Thursday, September 04, 2008

मुख्यमंत्री पहूंचे शोक व्यक्त करने


फतेहाबाद :हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पूर्व गृहमंत्री चौ. मनीराम गोदारा के पौत्र सुनील गोदारा के असामयिक निधन पर उनके पैतृक गांव निमड़ी में जाकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्री गोदारा को व पूरे परिवार को सांत्वना दी और भगवान से कामना की कि मृतक की आत्मा को शातिं देे। उन्होंने कहा कि सुनील गोदारा के असामयिक निधन से परिवार को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि श्री गोदारा के साथ उनके पुराने निजी पारिवारिक संबंध रहे है, जिस कारण उन्हें भी गहरा दु:ख है। इस अवसर पर शोक प्रकट करने वालों में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एमएल तायल, संसदीय सचिव दूड़ाराम,सांसद आत्मासिंह गिल, जिला उपायुक्त जे एस अहलावत, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, एडीसी सी जी रजिनीकांथन, एसडीएम डा. मुनीष नागपाल, कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, युवा नेता गुरदीप गिल, डा. आत्मप्रकाश मैहता, डा. विरेंद्र सिवाच, युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगजीत हुड्डा, नगराधीश सतीश जैन, बलविंद्र सिंह सहित विभिन्न्ा विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हरियाणा में बीपीएल सर्वे को लेकर कोई विवाद नही : हुड्डा


फतेहाबाद,(सुनील सचदेवा):ख् अक्टूबर से प्रदेश के भ् हजार गांवाें में क्00-क्00 वर्ग गज के प्लाट देने की पायलट परियोजना शुरू कर दी जाएगी। ये उदगार मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रतिया के लोक विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भ् हजार गांवों में प्लाटों के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और इस स्कीम में बीसी ए वर्ग के लोगों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बीसी-ए वर्ग को भी प्लाट देने के लिए आवेदन मांगे गए है। प्लाट आबंटन का कार्य ख् अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा। बीपीएल सर्वे से उठ रहे विवाद बारे पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीपीएल सर्वे पर प्रदेश में कहीं पर भी कोई विवाद नहीं है। कुछ एक शहरों में उन्हें शिकायत मिली है इसके लिए प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए गए है कि वे फ्0 सितम्बर तक लोगों की शिकायत लें और क्भ् अक्टूबर तक उनकी शिकायतों का अवश्य निपटारा कर दें। उन्होंने दोहराया कि जो हकदार होगा उसे उसका हक दिया जाएगा और किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है। यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला विधानसभा में भी जनता के हित की बात रखने नहीं पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है वे ही सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। आजतक विपक्ष ने सरकार को कोई भी विकासात्मक सुझाव नहीं दिया है। विकास कार्यों बारे पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे है। कहीं भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि किसी के साथ भेदभाव किया जा रहा हो। मुख्यमंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र से भी बढकर लोगों के हित में फैसले किए है। उन्होंने कहा कि चुनावों में जो वायदे किए गए वे सभी पूरे कर दिए गए है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे प्रदेश में कांग्रेस सभी दस की दस लोकस्ाभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक समाज की उन्नति का आधार है। उन्होंने कहा कि माता-पिता और शिक्षक ही बच्चों में अच्छे संस्कार डालते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के शिक्षक समाज को एक सही राह पर ले जाने का काम करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एमएल तायल, संसदीय सचिव दूड़ाराम,सांसद आत्मासिंह गिल, जिला उपायुक्त जे एस अहलावत, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, एडीसी सी जी रजिनीकांथन, एसडीएम डा. मुनीष नागपाल, युवानेता गुरदीप गिल, डा. आत्मप्रकाश मैहता, डा. विरेंद्र सिवाच, युवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगजीत हुड्डा, नगराधीश सतीश जैन, बलविंद्र सिंह सहित विभिन्न्ा विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

रेल तले कटने व सांप काटने से दो की मौत

भट्टूकलां, (सुरेश सोलंकी) : बीती रात्रि खंड के गांव सुलीखेड़ा के पास गाड़ी के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फ्भ् वर्षीय इंद्राज पुत्र घड़सीराम निवासी सुलीखेड़ा ने मानसिक परेशानी के चलते रात्रि के समय सुलीखेड़ा के पास रेलवे फाटक के नजदीक गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। मौके पर रेलवे पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल फतेहाबाद भेज दिया गया। खंड के गांव सुलीखेड़ा के किसान को तीन दिन पूर्व सांप के डसने से आज उक्त किसान की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करीब फ्भ् वर्षीय हवासिंह पुत्र नेतराम निवासी सुलीखेड़ा मंगलवार को अपने खेत में बनी ढाणी में खेतीबाड़ी का कार्य कर रहा था कि सांप ने डस लिया। उक्त व्यक्ति का उसके परिजन अपने स्तर पर ही इलाज करवा रहे थे कि आज व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। स्कूली बस पलटने से ख्फ् बच्चे घायल

मांगों के समर्थन में राईस शैलर एसोसिएशन हड़ताल जारी रखेगी

फतेहाबाद,(अनिल गोयल): हरियाणा प्रदेश राईस मिर्ल्ज एण्ड डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल जारी रखने एवं अनाजमडिंयों का बहिष्कार जारी रखने का फैसला लिया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह राठी ने सिंबल रोड़ पर स्थित युनाईटिड राईस मिल तें प्रैस वार्ता में आरोप लगाया कि विभिन्न भागों के अधिकारियों ने राईस शैलर मालिकों की मांगों सम्बंधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री को गलत सला देने से संगठन की बात टूट चुकी है और उन्हें हड़ताल जारी रखने के सिवाय कोई चारा नही रहा। उन्होंने कहा कि मांगे माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।प्रदेशाध्यक्ष राठी ने बताया कि संगठन ने सात सितम्बर को नीसिंग के नंदनी पैलेस में महापंचायत करने का फैसला लिया है जिसमें आल इडिंया एक्सपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सेतिया, आल इडिंया राईस मिर्ल्ज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम सैनी, छतीसगढ मिर्ल्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष योगेश अग्रवाल एवं अन्य राज्यों के प्रतिनिधि महापंचायत में शामिल होंगे और अगले संघर्ष का कड़ा फैसला लिया जाएगा। आजाद सिंह राठी ने आरोप लगाया कि सरकार के अच्छे रवैये के बावजूद अफसरशाही मामले को बिगाड़ने को तूल दे रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से ट्रांसपोर्ट एवं सिक्योरिटी की राशि दी जाए, भविष्य में सीएमआर धान को मिलों में लगाने से पूर्व लढान एवं मजदूरी खर्च मिल मालिकों को दिया जाए तथा बकाया लेवी की तिथि बढाकर फ्0 नवम्बर ख्00त्त् की जाएगा। लेवी चावल का क्फ्फ्� रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाए। वर्ष ख्00त्त्-0े की पॉलिसी धान की फसल आने से पूर्व घोषित की जाए।प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की मार्केट कमेटियों को धान की खरीद जांच का अधिकार केवल सड़क पर हो। आरोप है कि अधिकारी मार्केट कमेटी के नाम पर मिर्ल्ज को परेशान कर जबरी पैसे वसूलते हैं। इस अवसर पर मक्खन लाल सिंगला जाखल, सुरेश जिंदल रतिया, दीपा प्रधान कुलां, कलीराम मित्तल नरवाना, लाला कश्मीरी लाल कैथल, ज्ञानचंद सिंगल कुरुक्षेत्र, तरसेम सिंह खंड टोहाना अध्यक्ष, प्रवीन जैन, बंसीलाल मैहता, काका सिंह मिर्चवाला आदि मौजूद थे। जारी संयुक्त बयान में राईस शैलर मालिकों ने कहा कि वह जायज मांगों तक संघर्ष जारी रखेंगे और उनकी मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन मिल रहा है। प्रदेश के धान उत्पादक किसान राईस शैलर मालिकों की मांगों का समर्थन कर रहे किसानों एवं राईस मिलर्ज एक्सपोर्टों की भावनाओं को समझते हुए मांगे मान लेनी चाहिए।

कांग्रेस शासनकाल से जनता बेहद परेशान: सम्पत सिंह

फतेहाबाद,(राजेंद्र शर्मा): इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री प्रो. सम्पत्त सिंह ने अपने जनसम्पर्क अभियान के दूसरे दिन दौरा करते हुए खंड के गांव शेखूपुर, सुलीखेड़ा, खाबड़ाकलां, बनावाली, ढांड आदि गांवों में नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के शासन से प्रदेश का हर वर्ग बेहद दुखी हो चुका है। पानी, बिजली, कानून व्यवस्था, महंगाई, फसल का भाव न मिलना, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा आदि ने इस सरकार में मुश्किलें खड़ी की है, जबकि सरकार की जनता को मूलभूत सुविधाएं देना जिम्मेवारी बनती है लेकिन सरकार प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं की जगह उलझनें देकर तंग करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार के राजनेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए गरीबों के साथ भद्दा मजाक करने में तुले हुए हैं। बीपीएल की सूचि में सत्तापक्ष के लोगों ने सर्वे का ढाेंग रच अपने चहेतों को इस सूची में शामिल किया है जबकि पात्र लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। बीपीएल के नाम पर व्यापक स्तर पर धांधली की गई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की स्थिति दयनीय होकर रह गई है। इस सरकार में प्रदेश के विकास की गति को विराम लगा दिया है। आज कहीं भी कोई विकास कार्य नजर नही आ रहे हैं केवल मात्र झुठी घोषणाएं कर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। प्रदेश सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि गरीबों को क्00-क्00 गज के प्लाट दिए जाएंगे मगर सरकार पहले यह तो बताए कि किस गांव में सरकारी भूमि है। अगर पंचायत की भूमि पर प्लाट काटने की योजना बना ही रही है तो यह अधिकार तो पंचायत के पास पहले से ही है कोई भी पंचायत अपने गांव की पंचायती भूमि पर गरीब व्यक्ति को पहले भी तीन-तीन मरले के प्लाट देती रही है और अब भी दे सकती है। अगर सरकार गरीबों को प्लाट देना चाहती है तो पहले पंचायत की भूमि को खरीद कर उसकी राशि पंचायत के खाते में जमा करवाए ताकि ग्राम पंचायत गांव के विकास के लिए पैसे खर्च कर सके और उसके बाद सरकार लोगों को प्लाट देकर उन्हें यह सूविधा प्रदान करने का काम करे।
सम्पत सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विधानसभा सत्र में यह बता रहे हैं कि बीपीएल सूचि में इनेलो शासन के दौरान मात्र त्त् लाख �ख् हजार लोग ही शामिल थे जबकि वर्तमान शासनकाल में क्ख् लाख ेम् हजार लोगों को इस सूची में शामिल किया गया है, फिर वही यह कहते हैं कि केंद्रीय योजना आयोग के मानदंडों के अनुसार आठ लाख ब्क् हजार लोगों को ही इस सूची में शामिल किया जा सकता है तो सरकार यह बताए कि जो प्रदेश सरकार ने सूची बनाई है उसके आधार पर यह मानदंडों के अनुसार पांच लाख लोग ज्यादा हो गए हैं। गरीबों के साथ यह भद्दा मजाक क्यों। जबकि प्रदेश सरकार यह भी कह रही है कि सुची में ज्यादा शामिल किए लोगों को राज्य सरकार सुविधा देगी लेकिन यह सुविधा केंद्र सरकार दे रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री केवल ढिंढोरा पीट रही है। इस अवसर पर जिला व्यापार सैल महासचिव बंसीलाल जांडवाला, ब्लाक प्रधान धर्मपाल लेगा, ब्लाक युवा इनेलो प्रधान राजबीर बैनीवाल, जिला किसान सैल कोषाध्यक्ष राजेंद्र सांगा, प्रैस प्रवक्ता देवीलाल गोदारा, एडवोकेट भरत सिंह, मदन सिहाग, रायसिंह खिचड़, मांगेराम बंसल, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश मुंशी, जीतराम भाखर, कृष्ण शर्मा, पृथ्वी सिंह सचिव, पिछड़ा वर्ग सैल जिला उपाध्यक्ष लेखराम जालवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्कूली बस पलटने से ख्फ् बच्चे घायल

फतेहाबाद (प्रदीप धानिया): भूना के न्यू सन राईज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बच्चों से भरी बस बेकाबू होकर भूना के पास खेतों में पलट जाने से ख्फ् बच्चे घायल हो गए। तीन की हालत चिंताजनक होने पर फतेहाबाद रैफर कर दिया गया व दो घायल बच्चों को अग्रोहा मेडीकल भेजा गया।मिली जानकारी के अनुसार स्कूल की वैन नं. एचआरम्ख्-क्फ्ेफ् जिसे चालक अनूप सिंह प्रतिदिन की तरह गांव हसंगा एवं गांव नाढोड़ी से बच्चे जिनमें अधिकतर बारहवीं की छात्राएं थी, लेकर भूना की ओर आ रही थी। भूना से दो किलोमीटर दूर वैन बेकाबू होकर पलट गई। वैन में करीब ब्0 बच्चे सवार थे। वैन के पलटते ही कोहराम मच गया व नजदीक के खेतों के किसान मौके पर पंहुचे व हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घायल बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। घायलों की संख्या अधिक होने की वजह से निजी हस्पतालों के डाक्टरों की टीमें पंहुची व बच्चों का इलाज शुरु किया।
गम्भीर रुप से घायल सुमन(क्�) पुत्री आत्माराम नाढोड़ी, संतोष(क्म्)पुत्री हनुमान नाढोड़ी, प्रोमिल(क्�) पुत्री सुभाष नाढोड़ी को फतेहाबाद रैफर किया गया। अन्य घायलों में गगन पुत्री मुखत्यार सिंह, सुशील पुत्री राजेश, कंचन पुत्री तुलसी, कविता पुत्री तुलसी, रेणु पुत्री मनजीत सिंह, प्रशांत पुत्र सतविंद्र सिंह, अमित पुत्र विनोद, सुनील पुत्र विनोद, सुमन पुत्री सोहनलाल, मोनिका पुत्री राजेश, भीरु पुत्री मोहनलाल, सरोज पुत्री पालसिंह, कविता पुत्री कृष्ण, अनिता पुत्री रामचंद्र, पूनम पुत्री मक्खनलाल, मंजू पुत्री सुभाष, रजनी पुत्री छोटूराम, निरमी पुत्री साधूराम, सरला पुत्री रामस्वरुप शामिल है।

बेटे के गम में फांसी लगाकर आत्महत्या

फतेहाबाद (मुकेश खुराना) : इकलौते बेटे की मौत के गम में गांव धांगड़ में आज सुबह एक भ्0 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का सामान्य हस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामकृष्ण पुत्र श्रीराम का राधेश्याम इकलौता बेटा था जिसका एक वर्ष पहले हार्टअटैक से मौत हो गई जिससे रामकृष्ण मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और उसने आज सुबह लगभग े बजे गांव के वाटर वकर्स के पीछे जाकर पेड़ पर रस्से से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब मृतक के परिजनों को पता चली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।