Monday, September 22, 2008

कांग्रेस विधायक कुलबीर की गतिविधियों से चरचा में है फतेहाबाद





फतेहाबाद, 22 सितम्बर (सुनील सचदेवा)। जिला फतेहाबाद की फतेहाबाद विधानसभी सीट को लेकर आजकल सतारूढ दल के दो विधायकों के बीच खासा बवाल मचा है। परिसीमन आयोग ने जिले के भट्टूकलां सीट को समाप्त कर दिया है। इस सीट से कांग्रेस विधायक कुलबीर बैनीवाल ने आदमपुर उपचुनाव के बाद फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपनी राजनैतिक गतिविधियां अचानक तेज कर दी है। पिछले सप्ताह फतेहाबाद के सेतिया पैलेस में विधायक कुलबीर बैनीवाल ने एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर स्पष्ट कर दिया कि वे फतेहाबाद क्षेत्र में अपना आधार बनाने के जुगाड़ में है। कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां कुलबीर ने दबी जुबान में फतेहाबाद से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की वंहा उनके सिपहसलार बलजीत बैनीवाल व रमेश गोयल तो बकायदा स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम फतेहाबाद में घास खोदने नही आ रहे। फतेहाबाद सीट से चुनाव लडना ही हमारा प्रमुख मकसद है। फतेहाबाद से वर्तमान विधायक दुड़ाराम फिलहाल विधायक कुलबीर बैनीवाल की अचानक बढ चली गतिविधियों पर चुपचाप नजर रखे है।

20 वर्ष पुरानी दुश्मनी को दोस्ती में बदला पंचायत ने

भट्टूकलां,22 सितम्बर ( सुरेश सोलंकी): गांव भट्टूकलां में जमीनी विवाद को लेकर चल रही साठ वर्ष पुरानी सहारण परिवार व बुढानिया परिवार की दुश्मनी को पूर्व वित्तमंत्री प्रो. सम्पत्त सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत ने दोस्ती में बदल डाला, तभी तो बुद्धिजीवी कोर्ट से बढकर ग्रामीण पंचायत को महत्व देते हैं ताकि भाईचारे को अधिक से अधिक बढावा मिले। पिछले साठ वर्षों से गांव भट्टूकलां में त्त् एकड़ भूमि को लेकर बलबीर सिंह पुत्र रामसिंह सहारण वगैरा व राजेश पुत्र नत्थूराम बुढानिया वगैरा में जबरदस्त दुश्मनी चल रही थी और इन लोगों के बीच आगजनी व 307 के मुकदमे तक दर्ज हो चुके थे। जिस पर पूर्व वित्तमंत्री प्रो. सम्पत्त सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत में शामिल धर्मपाल लेगा, पूर्व सरपंच बंसीलाल, ओमप्रकाश, जीतराम भाखर, सुभाष पूनिया, धर्मबीर गुज्जर, राममूर्ति भाम्भू, मास्टर रामसिंह, कृष्ण कुमार, रामस्वरुप माचरा आदि ने दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर पिछले गिले-शिकवे दूर करते हुए दोनों परिवारों के बीच समझौता करवाकर मिसाल कायम की है। जिसकी क्षेत्र में जमकर प्रशंसा की जा रही है।

निस्वार्थ सेवा जीवन का सर्वोपरि धर्म : स्वामी दिव्यानंद


फतेहाबाद,22सितम्बर (शाम सरदाना): सेवा और सुमिरन ज्ञान भक्ति का व्यवहारिक स्वरूप है। धर्म की यदि व्यवहारिक परिभाषा देखनी हो तो निस्वार्थ भाव से होने वाली सेवा में और विवेकपूर्वक किये जाने वाले नाम चिन्तन में ही देखा जा सकता है। श्री गीता मदिंर मॉडल टाऊन फतेहाबाद में परम पूज्य चरण सद्गुरुदेव श्री स्वामी गीतानंद जी महाराज द्वारा सस्थापित धर्मार्थ गीता सिलाई शिक्षा केंद्र के वार्षिक महोत्सव में श्री महाराज जी के ही परम कृपा पात्र शिष्य पूज्य चरण महामंडलेश्वर श्री स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करते हुए कहे कहा कि बड़े-बड़े पंडाल लगाकर उसमें धार्मिक व्याख्यान हो जाना ही धर्म प्रचार नहीं तब तक कि व्यक्ति की मानसिकता धार्मिक न हो। व्यक्ति के आसुरी दुर्गुणों का नाश होने पर ही दैवीय गुण प्रकट होते हैं। धर्म प्रचार का सबसे बड़ा लाभ यही है सेवा और सुमिरन इन सारी अच्छाईयों का सार है शर्त केवल इतनी है कि सेवा निस्वार्थ भाव से होनी चाहिए अन्यथा बड़े-बड़े पूंजीपतियों ने सेवा जैसे पवित्र धर्म को भी किनही उपायों का आश्रय लेकर बदनाम कर रखा है। इसी प्रकार सुमिरन भी केवल मजहबी न हो अपितु नाम से प्रभु पाने की प्यास हो, केवल तड़फन हो। प्रभु मिलन की उम्मीद हो। यही उम्मीद रस में बदल जाये। भक्त उस रस में डूबकर आत्मानुभूति करे। आनंद का अनुभव करे। जीवन में यही रस अन्य दुर्गुणों को समाप्त कर देगा।

लापता विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने किया रोड़जाम

टोहाना, 22 सितम्बर : गांव मादुआना से एक सितम्बर को रहस्यमई परिस्थितियों में गायब हुई कविता पुत्री शेरसिंह निवासी पारता के आरोपी ससुराल परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार ना करने पर गांव पारता के सैंकड़ों ग्रामीणों ने हिसार-चंडीगढ मार्ग पर यातायात ठप्प कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। गायब महिला कविता के पिता शेर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 10 सितम्बर को मामला दर्ज किया था जिसमें पति बलबीर सिंह, ससुर जयसिंह, ननद कौशल्या को आरोपी बनाया गया था। मायके का आरोप है कि ससुराल परिवार ने उसकी हत्या कर लाश खुर्द-बुर्द कर दी है। दूसरी तरफ ससुराल परिवार स्वयं परेशान है, उनका कहना है कि बहु बगैर बताए घर छोड़कर मायके की सहमति से गई।मामले की जांच में हो रही देरी पर आज प्रात: सैंकड़ों पारता निवासी संसदीय सचिव परमवीर सिंह को मिलने आए परन्तु वह चंडीगढ चले गए तो ग्रामीणों ने संसदीय सचिव की कोठी के सामने ही सड़क पर धरना देकर यातायात ठप्प कर दिया। धरने में पूर्व सरपंच रिसाल सिंह, छेलुराम, रटासिंह नम्बरदार, महिला सरपंच पति इंद्रसिंह, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, रामधन, दलीप, जगदीश जांगड़ा, मक्खन लाल, रामसिंह एवं रमेश गोदारा ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे थे। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों जिनमें डीएसपी चंद्रसिंह नायब तहसीलदार राजेश, थानाध्यक्ष तेलुराम के आश्वासन पर दो घंटे बाद धरना उठा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

नकली सोने की ईंट बेचने आए चार युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद: करोड़पति बनने के चक्कर में नकली सोने की ईंट की बिक्री करने आए चार युवकों को पुलिस ने ईंट सहित काबू कर लिया। पुलिस मुताबिक सीमा से सटे पंजाब राज्य के संगरुर जिले के चुलड़ गांव के गुरतेज सिंह, जसपाल सिंह, बूटा सिंह, कृष्ण सिंह को गिरफ्तार किया है। उक्त युवकों ने जाखल के एक दुकानदार को सोने की नकली ईंट क्.त्त्00 ग्राम बेचनी चाही तो उसने पुलिस को सूचित कर दिया।

इनैसो ने ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर चढाया दूध

फतेहाबाद: इनैलो समर्थित छात्र संगठन इनैसो कार्यकर्त्ताओं ने जननायक ताऊ देवीलाल जयंती के उपलक्ष्य में ताऊ देवीलाल मार्केट में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर संगठन के जिला प्रमुख राकेश सिहाग के नेतृत्व में सभी कार्यकर्त्ताओं व पदाधिकारियों ने जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के समक्ष उनके दिखाए मार्ग एवं नीतियों पर चलने का प्रण भी लिया। इसके अलावा आज प्रात: आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान इनैसो कार्यकर्त्ताओं ने यहां स्थापित ताऊ देवीलाल जी की प्रतिमा को दूध से नहलाया और पुष्प अर्पित किए। इस दौरान इनैलो जिला प्रवक्ता प्रमोद बजाज ने इनैसो कार्यकर्त्ताओं का विशेष रूप से मार्गदर्शन किया और उनकी ताऊ देवीलाल के प्रति विशेष श्रद्धा को भी सराहा। वहीं इनैसो जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग ने कार्यकर्त्ताओं व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस भागमभाग दौर में हमें एक जनसेवा को समर्पित निष्ठावान इन्सान बनने के लिए जननायक ताऊ देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ताऊ देवीलाल ने अपना पूरा जीवन जनता की दुख-तकलीफों को दूर करने में व्यतीत कर दिया,उसी तरह आज के युवा वर्ग को भी उनके दिखाए मार्ग पर चल कर मानव सेवा को अपना प्रथम कर्त्तव्य मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र वर्ग को देश का भविष्य कहा जाता है और यदि यही छात्र वर्ग जननायक ताऊ देवीलाल जैसे युग पुरुष की नीतियों को अपने जीवन में उतार कर लक्ष्य की तरफ अपने कदम बढ़ाए तो उसे उसकी मजिंल अवश्य मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने भिवानी में ख्भ् सितंबर को आयोजित होने वाली सम्मान दिवस रैली बारे कहा कि इस रैली में जिला फतेहाबाद से सैंकड़ों इनैसो कार्यकर्त्ताओं का पैदल जत्था ख्ब् सितंबर की प्रात: पार्टी कार्यालय से रवाना होगा। उन्होंने कहा कि इनैसो कार्यकर्त्ताओं के लिए ताऊ देवीलाल जी का जयंती समारोह किसी व्रत या पर्व से कम नहीं है और वे जोश औत उत्साह के साथ पैदल मार्च करते हुए भिवानी पहुंच कर जयकारों के साथ ताऊ को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। इस मौके पर जसपाल सिंह, उपेन्द्र सिहाग, राजेश सोनी, रणधीर सिंह, सारज सिंह, आत्माराम किरढ़ान, राजकुमार, कुलबीर, सुरेन्द्र सहित इनैसो के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।