Sunday, August 16, 2009

हरियाणा की मंत्री करतार देवी का निधन

चंडीगढ़. हरियाणा की कैबिनेट मंत्री करतार देवी का रविवार सुबह यहां पीजीआई में निधन हो गया। वे 70 वर्ष की थी और पिछले काफी समय से बीमार थीं। उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को सुबह 10 बजे वैश्य कॉलेज रोड स्थित श्मशान घाट में किया गया। उनका शव रविवार शाम उनके चिन्योट कॉलोनी स्थित निवास पर लाया गया।दिवंगत मंत्री के सम्मान में 17 अगस्त को राज्य सरकार के सभी विभागों, बोर्ड, निगमों के कार्यालय और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सरकार ने 18 अगस्त तक राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे और कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा। 18 अगस्त को होने वाली कैबिनेट मीटिंग भी अब 21 अगस्त को होगी। रोहतक जिले के कलानौर आरक्षित विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई करतार देवी मौजूदा हुड्डा कैबिनेट में स्वास्थ्य और समाज कल्याण मंत्री रहीं। उनकी बीमारी की वजह से मुख्यमंत्री ने कुछ सप्ताह पहले उनके विभाग वापस ले लिए थे और वे बिना विभाग की मंत्री थी।5 मार्च 1943 को रोहतक के करोंथा गांव में जन्मीं करतार देवी इससे पहले तीन बार मंत्री रह चुकी हैं। राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, वित्त मंत्री बीरेंद्र सिंह, बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला व विधायक शमशेर सुरजेवाला सहित विभिन्न नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है