Monday, September 08, 2008

कार्यकर्ताओं से पुछकर फैसले लेती है कांग्रेस: कुलबीर


फतेहाबाद,(मुकेश खुराना): कार्यकर्त्ता ही पार्टी की रीढ की हड्डी होती है। जिस पार्टी में कार्यकर्त्ताओं का मान-सम्मान नहीं होता वे पार्टी लुप्त हो जाती है। इसलिए कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्त्ताओं को परिवार के सदस्यों की तरह पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। उक्त विचार भट्टू हलके के विधायक कुलवीर बैनीवाल ने आज फतेहाबाद के लोक निर्माण विश्राम गृह में पार्टी के विशाल कार्यकत्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी कार्यकर्त्ताओं को परिवार का सदस्य माना है और उनकी इज्जत की है। जो नेता पार्टी कार्यकर्त्ता की इज्जत नहीं करते वे कभी भी कामयाब नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं वे सिर्फ पार्टी के अनुशासनात्मक कार्यकर्त्ताओं की बदौलत ही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्त्ताओं से पूछकर ही पार्टी फैसले लेती है और उनको मान व सम्मान पार्टी दे रही है। इसके बाद श्री बैनीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि परमाणु डील से देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस डील से सबसे पहले फतेहाबाद जिले के भट्टू हलके के गांव कुम्हारियां को मिलेेगा। उन्होंने कहा कि कुम्हारियां में बनने वाला ख्त्त्00 मेगावाट का परमाणु बिजली संयत्र प्रदेश की ऊर्जा को बढ़ावा देगा।
उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लोग आज व्यापारी सम्मेलन कर रहे है जो कभी उनसे फिरौती वसूल करते थे। वे आज किस मुंह से सम्मेलन कर रहे है ये बात अपने आप में हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि किसानाेंं को अपना हितैषी कहने वालोें ने कंडेला में किसानों के खून से होली खेली जिसे लोग आज भी नहीं भूले है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव में ये वायदा भी नहीं किया था उसके बाद भी उन्होंने लोगों के बिजली के बकाया बिल, किसानों के कर्जे माफ व गरीब व पिछड़े लोगों को क्00-क्00 वर्ग गज के प्लाट देकर जनहितैषी होने का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज देश में नंबर वन पर है और ये भी बड़े गौरव की बात है कि बीजिंग में मैडल लाने वाले भी हरियाणा के वासी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा की सोच है कि सबको काम मिले और आम जन शातिं से जीवन यापन कर सके, इसके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। श्री बैनीवाल ने बताया कि हलके के छोटे गांवों में फ्0-फ्0 तथा बड़े गांवाें में म्0 व े0 सक्रिय कार्यकर्त्ताआेंं की एक फौज तैयार की जाएगी। इन कार्यकर्त्ताओं का एक सम्मेलन ख्0 सितम्बर को पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों को कार्यकर्त्ता आम आदमी तक पहुंचाएगा ताकि जनता अधिक से अधिक नीतियों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्त्ता समाज में फैल रही बुराईयों को खत्म करने का भी कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला कांगे्रस कमेटी के महासचिव डा. मुख्तयार सिंह सदर, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जाखड़, मार्केट कमेटी के चैयरमेन टेकचंद राव, हनुमान नेहरा, ब्लाक प्रधान बलजीत बैनीवाल, रमेश गोयल, नरेंद्र मग्घर, मनमोहन सांई, देवेंद्र सांवत, आत्माराम बैनीवाल, पूर्व चैयरमेन प्रताप सिंह सांई, सुरजीत जांडली, महेंद्र सिंह अरोड़ा, कैप्टन बनवारी लाल, कुलदीप बाजिया, कुलदीप डांगरा, साधुराम गुज्जर, कृष्ण बड़ोपलिया, भजनलाल, रूली राम सिंथला, सीताराम, रामकुमार गोदारा, रामलाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्त्ता व विभिन्न गांवों के सरपंच मौजूद थे।

छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती के विरुद्ध पंचायत


फतेहाबाद (राजेंद्र शर्मा): गांव ढाणी ठोबा के मनजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह के खेत में कपड़े फाड़ने व छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवती रानी उर्फ नरेश पुत्र उदय सिंह ओड के विरुद्ध आज गांव ढाणी ठोबा के डेढ सौ लोगों की पंचायत सरपंच जगदीश के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष से मिली। पंचायत ने पुलिस को बताया कि आरोप लगाने वाली युवती बदचलन है और पहले भी कई लोगों पर झुठे आरोप लगाकर मोटे पैसे एंठ चुकी है। सरपंच जगदीश ने बताया कि यह युवती ढाणी बीकानेरी के एक व्यक्ति पर बलात्कार का केस दर्ज करवा कर लाखों रुपए बटोर चुकी है।

दर-दर भटक रही है कैंसर पीड़ित

फतेहाबाद (राजेंद्र शर्मा): फतेहाबाद निवासी रामा देवी पत्नी महेंद्र को कैंसर है। रामादेवी के पति महेंद्र ने ख्फ् जून ख्00त्त् को उपायुक्त कार्यालय फतेहाबाद को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान कोष के लिए आवेदन कर रखा है। आज लघुसचिवालय में मौजूद महेंद्र ने बताया कि ख्फ् जूल के बाद वह दस बार उपायुक्त कार्यालय में आ चुका है। उसकी पत्नी की फाईल को डील कर रहा क्लर्क हर बार किसी नए कागज लाने की मांग कर देता है। उसने बताया कि उसकी पत्नी का ईलाज सवाई मान सिंह हस्पताल जयपुर से चल रहा है। ईलाज के अभव में वह कभी भी दम तोड़ सकती है।

हसला व अध्यापक संघ द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार


फतेहाबाद (सुनील सचदेवा): हरियाणा स्कूल लैक्चरार एसोसिएशन व अध्यापक संघ ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा क्0 सितम्बर से प्रारंभ होने वाली प्रथम सैमेस्टर की परीक्षाओं हेतु वितरित की जाने वाली परीक्षा सामग्री को उठाने से मना कर बोर्ड व प्रशासन के सामने विकट समस्या खड़ी कर दी। परीक्षाओं के बहिष्कार के बाद आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड व शिक्षा अधिकारी असमंजस की स्थिति में रहे। समाचार लिखे जाने तक अध्यापक संघ भी हसला द्वारा परीक्षाओं के बहिष्कार करने के निर्णय का स्वागत करते हुए उनके समथन में डटा रहा और किसी भी अध्यापक व लेक्चरार ने परीक्षा सामग्री नही ली। हसला के जिला प्रधान बीएस मल्ली ने बताया कि उनकी मुख्य मांग है कि परीक्षा ड्यूटी के दौरान दिया जाने वाला मानदेय बढाया जाए, प्रश्नपत्र बोर्ड द्वारा केंद्र तक पंहुचाया जाए व उत्तर पुस्तिकाएं केंद्र से ही उठाई जाए। उन्होंने कहा कि जब तक बोर्ड हमारी मांगे नही मांगेगा तब तक हम परीक्षाओं का बहिष्कार जारी रखेंगे। उप जिला शिक्षा अधिकारी जेपी शर्मा से इस बारे में सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि हम लगातार उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में हैं। सरकार व बोर्ड से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार आगामी कार्यवाही कर शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाएगी। विद्यालय के बाहर धरने में जिला सचिव रामसिंह, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा, जगदीश ढींगड़ा, परमजीत, विजय सिंह, कृष्ण कुमार, सुनीता सिंगला, धर्मेंद्र ढांडा सहित अनेक प्राध्यापक व अध्यापक मौजूद थे।

पिता की आशिक मिजाजी से परेशान बेटे ने की थी हत्या


फतेहाबाद (राजेंद्र शर्मा): गांव थेड़ी में 26अगस्त की रात को नखाटिया रोड़ पर सदिंग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थेड़ी निवासी सतनाम सिंह की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सदर फतेहाबाद पुलिस ने सतनाम सिंह की हत्या के आरोप में उसके युवा इकलौते पुत्र संग्राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। संग्र्राम सिंह की गिरफ्तारी से पूर्व सतनाम सिंह की हत्या को गांव थेड़ी में 26 अगस्त की रात को चरणदास नम्बरदार के घर हुई लूटपाट की घटना से जोड़कर देखा जा रहा था।
सदर थाने में मौजूद संग्राम सिंह ने आज पत्रकारों को बताया कि उसका पिता सतनाम सिंह धार्मिक होने का स्वांग करता था। वास्तव में उसका पिता एक आशिक मिजाज व्यक्ति था और जमीन बेचकर औरतों पर पैसा खर्च करता रहता था। परिवार के लोग उसे ऐसा करने से रोकते थे। संग्राम सिंह ने बताया कि 26 अगस्त की रात को उसका पिता सतनाम सिंह घर से खाना खाकर निकला तो वो भी अपने पिता के पीछे हो लिया। नखाटिया रोड़ पर उसके पिता सतनाम सिंह ने अपने मोबाईल से किसी औरत से बात की और कहा कि कल झाड़ साहब गुरुद्वारे आ जाओ मैं तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा। मैंने अपने परिवार को छोड़ दिया है। संग्राम सिंह ने बताया कि इतनी बात सुनने के बाद वह अपने घर वापिस आया और घर से गंडासी व तलवार लेकर नखाटिया रोड़ पंहुचा व अपने पिता की हत्या कर दी।

फतेहाबाद में अतिथि अध्यापकों द्वारा जोरदार प्रदर्शन




फतेहाबाद,8 सितम्बर (सुशील बंसल): रोहतक में हुए अतिथि अध्यापकों पर हुए लाठीचार्च व गोलीबरी जिसमें हुई राजरानी की मौत के रोषस्वरूप हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के तत्वाधान में जिले भर सैंकड़ों अतिथि अध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने धरना दिया और बाद में अम्बेडकर पार्क पहुँचकर राजकीय अध्यापक संघ,प्राथमिक शिक्षा संघ,सर्वकर्मचारी संघ,हुसा,हरियाणा जनवादी नौजवान सभा,बहुउद्देश्शीय स्वास्थय कर्मचारी संघ,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन,जनवादी नौजवान सभा के सर्मथन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पंहुचकर अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर धरने को सम्बोधित करते हुए अतिथि अध्यापक संघ के ब्लाक प्रधान कौशल कुमार ने कहा कि बुद्विजीवी समाज कि लोगों पर लाठी और गोली बरसाने वाली सरकार ने अपनी कार्यवाही में अंग्रेजी शासन की साद को ताजा कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की सरेआम हत्या कर दी है। सरकार की इस दमनकारी नीतियों का जमकर विरोध किया जाएगा। धरने को का.कृ ष्ण स्वरूप गोरखपुरिया,पूनम चंद रति,रामकुमार बहबलपुरिया,राजकुमार चुघ,बेगराज,अनिता कातिं,जोगेन्द्र भ्याणा,मोहन लाल ग्रोवर,मंजूरानी सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया और हरियाणा सरकार को जमकर कोसा। राज्यपाल के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को दिए ज्ञापन में अतिथि अध्यापक संघ ने मांग की कि जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए,मृतक राजरानी अतिथि अध्यापिका के परिवार को दस लाख व घायलों को पाँच-पाँच लाख का मुआवजा दिया जाए,प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया जाए,अतिथि अध्यापकों की सभी मांगों को तुरंत माना जाए। अतिथि अध्यापकों ने प्रदर्शन पर जाने से पहले आत्मदाह करने की धमकी दी थी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने लघु सचिवालय में फायर बिग्रेड की गाडियों सहित सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे।