हम सभी को सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से अपील की, कि वे अपनी दुकान की सफाई कर कुड़ा कचरा सड़क पर न डाले, इसे निर्धारित स्थान पर ही डाले ताकि पालिका कर्मचारी उसे उठा कर ले जा सके। श्री अहलावत ने कहा कि सभी नागरिक शहर को अपना घर माने तथा जिस प्रकार प्रत्येक दिन घर की सफाई जरूरी होती है उसी प्रकार शहर को भी साफ रख कर सुन्दर बनाना है। इस कार्य में प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे और स्वच्छता को अपनाएं।
उन्होंने स्थानीय अम्बेडकर चौक से चल कर भट्टू रोड पर पुलिया तक सफाई अभियान चलाया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क के टूटे बरम ठीक करे। टूटी सड़कों की मुरम्मत करे। इसके अलावा फुटपाथ को भी ठीक करवाए ताकि पैदल चलने वाले नागरिको को सुविधा हो। उन्होंने लाईटे ठीक करने के निर्देश दिए तथा दुकानों के आगे पार्किगं व्यवस्था में सुधार के लिए कहा। जो रेहड़िया सड़क किनारे खड़ी होती है वे अपना कुड़ा-कचरा सड़क पर न डाले। नगरपालिका के कर्मचारी प्रत्येक दिन इसी प्रकार से विशेष सफाई अभियान चलाए। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ,सुन्दर व स्वस्थ शहर बनाने में प्रशासन का सहयोग करे।

हम नही सुधरेंगे


फतेहाबाद, 6 अक्तूबर (अनिल गोयल): भीमा बस्ती रोड़ पर बीघड़ चौक के पास नगरपरिषद् ने अवरोध लगाकर हैवी टै्रफिक का आवागमन रोक रखा है। इस अवरोध के बावजूद बडे़ वाहनों के चालक अपने वाहन निकालने की कोशिश करते है। सोमवार को एक टै्रक्टर चालक ने अपने टै्रक्टर-ट्राली को अवरोध के नीचे से निकालने की कोशिश कि तो ट्रैक्टर तो निकल गया लेकिन ट्राली फंस गई। दो घंटे तक इस रोड पर वाहनों का आवागमन रूका रहा। चालक को ट्राली के पहियों की हवा निकाल कर अपनी ट्राली निकालनी पड़ी।

महाराजा अग्रसैन सेवा समिति का गठन

फतेहाबाद,6 अक्तूबर(सुशील बंसल)। हरियाणा प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने एक विशेष बातचीत के दौरान कहा कि सम्मेलन में महाराजा अग्रसैन सेवा समिति का गठन समाज की बेसहारा गरीब व जरूरत मंद बंधुओं व बहनों के लिए किया है। जिसके अतंर्गत विधवा व जरूरत मंद बहनों की विधवा पैंशन के रूप में उनकी आर्थिक सहायता की जा सके। गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसैन सेवा समिति ने 3 अगस्त को नारनौल में पहला प्रदेश स्तरीय कार्यकम्र नारनौल मे आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1100 जरूरतमंद विधवा बहनों को 300 रूपयें प्रतिमाह के हिसाब से 4 माह की पैंशन हरियाण के शिक्षा मंत्री मांगेराम गुप्ता व राजस्व मंत्री सावित्री जिन्दल ने वितरित किए। सम्मेलन 1600 बहनों को पैंशन चैक वितरित कर चुके है तथा एक हजार जरूरतमंद बहनों के नए फार्म रजिस्टर्ड हो चुके है। उपरोक्त राशि को समाज कि अनेक बंधुओं से सहयोग लेकर पूरा किया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर लगभग 20 हजार सहयोगी सदस्य बनाएं जाएगें।

फतेहाबाद मे सरेआम धज्जियां उड़ रही धुम्रपान निषेघ कानून की


फतेहाबाद, 6 अक्तूबर (निस)। केंद्र सरकार द्वारा दो अक्तूबर से पूरे देश में लागू किया गए धुम्रपान निषेध कानून के प्रति जहा अभी लोगो के बीच जागरूकता का अभाव है वंहा जिला फतेहाबाद प्रशासन ने इस कानून के लागू होने बारे अखबारों में समाचार प्रकाशित करवा अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। फतेहाबाद शहर में कानून लागू होने के चार दिन बाद भी स्थिति पहले की तरह है। फतेहाबाद का बस स्टैंड कानून तोड़ने का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। बस स्टैंड पर दिन में किसी भी समय धुए के छल्ले उड़ाते लोग देखे जा सकते है। बसों में यात्रियों की बात तो दूर खुद चालक सुटा लगाते देखे जा सकते है। जिला सत्र न्यायलय परिसर फतेहाबाद में भी सोमवार 6 अक्तूबर को एक कोने में बैठे आधा दर्जन पुलिसकर्मी बकायदा सामुहिक रूप से धुम्रपान निषेध कानून की धज्जियां उड़ाते देखे गए। लघुसचिवालय में स्थित सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी दो अक्तूबर से देश भर में लागू हुए कानून को दरकिनार कर कार्यालय में कश लगाते नजर आए। सरकारी हस्पताल फतेहाबाद में आने वाले रोगियों के अभिभावकों को भी कश लगाने से रोकने वाला कोई नही था। फतेहाबाद शहर में सार्वजनिक स्थानों पर कानून लागू होने के चार दिन बाद तक स्थिति यह थी कि धुम्रपान करने वाले लोगों को जुर्माना लगाना तो दूर उन्हें कोई आराम से यह तक समझाने वाला नही था कि भाई आप लोग जो कर रहे हो वो अब एक कानून जुर्म बन चुका है।