Tuesday, September 09, 2008

पत्रकारों को पुरस्कार देगी हरियाणा सरकार : जेएस अहलावत


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(राजेंद्र शर्मा)। हरियाणा सरकार ने प्रिंट एंव इलैक्टोनिक मीडिया के पत्रकारो एंव छायाकारों को सम्मानित करने के लिए हरियाणा पत्रकार पुरस्कार देने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की है। आवेदन की अन्तिम तिथि 18 अक्तूबर08 है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री जे एस अहलावत ने बताया कि यह पुरस्कार उन पत्रकार एंव छायाकारों को प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने उत्कृष्ट लेखों व समाचारों में हरियाणा की विकासात्मक गतिविधियों, शैक्षणिक सुधार, सामाजिक सौहार्द एवं सदभावना सामाजिक एकता, खोजी पत्रकारिता, ग्रामीण विकास व सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का सकारात्मक विश्लेषण किया है। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों में राज्य स्तर के 51-51 हजार रूपए के क्क् पुरस्कार, जिला स्तर पर 21-21 हजार रूपए के सात पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। इन पुरस्कारों के अतिरिक्त राज्य सरकार ने दो अन्य राज्य स्तरीय पुरस्कार श्री सतपाल सैनी स्मृति श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार व श्री राजेन्द्र हुड्डा नवोदित श्रेष्ठपत्रकार पुरस्कार भी दिए जाते है। इन पुरस्कारों के अर्न्तगत एक-एक लाख रुपए की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाते है। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार प्रति वर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में दिए जाएगें। छायाकार पुरस्कार जिला स्तर पर छायाकार द्वारा लिए गए उस फोटो के लिए होगा जो मानव जीवन से जुड़े किसी भी उत्कृष्ठ पहलू को उजागर करता हो। प्रदेश सरकार ने पात्र पत्रकारों व प्रिंट व इल्क्ट्रोनिक मीडिया के छायाकारों, कमरामैनों से हरियाणा पत्रकार पुरस्कार08 के आवेदन आमन्त्रित किए है। उन्होंने बताया कि किसी भी पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए उस पुरस्कार से सम्बधित 16 नवम्बर07से 15 अक्तूबर-08 तक प्रिंट मीडिया में छपे लेख की चार प्रतियां एवं इल्क्ट्रोनिक मीडिया पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोग अपनी चार सर्वश्रेष्ठ समाचार,लेख जिनकी सीडी आवेदन पत्र के साथ सलग्ंन हो तथा छायाकार को अपने इसी अवधि के दौरान खींची गई चार फोटो आवेदन पत्र के साथ सलग्ंन करनी होगी।
श्री अहलावत ने बताया कि जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन फार्म जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय लघु सचिवालय स्थित कमरा नम्बर 85 में उपलब्ध है। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 18 अक्तूबर से पूर्व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।

फतेहाबाद,9 सितम्बर,(सुशील बंसल)। पूर्व विधायक श्रीमति स्वतंत्र चौधरी ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में गत दिन रोहतक में गेस्ट टीचरों पर हुई पुलिस की बर्बतापूर्ण एवं खूनी कार्रवाई को लोकतंत्र पर कुठाराघात करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कानून के रखवालों द्वारा ही कानून की धज्जियां उड़ाए जाने की इस घटना के पीछे सीधे रूप से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ही जिम्मेवार ठहराया। श्रीमति चौधरी ने कहा कि प्रदेश में हुड्डा सरकार की निक्कमी कार्यप्रणाली इस कद्र खुल कर सामने आने लगी है कि अपराधी ही नहीं बल्कि स्वयं कानून के रखवाले भी अब किसान,मजदूर,कर्मचारी और आम जनता पर कहर बरपाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों जिला प्रथम अधिकारी जिला उपायुक्त द्वारा एक व्यक्ति पर थप्पड़ बरपाए जाने के बाद स्वयं सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के घर में जिस तरह अध्यापक वर्ग को पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, उन पर गोलियां बरसाई गई,उससे हरियाणा जैसे शातिंप्रिय कहे जाने वाले राज्य का नाम पूरे देश में शर्म से झुक गया है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा स्वयं द्वारा गोली न चलाए जाने और अध्यापकों में से किसी द्वारा गोली चलाए जाने के ब्यान को भी हास्यस्पद करार देते हुए इसे पुलिस प्रशासन की निम्र स्तर की सोच बताया।
उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग पर हुड्डा सरकार की शह पर जो फायरिंग हुई उसकी निष्पक्ष जांच करवा कर पीड़ितों को न्याय दिलवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो उसे जल्द ही इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

राशन कार्ड बनवाने की कोई फीस नही : एडीसी


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(अनिल गोयल)। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी डीआरडीए सीजी रजनीकांथन ने आज यहां बताया कि जिले में नए राशन कार्ड बनवाने अथवा पुराने कार्डो का नवीनीकरण करवाने बारे हरियाणा सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई फीस नही ली जाती है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी डिपो होल्डर को किसी प्रकार का राशन कार्ड बनवाने या उसका नवीनीकरण करवाने बारे कोई राशि व फीस जमा नही करवाएगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई डिपों होल्डर बिना फीस या राशि के कार्ड नही बनाता या कार्ड बनाने में आना-कानी करता है तो वह जिला खाद्य एवं नियन्त्रक के कार्यालय में इसकी शिकायत तुरन्त करे। ऐसे डिपूधारको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अध्यापक धमीजा राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(प्रदीप धानिया)। शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मानावाली के मुख्य शिक्षक सुंदर दास धमीजा को शिक्षक दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरुप एक प्रमाण पत्र, रजत पदक व 25 हजार रुपए नगद प्रदान किए।

एक साथ चार बच्चो को जन्म


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(सुभाष लिम्बा)। गांव बनावाली में सोमवार आठ सितम्बर की शाम को एक ख्ख् वर्षीय विवाहिता सुमन पत्नी रमेश कुमार जाट द्वारा एक साथ चार बच्चों को जन्म देने का समाचार है। सुमन ने गांव में चार बच्चों को सामान्य डिलीवरी के तहत जन्म दिया। एक साथ जन्मे चारों बच्चों में दो लड़के व लड़कियां हैं। इनका वजन एक किलोग्राम 100 ग्राम से एक किलो 600 ग्राम तक है, जबकि एक स्वस्थ बच्चे का वजन तीन किलोग्राम है। चारों बच्चों व मां को सोमवार देर शाम जयपुर बच्चों का हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डा. पवन मैहता के अनुसार बच्चों का वजन काफी कम है और उन्हें फिलहाल नर्सरी में रखा गया है।

अतिथि अध्यापकों द्वारा धरना प्रदर्शन


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(अनिल गोयल)। रोहतक में अतिथि अध्यापकों पर हुई फायरिंग तथा लाठीचार्ज में अतिथि अध्यापक राजरानी की मौत से गुस्साए हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने आज जिला प्रधान रघुबीर सिंह नड़ैल की अध्यक्षता में अम्बेडकर पार्क मे धरना दिया व शहर में काले बिल्ले लगाकर मौन जूलूस निकाला और लघु सचिवालय जाकर मौन बैठकर राजरानी को श्रद्धांजलि दी। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान रघुबीर नडैल ने कहा कि राजरानी अपने हकों को लेकर कुर्बान हुई है। सरकार अंग्रेजों की तरह जुल्म ढह रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन न चेता तो वे आंदोलन करेंगे। आज के इस मौन जूलूस में इनेलों के पूर्व विधायक स्वंतत्र चौधरी,कृष्णा पूनियाँ, विद्या रति,सुरेन्द्र लेगा,कुलजीत कुलड़िया, सुमनलता सिवाच,मोहन लाल जुनेजा, हजकां शहरी जिला प्रधान राजेन्द्र चौधरी, बसंत रूखाया ने भी भाग लिया। अतिथि अध्यापकों द्वारा निकाले गए मौन जूलूस में किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए डीएसपी सत्यवीर श्योराण, तहसीलदार ज्ञानप्रकाश तथा भारी पुलिस बल जूलूस के साथ था। निकाले गए मौन जूलूस में भूना मोड़ के पास एक महिला चक्कर आने से बेहोश हो गई जिसे पानी पिलाकर होश में लाया गया। आज इडिंयन नैशनल स्टूडेंटस
ओरगेनाईजेशन द्वारा कक्षाओं का बहिष्कार कर मौन जुलुस निकाला गया। मौन जुलुस निकालते हुए छात्र लघु सचिवालय पंहुचे तथा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि इस कांड की जांच सीबीआई से करवाई जाए व दोषी अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करके मुकदमे दर्ज किए जाएं व राजरानी के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इनसो जिलाध्यक्ष राकेश सिहाग के नेतृत्व में निकाले गए मौन जुलुस में प्रधान महासचिव उपेंद्र सिहाग, महासचिव जसबीर सिंह, कुलबीर सहित अनेक छात्र मौजूद थे।

अफीम तस्कर को पांच साल कैद


फतेहाबाद,9 सितम्बर,(राजेंद्र शर्मा)। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एनपी देवत की अदालत ने अफीम तस्कर भंवरलालपुत्र महाराज सिंह निवासी गांव जाम्बा जोधपुर राजस्थान को भ् साल कैद व 50हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। भूना पुलिस ने भंवरलाल को 10 जून 2008 को 2 किलो 230 ग्राम अफीम सहित पकड़ा था।

एनआर आई जीजे ने साला के विरूद्ध केस दर्ज करवाया

फतेहाबाद,9 सितम्बर,(मुकेश खुराना)। शहर फतेहाबाद पुलिस ने जर्मनी निवासी अप्रवासी भारतीय मलकीयत सिंह पुत्र बचन सिंह की शिकायत पर भट्टू रोड़ फतेहाबाद निवासी उसके साले गुरमीत सिंह पुत्र हजुरा सिंह व गुरमीत सिंह की पत्नी सर्वजीत के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में धारा 420, 467,468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज करवाया है। शहर पुलिस को दी शिकायत में मलकीयत सिंह ने बताया कि उसने एक प्लाट खरीदने कके लिए अपने साले गुरमीत सिंह को जर्मनी से फतेहाबाद आठ लाख रुपए भेजे थे। गुरमीत ने यह प्लाट अपने व अपनी पत्नी सर्वजीत के नाम खरीद लिया और बाद में बेच भी दिया। उसके फतेहाबाद आने पर उसे किसी ओर का प्लाट दिया दिया गया।