Tuesday, September 01, 2009

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी

फतेहाबाद ,( प्रदीप धानिया ): गांव बोस्ती में बी.कॉम प्रथम वर्ष् के छात्र युगल प्रेमी ने बीती रात्रि को अपने गांव के जौहड़ के पास सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी मुताबिक गांव बोस्ती निवासी कर्मबीर रंगा की पुत्री रितु व गांव बीराराम के पुत्र जेलदार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते दोनों ने जहर खाकर जान दे दी। गांव बोस्ती के लोग जब प्रातः शौच के लिये निकले तो उन्होंने जौहड़ किनारव् वृक्षों के बीच पडे़ दो शवों का देखकर मृतक प्रेमी युगल के परिजनों को सूचना दी। इससे पूर्व दोनों परिवार अपने लड़केलड़की की तलाश कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के बीट ईंचार्ज फौजा सिह, थानाध्यक्ष बिमला देवी गांव बोस्ती पहुंचे और दोनों शवों को कजे में लेकर टोहाना के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर एस.पी सीएस राव फतेहाबाद अस्पताल पहुंचे और दोनो परिवारों के बयान दर्ज कर शवों के पोस्टमार्टम करने के आदेश जारी किये। श्री राव ने बताया कि शवों के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें दोनों प्रेमियों के हस्ताक्षर है और लिखा है कि समाज उनकी मित्रता में दीवार की तरह है इसलिये हम आत्महत्या कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरभ कर दी है। गांव बोस्ती एवं कालेज में इस युगल प्रेमी की मौत के बाद मातम छाया हुआ है।

पंचनद समिति की पवित्र ज्योत फतेहाबाद पंहुची, स्वागत में उमड़े लोग

फतेहाबादः अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति द्वारा तेरह सितबर को कुरूक्षेत्र में भारतपाक विभाजन के दौरान शहीद हुए दस लाख लोगों की श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए आयोजित सर्वपितृ श्रद्धाजंलि समारोह के लिए प्रदेश के लोगों को जागृत करने के लिए सोमवार को देर सांय दस बजे फतेहाबाद पहुंची पचनंद कलश यात्रा का पंचनद समिति जिला फतेहाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। सिरसा से फतेहाबाद पहुंची कलश यात्रा को फतेहाबाद के अबेदकर चौक में मोटरसाईकिलों के काफिले की अगुवाई में लाया गया। लश यात्रा थाना रोड़, जवाहर चौक से शिव चौक होती हुई श्री दुर्गा मंदिर में पहुंची। श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित समारोह को सबोधित करते हुए अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति के राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी धर्मदेव ने बताया कि क्फ् सितबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह एक ऐतिहासिक समारोह होगा। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में 100 एकड़ में बनने वाला स्मारक विश्व का आठवां अजूबा होगा।
अखिल भारतीय पचनंद स्मारक समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा। राम आहूजा ने बताया कुरूक्षेत्र में बनने वाला पंचनद स्मारक एक ऐतिहासिक धरोहर होगा। इस स्मारक में स्तभ ही स्थापित नही किए जाएगे। बल्कि यह एक ज्ञान व शिक्षा का भी एक अति आधुनिक केंद्र होगा। पंचनद लश यात्रा के साथ फतेहाबाद पंहुचे राष्ट्रीय संयोजक डा. सर्वदानंद आर्य ने बताया कि पंचनद कलश यात्रा के प्रति लोगों में भारी उत्साह व श्रद्धा का माहौल है। पंचनद समिति के प्रदेश सचिव राज नारंग व चंद्रभान मुंजाल ने कहा कि भारतपाक विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत पंहुचे लोगों ने जो कत्लेआम देखा व भीष्ण यंत्रणा झेली वो आज भीहमारव् बुजुर्गों को याद है। प्रदेश महासचिव राज नारंग ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पंचनद समिति से पहले भारतपाक विभाजन में शहीद हुए लोगों के बारव् में किसी ने नही सोचा। पंचनद समिति के जिला प्रधान विजय निर्मोही, जिला उपप्रधान दर्शन नागपाल ने कहा कि फतेहाबाद जिले में पंचनद लश यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। फतेहाबाद पंहुची पंचनद लश यात्रा के स्वागत समारोह के आयोजन में युवा पंचनद के जिला प्रधान शैलेन भास्कर, सचिव रिंकू बजाज, नरव्ंद्र गिल्होत्रा, प्रचार सचिव रतनलाल भठेजा, मुलखराज चावला, राधाकृष्ण नारंग , अशोक मक्कड़, राजकुमार मैहता का विशेष योगदान रहा। भारी संチया में लश यात्रा के स्वागत में उमड़ी भीड़ आर्कष्ण का विशेष् केंद्र रही।
श्री दुर्गा मंदिर फतेहाबाद में आयोजित पचंनद कलश यात्रा का व राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी धर्मदेव का पूर्व विधायक स्वतंत्र चौधरी, समाजसेवी कैलाश बतरा, पंजाबी सभा के प्रदेशाध्यक्ष संतकुमार एडवोकेट, भाजपा जिला प्रधान ओमप्रकाश रव्ल्हन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महाबीर प्रसाद, नरव्ंद्र चौधरी, कांग्रेस जिला उपप्रधान डा। आत्मप्रकाश मैहता, जेई आरके मैहता, पंडित चरणजीत शर्मा, शिवदयाल नारंग, महेंद्र मैहता, राधाकृष्ण नारंग, पूर्व पालिका प्रधान बनवारी लाल तनेजा, बसंत रुखाया, विकेश श्रीधर, किशोरीलाल नारंग, कृष्णा सेवा समिति के प्रधान बिनशनदास आहुजा, किट्‌टू बजाज, जोगेंद्र केएल तरीका, संजय तनेजा, विरव्ंद्र नारंग, हरीश शर्मा, जेई अशोक मक्कड़, अंशुल तनेजा ने अभिनंदन किया।

श्रीकृष्ण लीलाएं आनंद की अनुभूति प्रदान करती हैः साध्वी मुक्ता

फतेहाबादः श्री अमर ज्योति मंदिर में जारी श्रीमद्‌भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्म की प्रभावी झांकी को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। नन्हें कान्हा को माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया। साध्वी मुक्ता भारती ने श्रीकृष्ण जन्म से सबंधित कथा सुनाई एवं बधाई गीतों पर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। साध्वी मुक्ता भारती ने अनमोल वचनों के दौरान कहा कि भगवान ने स्वयं श्री गीता में कहा है कि जब जब धरती पर भक्तों को मेरी जरुरत होगी तब तब मैं अवतार लेकर पृथ्वी पर आऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान ने श्री राम के रुप में अवतार लेकर मर्यादित लीलाएं करके आम जनमानस को मर्यादित जीवन जीने का संदेश दिया और भगवान ने श्रीकृष्ण के रुप में आकर बचपन दौरान अनेकों रोमांचित लीलाएं की जो आम आदमी को आनंद की अनुभूति प्रदान करती है वहीं जीवन को सही ढंग से जीने का संदेश देती है। इन लीलाओं से हमे भी प्रेरणा लेकर इन्हीं गुणों को अपनाना चाहिए। साध्वी मुक्ता भारती ने कहा कि परम पिता परमात्मा के पावन सानिध्य को हमेशा स्वीकार करते हुए स्वयं को दुष्कर्मों से बचाए रखें व ईर्ष्या द्वेष् से मुक्त होकर प्रेममय वातावरण स्थापित करना ही ईश्वर की भक्ति है। मन और बुद्धि में सहनशक्ति जागृत करव्ं ताकि हमारी मनोवृति संवर पाए। मानव तन प्रभू से प्राप्त हमें उपहार है, मानव तन की सार्थकता तभी सभव है जब जीवन में व्यवहार और परमार्थ का संतुलन होगा। मुक्ता भारती ने फरमाया कि संसार में सुख चाहिए तो साी से प्रेम रुपी व्यवहार अपनाओ, मन से नफरत मिटा दो और परमात्मा से सभी के लिए सुख मांगे, आपस में सदभावना और प्यार रखें। जहां प्रेम सद्‌भावना होती है वहीं प्रभु का वास होता है, सर्वत्र प्रभु को व्यापक साा स्वीकार करव्ं।

बलात्कार के आरोपी को दस साल कैद

फतेहाबादः बलात्कार के एक मामले में दोष्ी करार दिए गए नागपुर निवासी कालिया को जिला एवं सत्र न्यायधीश आरएस विर्क की अदालत ने 10 साल कैद व दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। इस मामले में भूना पुलिस ने बालाराम की शिकायत पर 30 नवबर 2008 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि कालिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेटी को बहला फूसलाकर भगा ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया। बालाराम ने बताया कि उसकी बेटी 26 नवबर 2008 को घर से साईकिल पर अपनी बुआ के घर गई थी लेकिन वापिस नही लौटी। रास्ते में उक्त आरोपी उसे बहला फुसलाकर ले गए व दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया था। अदालत ने कालिया को सोमवार को दोषी करार दिया था।

कालेज के नॉन टीचिंग स्टाफ ने की हड़ताल

फतेहाबादः हरियाणा प्राईवेट कॉलेजों की नॉन टीचिंग स्टाफ की छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर हरियाणा के सभी प्राइवेट कालेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की पूर्ण रुप से दो दिन की हड़ताल रहेगी। नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने कालेज के गेट के बाहर धरना दिया। कालेज के नॉन टीचिंग कर्मचारी फ् सितबर को प्रातः क्क् बजे जाट कालेज रोहतक में एकत्रित होकर वहां से जुलुस की शल में जाकर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देंगे। इस के बाद स्त्र सितबर को रोहतक में क्रमिक अनशन आरंभ किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के लिए संघर्ष् समिति का गठन किया गया जिसके संयोजक दयानंद कालेज हिसार के सुरव्ंद्र कादयान होंगे। इसमें रामशरण गेरा, पवन रुखाया, बिमला देवी, श्रीमती अनु जिंदल, चंद्र तलवार, जुगलकिशोर, रमणदीप सिंह, सूर्यानाथ, ताराचंद, मुकेश कुमार, नरोतम पंत, रामराज, रामसफल आदि उपस्थित थे।