Thursday, July 16, 2009

एक कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत

पानीपत/हिसार. लंबे इंतजार के बाद बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी। रोहतक में शेड गिरने से एक कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 कांवड़िए घायल हो गए। कई जगहों पर बिजली गिरी और कच्चे मकान ढह गए। अनाज मंडी में रखी अनाज की सैकड़ों बोरियां भीग गई और निचले इलाकों में पानी भर गया।
रोहतक में मूसलाधार
रोहतक में दो घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान चिड़ी गांव के पास बारिश से बचने के लिए कांवड़िए फैक्ट्री के शेड के नीचे चले गए। अचानक शेड गिर गया और उसमें दबकर कांवड़िया भिवानी के चूहड़ गांव के संदीप व सेवादार के पुत्र संदीप की मौत हो गई। इसके अलावा 16 कांवड़िए घायल हैं जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। ये सभी चूहड़ और पिंजौखड़ा गांव के हैं। वहीं बड़ा बाजार स्थित मस्जिद भी ढह गई। यमुनानगर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से सवानियां मोहल्ले की मिली बनर्जी की बोलने व सुनने की शक्ति चली गई। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। साढौरा में आसमानी बिजली गिरने से नुकसान हुआ।

संपत सिंह ने किया इनेलो से किनारा

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और इनेलो के वरिष्ठ नेता संपत सिंह ने मंगलवार को 32 साल बाद अपनी पार्टी छोड़ दी। संपत सिंह ने भावी रणनीति का खुलासा तो नहीं किया परंतु उनके सामने अब कांग्रेस में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा है कि वे तीन चार दिन समर्थकों के साथ सलाह कर वे अपनी भावी रणनीति तय करेंगे। यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संपत ने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की कार्यशली पर हमले करते उन्होंने हुए कहा कि उनकाइनेलो में रहने का अब कोई औचित्य नहीं। जिस पार्टी के लिए उन्होंने न्याय युद्ध से लेकर कई आंदोलनों में हिस्सा लिया, उसको वे दुखी होकर छोड़ रहे हैं।
पार्टी पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की नीतियों से हट गई है और अब उसका व्यवसायीकरण हो गया है। देवीलाल के साथ वे दिल से थे, ओमप्रकाश चौटाला के साथ मजबूरी में रहने को विवश हुए। जब चौटाला मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बंसीलाल का साथ छोड़ कर चौटाला का समर्थन करने वाले विधायकों पर न केवल झूठे मुकदमे बनवाए, बल्कि उन्हें जेल भी भेजा।

बेटियां बचाओ, सरकार देगी नौकरी

राजधानी हरियाणा. कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार योजना तैयार कर रही है, जिसके तहत लड़की की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी और नौकरी भी देगी। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे लड़कियों को गर्भ में न मारें, उसका भविष्य बनाने की जिम्मेदारी सरकार लेगी।
तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री एसी चौधरी का कहना है कि मां-बाप बस बेटी को स्कूल तक पहुंचा दें, आगे की गारंटी हमारी। सरकारी नौकरियों, और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में भी उन्हें सरकार अपनी गारंटी पर भेजेगी। लड़कियों के लिए स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थानों से लेकर रोजगार कार्यालय, विदेशी रोजगार ब्यूरो तक रास्ते खुल रहे हैं।
महिला उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न बैंक एक वर्ष में 12.39 करोड़ का ऋण दे चुके हैं, जिस पर पांच फीसदी सब्सिडी मिलती है। बैंकों से भी ऋण सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है व स्कूली शिक्षा के साथ मुफ्त तकनीकी शिक्षा देने का फैसला लिया है। हर जिले में रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना है।
सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक शिक्षा के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या घटने लगती है। 8वीं व 10वीं तक यह संख्या घट जाती है। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रधान रणधीर सिंह के मुताबिक इस मामले में अभी खास सुधार नहीं है।

रीता बहुगुणा जोशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में मुरादाबाद कोर्ट ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ् मुरादाबाद के मझोला थाने में बुधवार देर रात अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गाजियाबाद में गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
रीता बहुगुणा जोशी को गिरफ्तार करने के बाद प्रदेश भर में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। मुरादाबाद में रेपिड एक्शन र्फ्सो और बड़ी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जोशी पर आरोप है कि बुधवार मुरादाबाद के मझोला में एक सभा में बलात्कार पीड़ितों को दी जा रही धनराशि के सिलसिले में मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मझोला थाने में दलित एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शाइनी की न्यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढ़ी

मुंबई, नौकरानी से बलात्कार के मामले में कैद बॉलीवुड स्टार शाइनी आहुजा को राहत नहीं मिली. कोर्ट ने शाइनी की न्यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढ़ा दी है. शाइनी की न्यायिक हिरासत आज ही खत्म होने वाली थी. सेशन कोर्ट शाइनी की जमानत अर्जी पहले ही खारिज कर चुका है. शाइनी 18 जून से न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें तब से आर्थर रोड जेल में रखा गया है. उन्हें 15 जून को गिरफ्तार किया गया था. शाइनी की नौकरानी ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया था.