Wednesday, September 17, 2008

युवा प्रेमी के लिए तीन बच्चों को छोड़ा विधवा महिला ने




फतेहाबाद,17 सितम्बर,(निस)। स्थानीय कबीर बस्ती निवासी 42 वर्षीय विधवा दर्शना पत्नी स्व. पप्पू द्वारा अपने युवा पुत्र व पुत्री को छोड़कर एक 25 वर्षीय युवक धीरा मुल निवासी जीतपुरा राजस्थान के साथ विवाह करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवा धीरा के साथ सिरसा में कोर्ट मैरिज करने वाली दर्शना अपने युवा पुत्री सोनु 20 वर्ष व तीन पुत्रों शंकर (18 वर्ष), भोला (16 वर्ष) व आकाश(14 वर्ष) को कबीर बस्ती स्थित अपने घर से निकाल दिया है। ये चारों बच्चे अपने चाचा जगदीश के पास रह रहे हैं। दर्शना के बच्चों को घर से निकालने के बाद दर्शन के परिवार व कबीर बस्ती के लोगों में भारी रोष है। तीन बच्चों को घर से निकालने के बाद आज एक पंचायत दर्शना से उसके घर मिली और कहा कि वो बच्चों को घर से न निकाले व उनका पालन पोषण करें। दर्शना ने पंचायत की बात को मानने से इंकार कर दिया और बस स्टेंड चौकी पर पंहुचकर पुलिसकर्मियों को धीरा के साथ कोर्ट मैरिज करने का सर्टिफिकेट दिखाकर सुरक्षा की मांग की। दर्शना ने बस स्टेंड चौकी पर भरी पंचायत के बीच कहा कि वो तीनों बच्चों को छोड़ सकती है लेकिन धीरा को कभी नही छोड़ेगी।

लोकसभा चुनावों में जीत विधानसभा के लिए फतवा : अभय चौटाला


फतेहाबाद,17 सितम्बर,(निस)। अखिल भारतीय बॉक्सिंग फैडरेशन के प्रधान व पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि 25 सितंबर की भिवानी रैली लोकसभा चुनावों को प्रभावित करेगी और लोकसभा चुनावों में जीत का मतलब है अगले साल ही होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत। इसलिए भिवानी रैली को कामयाब करना आपकी जिम्मेदारी है। आप कितनी जलदी अपनी पार्टी की सरकार लाना चाहते हैं। वे आज बतरा धर्मशाला में बारिश के बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भिवानी रैली को सफल बनाने के लिए हर गांव के कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई तथा उन्हें भिवानी पहुंचने का न्यौता दिया। उन्होंने बतरा धर्मशाला में हर गांव से कार्यकर्ताओं की भिवानी में उपस्थिति सुनिश्यित करने के लिए गांव के प्रमुख कार्यकर्ताओं को अपने-अपने साधन लेकर पहुंचने तथा अन्य कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ ले जाने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के सभी गांवों से पहुंचे प्रमुख इनैलो कार्यकर्ताओं ने अभय सिंह चौटाला को आश्वासन दिलाया कि न्यौता देना उनका फर्ज है और कार्यकर्ताओं का फर्ज है रैली को कामयाब करना। कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे इस बार पिछली रैली में उपस्थित हुई हाजरी का भी रिकार्ड तोड़ देंगे। इस अवसर पर जिला इनैलो अध्यक्ष व पूर्व विधायक स. निशान सिंह, विधायक ज्ञान चंद ओड, ऐलनाबाद के विधायक सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक स्वतंत्रबाला चौधरी, कुलजीत सिंह कुलड़िया, कृष्णा पूनिया, राजेंद्र बिल्ला,सुरेंद्र लेगा, राजमल काजल, बी.डी ढालिया, मुस्लिम नेता बाबूखान,पृथ्वी सिंह गिलांखेड़ा, मोहन लाल जुनेजा,रामप्रताप पूनिया, देवेंद्र मैहला, बजरंग तरड़, गुलाब सूंडा, इंद्र गावड़ी, रामराज मैहता, गुरमुख सिंह, सुमनलता सिवाच,राजेन्द्र सूरा, रामचंद्र पालसर, जोगेंद्र सरपंच, नरेन्द्र चौधरी, आत्माराम किरढ़ान, सुमनलता सिवाच, पटेल ढींगसरा, लक्ष्मीनारायण देहड़ू, सरोज सांगा, डॉ. हरि किशन गांधी, ओमप्रकाश गेरा, विद्या रत्ति, शामलाल राठी, वी आर लंकेश, सुरेंद्र कागड़ा, पंकज झाजड़ा, डा. राम प्रकाश, हरिपाल बाजवा,हनुमान गोयल, सहित अनेक नेता उपस्थित थे। अभय सिंह ने कहा कि भिवानी रैली की सफलता पर ही आगामी लोकसभा चुनाव के परिणाम टिके हुए हैं और यदि आप चाहते हैं कि लोकसभा चुनावों में पार्टी अधिक से अधिक कामयाब हो तो आपको भिवानी रैली को कामयाब करना होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के एक साल के भीतर ही विधानसभा चुनाव होने है और उसके परिणाम भी लोकसभा चुनावों के अनूरूप ही होंगे। अत: कार्यकर्ताओं का यह फर्ज बनता है कि वे इनैलो की सरकार को बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एकजुटता परिचय देते हुए भिवानी पहुंचें तथा भिवानी रैली को कामयाब करें। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को इस रैली के दौरान ही संदेश मिल जाएगा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की नीति क्या होगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता भिवानी रैली में पहुंचने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें तथा अनुशासन बनाए रखें। जिस कार्यकर्ता की ड्यूटि जहां लगाई जाए उसे वह ड्यूटि निभानी चाहिए। अभय सिंह ने भूना, रतिया में भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

विदेश के नाम पर ठगी, कड़ी कार्यवाही होगी : डीसी


फतेहाबाद,17 सितम्बर,(निस)। उपायुक्त जे एस अहलावत ने आज आने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि लोगों को विदेश में भेजने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों पर द इमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुछ लोग टै्रवल एजैन्ट के नाम पर गैर कानूनी तौर पर कार्य कर रहे है तथा ग्रामीणों से भारी मात्रा में पैसे ठग रहे है। ऐसे लोग विदेशों में नौकरियों का झांसा दे कर भोले तथा अनपढ़ लोगों को शिकार बनाते है। उन्होंने बताया किया कबूतरबाजी की इस समस्या से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में विकट समस्या पैदा हुई है। उन्होंने बतायाि क इस समस्या पर काबू पाने के लिए प्रदेश सरकार ने द इमिग्रेशन एक्ट 1983 में टै्रवल एजैन्टों की नियुक्ति की समीक्षा व उनके कार्यो का आकंलन करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी करने वालो को भारतीय दण्ड सहिता की धारा 420 के तहत � साल की सजा का प्रावधान है। जिला उपायुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि वे विदेश भेजने वाले एजैन्ट के प्रलोभन में न आए और उनकी पूरी जानकारी हासिल करें। उन्होंने बताया कि विदेश में जाने के लिए लोग केवल सरकार द्वारा पंजीकृत एजैन्ट के पास ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाए व बिचौलियों से सावधान रहे तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आए।

एसवीएम के बच्चों ने भेजे 6100 रूपये


फतेहाबाद,17 सितम्बर,(निस)। स्थानीय सरस्वती विद्या मदिंर हाई स्कूल में बच्चों ने बिहार में आई भीषण बाढ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए अपनी जेबखर्ची में से धन जुटाकर आपसी भाईचारे व मानवता की मिसाल कायम की है। स्कूल के प्रबंधक विजय निर्मोही ने बताया कि पिछले दिनों बिहार में बाढ द्वारा वहां मची तबाही का जिक्र बच्चों व स्टाफ को किया तो सभी ने स्वेच्छा से अपने देशवासी बाढ पीड़ित लोगों की सहायता के लिए धन इक्कठा करने की मुहिम चलाई व 6100 रुपए की धनराशि एकत्रित कर भारत विकास परिषद फतेहाबाद के माध्यम से मुख्यमंत्री बाढ राहत कोष बिहार को सौंपी गई। विजय निर्मोही ने बच्चों के इस सराहनीय प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।प्रतियोगिता: सर्व शिक्षा अभियान के तहत खंड फतेहाबाद के प्राथमिक शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा तैयार की गई सहायक शिक्षण सामग्री की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि बीईओ श्रीमती नीता अग्रवाल ने शिरकत की जबकि निर्णायक की भूमिका प्राचार्य सुमित्रा, श्रीमती वीना भ्याना, प्रवक्ता शेर सिंह एवं प्रवक्ता हरविंद्र सिंह थे। इस प्रतियोगिता में 21 पाठशालाओं के शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर संदीप वर्मा, कमलेश कुमारी, संतोष कुमारी, हीरालाल, रोहताश, रामनिवास, संतोष खुराना आदि उपस्थित थे।

धर्म को वयाख्या नही व्यवहारिकता चाहिए : स्वामी दिव्यानंद महाराज


फतेहाबाद,17 सितम्बर,(निस)। धर्म को व्याख्या नहीं व्यवहारिकता चाहिये। मर्यादा में रहने की कला धर्म को व्यवस्था देना है। केवल व्याख्याओं से विवदों के बएने़ की संभावनायें अधिक हो जाती हैं। श्री कृष्णा सेवा समिति फतेहाबाद द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा में भगवान गणपति के प्राकाट्य को संयम और मर्यादा का अवतार बताते हुये तपोवन हरिद्वार से पधारे महामण्डलेश्वर डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि पार्वती जी का �ान करते समय शिव का आना और पार्वती जी का संकुचित होकर शिव को मर्यादा का महत्त्व बताते हुये कहना कि पति पत्नि में जैसी मर्यादा होनी चाहिये और कहीं नहीं। क्यों कि घर में रहने वाला हर बालक अपनी माता-पिता की हर क्रिया को देखता है। ऐसा नहीं कि माता-पिता बच्चों पर नजर रखते हैं। बच्चे भी माता-पिता पर नजर रखते हैं। ऐसा माता-पिता को ध्यान रखना चाहिये। इसीलिये हे भोलेनाथ हमें हमारा निजी गण प्रदान करें जीे पुत्र रूप में सेवा कर सके। इसके बाद पुत्र रूप में जिस गणाध्यक्ष का जन्म हुआ वे हैं भगवान गणेश। भारत जैसे गणतंत्र देश में परमाध्यक्ष के रूप में गणाध्यक्ष गणेश की तरह होना चाहिये। जिन्होंने अन्याय के विरुद्ध नियम बनाने हैं यदि वही अन्याय युक्त होकर कटघरे में खड़े हों तो ऐसे गणतंत्र में न्याय की उम्मीद कहां की जाये। पार्वती जी का मानना है कि शिव को ही रोकना थ अंदर आने के लिये और पहरेदार के रूप में यदि शिव का ही गण हो तो वह शिव को कैसे रोक पायेगा। अन्यथा शिव अंदर कैसे प्रवेश कर गये और क्यों पार्वती जी को संकुचित होना पड़ा। गणपति से अभिप्राय: है ऐसा न्याय जो स्वतंत्र हो। जिस न्याय में किसी प्रकार का दबाव न हो। इसीलिये गणपति का प्रथम गुणेश है। सुमुख है अर्थात गुणी की खान सुंदर मुख वाले। जिनकी कृति सुंदर है, कार्य श्रेष्ठ हैं उनकी आकृति कैसी भी हो वे अत्यंत सुंदर हैं। गणपति की तो आकृति भी मानव को कई प्रकार से ुसंदर प्ररेणा देती है इसीलिये आकृति भी सुंदर है। भारतीय संस्कृति में सुंदरता से अभिप्राय: ब्यूटि पार्लर से खरीदी हुई सुंदरता नहीं अपितु ‘‘सत्यं शिवं सुदंरम्’’ अर्थात सत्य और कल्याण कारी परमात्मा से जुड़ी सुंदरता ही सुंदरता है। शेष तो सब शारीरिक आकर्षण है। ऐसे कल्याणकारी गणपति का दर्शन कर यदि कार्य आरंभ किया जाये तो निश्चित कार्य सफल होगा।