Wednesday, August 12, 2009

बिजली किल्लत को लेकर डीसी से मिले ग्रामीण

फतेहाबादः गांव अलीका व मढ के ग्रामीण बिजली संकट के चलते आज जिला उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन से मिले व गांव गंदा व सहारणा के लोगों द्वारा बिजलीघर पर कजा किए जाने पर रोष् व्यक्त करते हुए इसे बहाल किए जाने की मांग की। उपायुक्त से मिलने वालों में अमीरचंद, सोहनलाल, जयकिशन, रवि, बिट्टू नारंग, राकेश कटारिया, कृष्ण कुमार, दीपक मैहता ने बताया कि एक तो बिजली संकट पिछले काफी समय से झेल रहे हैं उपर से पिछले चार दिनों से हमारव् गांव की ओर आने वाली बिजली लाईन के फीडर को गांव गंदा व सहारणा के लोगों ने कजा कर काट रखा है जिसके चलते बिजली के दर्शन दुलर्भ हो गए हैं।

विवाहिता की हत्या मामले में बाप व दो बेटे रिमांड पर

फतेहाबादः भूना पुलिस ने आठ अगस्त को दहेज के लिए की गई विवाहिता की हत्या के मामले में रामचंद्र पुत्र गोदाराम, प्रवीन व गुलशन पुत्र रामचंद्र निवासी भूना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी नरेंदर कौर की अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।इस मामले में नंदलाल पुत्र तुलसाराम निवासी कोटली सिरसा ने शिकायत दर्ज करवाई थी उसकी लड़की अनु की शादी 14 अप्रैल 2008 को प्रवीन के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ससुरालजन दहेज की मांग करते हुए अनु से मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। 8 अगस्त 2008 को उसके पास फोन आया कि अनु की तबीयत खराब है, भूना आ जाओ। जब मैं भूना पंहुचा तो देखा कि अनु की उक्त आरोपियों ने हत्या कर दी है। पुलिस ने मृतका के पिता नंदलाल की शिकायत पर ससुरालजनों के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। शिकायत में नंदलाल ने बताया कि चीनी के थोक विके्रता राम चन्द्र मेंहदीरता के पुत्र एंव जगदम्बा बूट हाऊस के संचालक प्रवीन मेंहदीरता के साथ 14 अप्रैल 2008 को अन्नु रानी की सम्पन्ना हुई थी । गत 4 माह पूर्व उसने एक बच्ची को जन्म दिया था और बच्ची के जन्म उपलक्ष्य पर उसके मायके वालों ने 70 हजार से अधिक का सामान भेंट किया। मगर अन्नाु के ससुराल के लोग उसे अधिक धन न लाने पर यातनाऐं देने लगे। विवाहिता के पिता नंद लाल ने आरोप लगाया है कि अन्नु को उसके ससुरालजनों ने बेरहमी से पीटा ओर बाद में उसका गला घोटकर मार दिया।

स्वाइन फ्लूः जांच करने में लापरवाही बरत रहे हैं डॉक्टर

फतेहाबादः सरकारी हस्पताल में कार्यरत ईएनटी विशेष्ज्ञ डा. सलिल अग्रवाल से जांच करवाने वाले रोगियों में घबराहट का माहौल है। सिविल सर्जन ने स्वाइन फ्लू पॉजिटीव पाए गए डा. सलिल अग्रवाल से जांच करवाने वाले ६३५ रोगियों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इस कमेटी में शामिल सरकारी हस्पताल से डाटर कुलदीप सैनी रोगियों की जांच करने की बजाय रोगियों पर ही अपनी खीज उतार रहे हैं।बुधवार को आठ बजे डा। सलिल अग्रवाल से जांच करवाने वाले कुछ रोगी डा. कुलदीप सैनी के कमरा नं. दो के बाहर जांच करवाने पंहुचे को ढाई घंटे तक कक्ष के बाहर खड़े रहे। जब एक पत्रकार ने कक्ष में जाकर डा. कुलदीप सैनी से कहा कि तीन घंटे से बाहर रोगी जांच के लिए खड़े हैं तो डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि तुम कौन होते हो हमें यह बताने वाले। डा. कुलदीप सैनी से जब पुछा गया कि पिछले दो दिन में कितने रोगियों की जांच हो चुकी है, इसकी जानकारी तो दे दो। इस पर डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि मेरव् पास कोई आंकड़ा नही है। डा. कुलदीप सैनी के व्यवहार के कारण बुधवार को जांच करवाने पंहुचे रोगियों को काफी परव्शानी का सामना करना पड़ा।