Thursday, July 30, 2009

पत्नियों की तरह धर्म बदल रहे हैं चांद - फिजा

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन उर्फ चांद के इस्लाम छोड़कर फिर हिंदू धर्म में वापसी करने पर फिजा ने कहा है कि चांद का दिमाग खराब हो गया है। मलेशिया में एक रियलिटी शो की शूटिंग से लौटी फिजा ने कहा है, ‘चांद का दिमाग खराब हो गया है। वे मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। अपना धर्म भी वे ऐसे बदल रहे हैं जैसे पत्नियां बदलते रहे हैं।’ मंगलवार को हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद ने अपने विश्नोई समाज से माफी मांग कर हिंदू धर्म में वापसी कर ली है। मजबूर किया चांद कोहरियाणा की पूर्व महाधिवक्ता फिजा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि चांद को हिंदू धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया है। उन्हें पीटा गया जिससे उनके कूल्हे की हड्डी भी टूट गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिजा ने कहा कि अब वे इस पूरे परिवार से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा, ‘इन सबके मानसिक इलाज की जरूरत है जिससे वे दूसरी औरतों के जीवन से खिलवाड़ न कर सकें।’फिजा के मलेशिया रवाना होने से एक दिन पहले ही चांद ने उनके घर पहुंच कर कहा था कि उन्होंने तलाक नहीं दिया है और वे उनके साथ दांपत्य जीवन फिर शुरू करना चाहते हैं।

कुणाल भादू ने बांटे दस हजार पौधे

फतेहाबाद : नवयुग निर्माण संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के दामाद कुनाल भादू ने दो दिन में लगभग दस हजार पौधे वितरित कर पौधारोपण अभियान चलाया है। उन्होंने आज गाव भट्टू कला, सुलीखेड़ा, खाबड़ा, गदली, रामसरा व ढाबी कला में पर्यावरण व कन्या भू्रण हत्या पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर जल का दोहन होता रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब हमें एक-एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ेगा। आज पर्यावरण की समस्या अंतरराष्ट्रीय समस्या बन गई है इसलिए हाल ही में हुए गुटनिरपेक्ष देशों के सम्मेलन में बिगड़ते पर्यावरण पर गंभीरता से मंथन किया गया है। उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वे पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं, ताकि जीवन को बचाया जा सके। उन्होंने समाज में फैल रही कन्या भू्रण हत्या पर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर बेटी को कोख में ही मार दिया जाएगा तो समाज में असंतुलन पैदा हो जाएगा। बेटी अभिशाप न होकर एक वरदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी लड़कियों की शिक्षा व उनके उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ काग्रेस चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. विरेंद्र सिवाच, रामनिवास काजलहेड़ी, दलीप सिंह बीघड़ सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।