Friday, October 03, 2008

फतेहाबाद के अम्बेदकर पार्क के पास नगरपालिका सचिव की हत्या घटनास्थल के फोटो


एसपी सौरभ सिंह व डीएसपी हैडर्क्वाटर सतबीर श्योराण सरकारी हस्पताल में जाते हुए।

घटनास्थल पर खड़ा वह मोटरसाईकिल जिसे छोड़ कर हत्यारा युवक नए बस स्टैंड की ओर भागा।

डीएसपी सिटी नृपजीत सिंह सरकारी हस्पताल फतेहाबाद में पुलिस कार्यवाही सम्पन्न करवाते हुए।

संसदीय सचिव दुड़ाराम सरकारी हस्पताल फतेहाबाद में एसएमओ डा. एचएल गुप्ता से जानकारी लेते हुए।

सरकारी हस्पताल फतेहाबाद के एसएमओ डा. एचएल गुप्ता मृत विजय शर्मा की पीठ से निकाली गई गोली दिखाते हुए।

सरकारी हस्पताल फतेहाबाद के आपातकालीन वार्ड में विजय शर्मा की पीठ से गोली निकालते हुए।

शहर थानाध्यक्ष कपिल सिहाग घटना के तुरंत बाद नए बस स्टैंड के पास संदेह के आधार पर एक युवक को पकडे़ हुए।

बीस मिन्ट तक किसी ने हाथ नही लगाया सड़क पर पड़े विजय शर्मा को ।

फतेहाबाद, ब् अक्तूबर(राजेन्द्र शर्मा) : शहर के अम्बेदकर पार्क के सामने लगभग तीस वर्षीय युवक जिसने सफेद रंग की कमीज पहल रखी थी बताते है बड़े ही आराम से बस स्टैंड से पैदल आ रहे नगरपालिका सचिव विजय शर्मा के पीछे आया ओर विजय शर्मा की पीठ पर रिवाल्वर रख कर बिल्कुल नजदीक से गोली मार कर बडे़ आराम से बस स्टैंड की ओर पैदल तेज कदमों से चला गया। हालाकि कुछ लोग हत्यारे युवक के एक बुलेट मोटर साईकिल पर बैठ कर भाग जाने की बात कह रहे है जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्यारा युवक पैदल ही तेज कदमों से बस स्टैड की ओर गया। घटना स्थल के ठीक सामने सुभाष स्टुडियों चलाने वाले राधेश्याम ने बताया कि वह घटना के समय अपनी दुकान पर बैठा था कि जोर के धमाके की आवाज आई उसने समझा के सामने सड़क पर किसी वाहन का टायर फटा है। वह बाहर निकल कर आया तो उसने देखा कि एक आदमी सड़क किनारे गिरा पड़ा है और लोग यह समझ कर कोई व्यक्ति पैदल जाते-जाते बहोश होकर गिर पड़ा उसे झझोड़ रहे थे। राधेश्याम ने बताया कि उसने एक तीस साल के लम्बे युवक को बस स्टैंड की ओर तेज कदमों से जाते देखा उसके युवक के हाथ में लोहे की कोई चीज थी जिसे वह अपनी पैंट की जेब में डालने की कोशिश कर रहा जबकि लोहे की वह वस्तु जेब में फिट नही आ रही थी । जिस पर उस युवक ने उस वस्तु को अपनी पैंट कमीज के अंदर छुपा लिया। राधेश्याम ने बताया कि वह उस समय यह नही समझ पाया कि पैंट की जेब में कुछ डालने की कोशिश कर युवक वास्तव विजय शर्मा का मर्डर कर भाग रहा है।
गोली लगने के बाद विजय शर्मा लगभग बीस मिन्ट तक सड़क पर औधे मुह पड़ा रहा। घटनास्थल के सामने स्थित फायरबिग्रेड के कार्यालय से आए कर्मचारियों ने ही विजय शर्मा को सरकारी हस्पताल पहूंचाया। हस्पताल में मौजूद एसएमओ व अन्य चिकित्सकों ने विजय शर्मा के पीठ से गोली तो तुरंत निकाल दी। डाक्टरों ने छाती दबाकर कुछ देर तक विजय शर्मा की सांसे लौटाने की कोशिश की लेकिन उन्हे सफलता नही मिली। एसएमओ डा. एचएल गुप्ता ने बताया कि गोली पीठ की ओर से सीधे दिल में जाकर लगी है। उनके अनुसार विजय शर्मा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।

नगर पालिका सचिव की गोली मारकर हत्या




फतेहाबाद,3अक्तूबर: शुक्रवार शाम साढे 6 बजे के लगभग नगर पालिका बरवाला के सचिव विजय शर्मा की फतेहाबाद के अम्बेडकर पार्क के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाले युवक तीन बताए गए हैं जोकि डिस्कवर मोटरसाईकिल पर थे। हत्यारे मौके पर मोटरसाईकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद बरवाला के सचिव विजय शर्मा अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद फतेहाबाद आया था। बस स्टेंड पर बस से उतर कर अपने एमसी कालोनी स्थित निवास की ओर पैदल जा रहा था। अम्बेडकर पार्क के समीप पहले से मौजूद तीन युवकों ने विजय शर्मा पर गोली चला दी। जोकि विजय शर्मा की पीठ में लगी। गोली लगने से विजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर सत्यवीर श्योरान, डीएसपी शहर नृपजीत सिंह, एसडीएम जयकृष्ण आभीर, सीआईए इंचार्ज बलबीर सिंह मौके पर पंहुच गए व घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पंहुचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने मृतक के शरीर से गोली निकाली। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को भी हिरासत में लिया है जोकि मातुराम कालोनी का बताया गया है। तीनों हत्यारे अपना डिस्कवर मोटरसाईकिल छोड़कर एक अन्य मोटरसाईकिल पर चढकर फरार हो गए। हत्या के बाद लगभग बीस मिनट तक शव मौके पर पड़ा रहा लेकिन किसी ने उसे उठाने की जहमत नही की। फायरबिग्रेड कर्मचारियों ने शव को अस्पताल पंहुचाया। आधे घंटे बाद पंहुची पुलिस ने बस अड्डा पर भाग रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों का हुजुम लगा हुआ था। गौरतलब है कि विजय शर्मा पहले फतेहाबाद के नगर परिषद में सचिव पद पर तैनात थे।

सामाजिक क्रातिं रैली ने नए युग का सुत्रपात किया: सिवाच


फतेहाबाद, 3 सितम्बर (राजेंद्र शर्मा): गांधी जयतिं पर दो अक्तूबर को पानीपत में आयोजित सामाजिक क्रातिं रैली में फतेहाबाद से रिकार्ड संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह दावा आज फतेहाबाद के रैस्ट हाऊस में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चैयरमेन डा. विरेंद्र सिवाच, जिला कांग्रेस महासचिव डा. मुखत्यार सिंह सदर व कांग्रेस नेता धर्मबीर मलिक सरपंच चंद्रावल ने पत्रकार सम्मेलन में किया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि नवयुग निर्माण संस्था के चेयरमैन कुणाल भादू के नेतृत्व में फतेहाबाद से 100से ज्यादा वाहनों का काफिला पानीपत रैली में गया। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के चैयरमेन डा. विरेंद्र सिवाच ने कहा कि सामाजिक क्रातिं रैली ने हरियाणा में नए युग का सुत्रपात किया है। उन्होंने कहा कि आज के इस महंगे युग में गरीब आदमी के लिए अपना पक्का मकान एक सपना होता है। हरियाणासरकार ने 100-100 गज केे प्लाटों के लिए प्रदेश के 6 लाख परिवारों का चयन कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। कांग्रेस नेता धर्मबीर चंद्रावल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में साबित कर दिया है कि वे समाज के सभी वर्गों के लिए समानता से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा वास्तव में प्रदेश की जनता को भय व भ्रष्टाचार मुक्त शासन उपलब्ध करवा दिया है। धर्मबीर मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के दामाद कुणाल भादू ने अपनी संस्था नवयुग निर्माण के झंडे तले फतेहाबाद क्षेत्र के समाजसेवी कांग्रेस नेताओं को लामबंद किया है। उन्होंने कहा कि कुणाल भादू मुख्यमंत्री के दामाद होते हुए भी एक साधारण कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस जिला महासचिव डा. मुखत्यार सिंह सदर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी कल्याणकारी नीतियों से समाज के दबे, कुचले, आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को उपर उठाने का काम कर रह हैं। पत्रकार सम्मेलन में विक्की मैहता व मास्टर जगराम नंगथला भी मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में डाक्टर कविता की दर्दनांक मौत

फतेहाबाद, 3 सितम्बर (उमाशंकर): खंड भूना के एक निजी हस्पताल के दम्पति डाक्टर की कार हिसार जाते समय तलवंडी के समीप ट्रक के टकरा जाने से कार में सवार लेडी डाक्टर कविता हाडन की मौत हो गई जबकि डा. राज गम्भीर रुप से घायल हो गया। डाक्टर राज हाडन को उपचारके लिए हिसार भर्ती करवाया गया है जहां पर हालत गम्भीर बताई जा रहा है। एक्सीडेंट की सूचना भूना में पंहुचते ही शोक की लहर दौड़ गई। निजी हस्पतालों ने शोेक स्वरुप हस्पताल बंद रखे। मिली जानकारी के अनुसार डाक्टर कविता हाडन की चिकित्सा जांच के लिए डाक्टर दम्पति कार पर सवार होकर हिसार जा रहे थे। तलवंडी राणा के समीप कार एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में डा. कविता हाडन की मौके पर ही मौत हो गई। हाईवे पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घायल डाक्टर राज को उपचार के लिए हिसार भर्ती करवाया जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है। डा. कविता हाडन का गमगीन माहौल में दाह संस्कार कर दिया गया।

छात्रा आत्महत्या केस चार के विरूद्ध केस दर्ज

टोहाना, 3 सितम्बर (अश्विनी शर्मा): टोहाना में 27 सितम्बर को आठवीं कक्षा की क्फ् वर्षीय छात्रा द्वारा नहर में डूबकर आत्महत्या करने के मामले में शहर पुलिस ने चंडीगढ रोड़ पर डाकखाने के पास वाले क्षेत्र निवासी चार लोगोेंं के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार रवि पुत्र इंद्रसैन, राजबाला, बिल्ला उर्फ बलजीत पुत्र सुरजाराम व विक्की पुत्र बलवंत के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उक्त युवक स्कूल के रास्ते में छात्रा को अश्लील तरीके से परेशान करते थे। छात्रा को उसके द्वारा लिखे गए लव लैटर को दिखाकर उक्त युवक उसे ब्लैकमेल करते थे जिसके चलते छात्रा ने ख्� सितम्बर को स्कूल से छुट्टी के बाद घर आते समय नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता रुप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आजाद सेठी के विरूद्ध केस दर्ज

टोहाना, 3 सितम्बर (अश्विनी शर्मा): शहर टोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फतेहाबाद निवासी आजाद सेठी पुत्र अजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 21 जुलाई 2008 को एसडीएम टोहाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायत में बताया गया है कि आजाद ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज देकर वाहन पंजीकरण करवा लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आजाद को गिरफ्तार कर लिया है।