Sunday, September 28, 2008

आर्थिक रूप से कमजोर पंजाबियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिले : अश्विनी कुमार






फतेहाबाद, 28 सितम्बर (सुनील सचदेवा): अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति का पहला राज्य स्तरीय सम्मेलन रविवार 28 सितम्बर को धर्मनगरी कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में पंचनद स्मारक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाब केसरी दिल्ली के सम्पादक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना, हरियाणा के उधोग मंत्री लक्षमण दास अरोड़ा, हांसी से कांग्रेस विधायक अमीरचंद मक्कड़, आचार्य धर्मदेव शास्त्री, हेमंत दास जी महाराज, पंचनद स्मारक समिति के उपाध्यक्ष डा. राम आहूजा, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सम्मेलन मेें हवनयज्ञ के 108 कुंड बनाकर 1947 के भारत-पाक विभाजन के दौरान मारे गए दस लाख पंजाबियों को श्रद्धाजलिं अर्पित की गई। सम्मेलन में हरियाणा भर से पंजाबी समुदाय के लोग पहूंचे । महिलाओं की भारी संख्या व्यापक चर्चा का विषय रही। निश्चित पर पंचनद समिति का सम्मेलन हरियाणा के इतिहास का पहला ऐसा पंजाबी सम्मेलन था जिसमे महिलाए भारी संख्या में उपस्थित थी। सम्मेलन में हरियाणा के विभिन्न जिलो से आए लोग ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक पहूंच रहे थे।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने हरियाणा सरकार के सामने चार मांगे रखी। जिनमें कुरूक्षेत्र में एक स्मारक बनाने के लिए नब्बे एकड़ जमीन दिए जाने बारे, आर्थिक रूप से कमजोर पंजाबियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण , पंजाबी को हरियाणा की दुसरी राजभाषा बनाया जाए व भारत- पाक विभाजन के दौरान साम्प्रदियक सद्भाव बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले पंजाबियों को स्वतंत्रता सेनारी का दर्जा दिया जाना है।अश्विनी कुमार ने कहा जब से हरियाणा बना है तभी से प्रदेश के राजनैतिक दल पंजाबियों का शोषण करते आ रहे है। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है पंजाबियों को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी और उपेक्षा करने वाले राजनैतिक दलोें को सबक सिखाना होगा। उन्होंने प्रदेश भर से आए पंजाबियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंचनद समिति के पदाधिकारी हर समय समाज के साथ रहेगे।हरियाणा के उधोग मंत्री लक्षमण दास अरोड़ा ने पंचनद समिति को दो लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि वे पंजाबी समाज की हर समय मदद करेगे चाहे इसके लिए कोई कुर्बानी क्यो ना देनी पड़े। समारोह में पंजाबी समाज के दिग्गजों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में पधारी समारोह अध्यक्ष अश्विनी कुमार की धर्मपत्नी श्रीमति किरण चोपड़ा व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना की धर्मपत्नी को सम्मेलन के आयोजक सुभाष सुधा की धर्मपत्नी ने शानदार स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।