Wednesday, September 03, 2008

गांधी जयन्ती पर रोहतक में इंपछड़े वगर् की एक िवशाल रैली

हीरयाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेद प्रकाश िवद्रोही ने कहा िक प्रदेश कांगे्रस 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर रोहतक में इंपछड़े वगर् की एक िवशाल रैली आयोिजत कर रही है। िवद्रोही ने कहा िक जहां इस रैली के माध्यम से आने वाले लोकसभा चुनावों का शंखनाद िकया जाएगा वहीं मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र िसंह हुड्डा द्वारा िपछड़े वगर् को ए ब्लाक की 71 जाितयों को भी अनुसूिचत वगर् की तरह गांवों में सौ-सौ गज के िरयाहशी प्लाट देने व िपछड़े वगर् के िवद्यािथर्यों को पहली से बारहवीं कक्षा तक 75 से 400 रुपए मािसक विजफा देने का अनूठा िनणर्य करने पर श्री हुड्डा का सावर्जिनक अिभनन्दन भी िकया जाएगा। प्रदेश के राजनैितक इितहास में िपछड़े वगर् की यह सबसे बड़ी रैली होगी जो िपछड़े वगर् के सामािजक,आिथर्क, शैक्षिणक व राजनैिेतक उत्थान में मील का पत्थर सािबत होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश पदािधकािरयों िजला व ब्लाक अध्यक्षों की बैठक करके 2 अक्टूबर की रैली के िलए पाटीर् नेताओं को िजम्मेदािरयां सौंप दी है। िवद्रोही ने कहा िक कांग्रेस िवधायक दल की अलग से बैठक करके सभी िवधायकों को इस रैली की तैयारी के िनदेर्श दे िदए गए है। िपछड़ा व दिलत वगर् लम्बे समय से देश व हिरयाणा में मुख्य समथर्क रहा है। जब-जब देश व राज्यों में कांग्रेस सरकारे बनी कांग्रेस ने िपछड़े व दिलत वगर् के उत्थान में हर सम्भव योजनाए बनाई। हिरयाणा में कांग्रेस की हुड्डा सरकार िपछड़े दिलतों के िलए ऐसे-ऐसे कल्याणकारी योजनाएं बनाई है जो पूरे देश के िलए अनूठी िमसाले सािबत हो रही है। िपछड़े व दिलत वगर् को प्लाट व इनके सभी स्कूली िवद्यािथर्यों को मािसक वजीफे जैसी महत्वपूणर् योजनाए जो इन वगोर् के जीवन में बुनयादी पिरवतर्न करेगें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी सभी िजला व ब्लाक ईकाईयों को स्पष्ट िनदेर्श िदए है िक बीपीएल सूची में वास्तिवक गरीब छूटे नही व कोई सम्पन्न व्यिक्त नकली गरीब बन कर वास्तिवक गरीबों का हक ना हड़पे इसके िलए वे बीपीएल सूची को लेकर प्रदेश के हर गांव में छानबीन करे। िवद्रोही ने कहा िक पाटीर् नेताओं व कायर्कतार्ओं को स्पष्ट िनदेेर्श िदए है िक 30 िसतम्बर तक उपायुक्त, अितिरक्त उपायुक्त,खण्ड िवकास एवं पंचायत अिधकारी के समक्ष बीपीएल सूची

गेट के जाल में पैर फंसा

फतेहाबाद, 3 सितम्बर : यदि आप फतेहाबाद के सरकारी हस्पताल में पैदल जाते हैं तो सावधान हो जाए क्याेंकि पैदल सरकारी हस्पताल जाना आपके लिए भारी पड़ सकता है। सरकारी हस्पताल के गेट पर बनाया गया जाल कभी भी किसी व्यक्ति के पैर को फंसा सकता है। आज दोपहर बाद एक व्यक्ति रोहताश निवासी गुरुनानक पुरा मोहल्ला सरकारी हस्पताल में जा रहा था तो उसका पैर जाल में फंस गया। पैर जाल में फंसने के लगभग पौने घंटे तक पैर निकाला नही जा सका। जैक से सरिए को चौड़ा कर पैर निकालने का प्रयास किया गया तो जैक भी टूट गया।


गोदाम से 2 लाख की चोरी

फतेहाबाद, 3 सितम्बर : भट्टूकलां से एक किलोमीटर दूर बीती रात चोरों ने गम की एक फैक्ट्री में गोदाम का ताला तोड़कर करीबन दो लाख रुपए का ग्वार की बोरियां चुरा ली। मिली जानकारी के अनुसार हिसार रोड़ स्थित जे.बी. गम फैक्ट्री में बीती रात्रि चोर दीवार फांदकर फैक्ट्री में घुसे और गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखी 200 से अधिक ग्वार की बोरियों में से करीब 150 बोरी चुरा ली। चोरों ने फैक्टरी के बाहरी तरफ अपना वाहन लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फैक्ट्री के साथ लगती एक किसान की फसल को भी कुचला गया है। चोरों ने ग्वार की बोरियों को खाली कर इस खेत में फैंक दिया गया है। घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक बिशम्बर दयाल ने पुलिस को दे दी है। फैक्टरी मालिक बिशम्बर ने बताया कि रात्रि क्क् बजे तक उसकी लेबर काम कर रही थी और उसके दोनो पुत्र विक्रम व संदीप भी फैक्ट्री के ऑफिस में सोए हुए थे। बीती रात्रि लाईट न होने के कारण जरनेटर का शोर शराबा था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दे डाला।

गोदाम से 2 लाख की चोरी

फतेहाबाद, 3 सितम्बर : भट्टूकलां से एक किलोमीटर दूर बीती रात चोरों ने गम की एक फैक्ट्री में गोदाम का ताला तोड़कर करीबन दो लाख रुपए का ग्वार की बोरियां चुरा ली। मिली जानकारी के अनुसार हिसार रोड़ स्थित जे.बी. गम फैक्ट्री में बीती रात्रि चोर दीवार फांदकर फैक्ट्री में घुसे और गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखी 200 से अधिक ग्वार की बोरियों में से करीब 150 बोरी चुरा ली। चोरों ने फैक्टरी के बाहरी तरफ अपना वाहन लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फैक्ट्री के साथ लगती एक किसान की फसल को भी कुचला गया है। चोरों ने ग्वार की बोरियों को खाली कर इस खेत में फैंक दिया गया है। घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक बिशम्बर दयाल ने पुलिस को दे दी है। फैक्टरी मालिक बिशम्बर ने बताया कि रात्रि क्क् बजे तक उसकी लेबर काम कर रही थी और उसके दोनो पुत्र विक्रम व संदीप भी फैक्ट्री के ऑफिस में सोए हुए थे। बीती रात्रि लाईट न होने के कारण जरनेटर का शोर शराबा था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दे डाला।

बेहोश कर महिला को लूटा

फतेहाबाद, 3 सितम्बर : दरियापुर के पास स्थित गांव हरिपुरा में आज प्रात: गांव की महिला नीलम पत्नी बहादुर सिंह को एक फर्जी डाक्टर बेहोश कर 20 हजार रुपए कीमत के सोने के गहने ले उड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोव हरिपुरा में आज एक युवक मोटरसाईकिल पर आया। उसने गांव में मुनादी करवाई कि वह प्रसिद्ध वैद्य है और हर बीमारी का निशुल्क इलाज करता है। नीलम नाम की महिला अपनी बीमारी का ईलाज करवाने हरिपुरा के आंगनवाड़ी केंद्र में पंहुची तो फर्जी डाक्टर महिला को बेहोश कर उसके गहने ले उड़ा। बताते हैं आंगनवाड़ी केंद्र में मौजूद एक अन्य महिला ने जब फर्जी डाक्टर से महिला के बेहोश होने का कारण पूछा तो गहने लेकर चम्पत हो रहा युवक बोला कि वह दरियापुर से महिला को लगाने के लिए एक टीका लेकर अभी वापिस लौट रहा है। फर्जी डाक्टर की ठगी का पता चलते ही आंगनवाड़ी केंद्र में भारी भीड़ जमा हो गई ओर लोगों ने फर्जी डाक्टर की तलाश में काफी भागदौड़ की। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दरियापुर पुलिस चौकी को दे दी है।

रोजगार विभाग में पंजीकरण

फतेहाबाद, 3 सितम्बर: जिला उपायुक्त जे एस अहलावत ने बताया कि रोजगार विभाग में अगस्त माह में 297 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें 107 महिलाएं, 48 अनुसूचित जाति, 47 पिछड़ी जाति तथा 3 अंगहीन शामिल है। श्री अहलावत ने बताया कि अब तक 29 हजार 287 प्रार्थियों ने अपना पंजीकरण संजीव रजिस्टर में करवाया है जिनमे ंसे 6982 महिलाए, 4926 अनुसूचित जाति, 3875 पिछड़ी जाति तथा 237 प्रार्थी अंगहीन है। उन्होंने बताया कि संजीव रजिस्टर में एक परिवार एक रोजगार योजना के तहत 940 प्रार्थी पंजीकृत है। जिनमें 174 महिलाएं, 274 अनुसूचित जाति तथा 250 पिछड़ी जाति के प्रार्थी शामिल है। उन्होंने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों को त्रिमासिक आधार पर बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा रहा है।

सरकार बनने पर हर घर को रोजगार

फतेहाबाद, 3 सितम्बर। हरियाणा जनहित कांग्रेस के सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई आज पूर्व गृहमंत्री मनीराम गोदारा के निवास स्था पर उनके पौत्र सुनील गोदारा काबली के निधन पर शोक व्यक्त करने पंहुचे। इस अवसर पर उनके साथ उनके राजनीतिक सलाहकार देवीलाल मांजू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दौलतपुरिया, युवा प्रदेशाध्यक्ष जयगोपाल शर्मा, प्रदेश महासचिव मंगतराम लालवास, प्रदेश सचिव कृष्ण रोहज, पूर्व विधायक रणसिंह बैनीवाल, जरनैल सिंह, शहरी जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कुलवंत बराड़, बाबा बूटा सिंह, अनूप धूड़िया, अनिल बैनीवाल, ब्लाक अध्यक्ष इंद्रजीत पूनिया, सुभाष रायल, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश काक्कड़, सुभाष खिलेरी, धर्मपाल शर्मा, ओमप्रकाश मोगा, नरेश डेलु, अशोक चोपड़ा, डा. जितेंद्र चौधरी, शंकरलाल मांजू आदि मौजूद थे। नीमड़ी जाते समय हड़ोली मोड़ पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में हजकां की सरकार बनने पर हर घर में एक रोजगार दिया जाएगा तथा हरियाणा में लगे सभी उद्योगों में कानून बनाकर त्त्0 प्रतिशत नौकरियां हरियाणाा के नागरिकों को दी जाएगी। इसके अलावा वृद्धावस्था पैंशन को 600 रुपए प्रति महीना दी जाएगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि परिवार की सबसे बड़ी महिला चाहे वह कितनी ही कम उम्र की हा उसे 300 रुपए प्रति माह अलग से दिए जाएंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है, रोजाना सरेआम लुटपाट, डकैती व हत्या जैसी घटनाएं हो रही है। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने बीपीएल सर्वे पर कहा कि हरियाणा में जो बीपीएल सर्वे हुआ है उसमे असली हकदारों को शामिल न करके सरकार ने बड़े-बड़े जमीदारों व सरकारी नौकरी वालों को इसमे शामिल किया है, हजकां की सरकार बनने पर इस धांधली को नष्ट कर नए सीरे से बीपीएल सर्वे करवाया जाएगा। गठबंधन बारे पूछे गए प्रश्न के जवाब में कुलदीप बिश्नोईने कहा कि हमारा गठबंधन जनता के साथ है, यदि हमें गठबंधन की आवश्यकता हुई तो पार्टी पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद ही गठबंधन किया जाएगा।


दंगा पीड़ित को चैक

फतेहाबाद, 3 सितम्बर : जिला उपायुक्त जे एस अहलावत ने अपने कार्यालय में 1984 के सिख विरोधी दंगें में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्यारा सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी टोहाना को वित्त आयुक्त एवं प्रधान सचिव गृह विभाग हरियाणा द्वारा स्वीकृत हुई दो लाख रुपए की राशि का चैक वितरित किया। इस अवसर पर नगराधीश एस के जैन भी उपस्थित थे।