Friday, July 17, 2009

गौ हत्या के विरोध में प्रदर्शन


जानलेवा बना झज्जर की पंचायत का फैसला

झज्जर: हरियाणा में झज्जर जिले के ढराना गांव में रोहतास सिंह के बेटे रविंदर की शादी के खिलाफ कादियान समाज के लोगों ने जो दबाव बनाया उसका नतीजा इतना खतरनाक होगा, किसी ने अंदाजा नहीं लगाया होगा। आखिर रविंदर ने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया, और जहर खा लिया.पुलिस मूक दर्शक बनी रहीयह हादसा हुआ रविंदर के पुश्तैनी गांव ढराना के पास वाले बेरी गांव में, जहां से उसे पीजीआई, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. पंचायत ने रविंदर और उसकी पत्नी शिल्पा को तलाक का फरमान सुनाया. रविंदर के पिता रोहतास सिंह ने एक बार तलाक के लिए बहु के परिवार को राजी करने की कोशिश भी की, लेकिन वो लोग मानने को तैयार नहीं थे. लिहाजा रोहतास सिंह ने गुरुवार शाम से ही सामान बांधना शुरू कर दिया था.इतना सब कुछ खुलेआम हो रहा है और हरियाणा पुलिस तमाशबीन बने खड़ी है. हालत यह हो गई थी कि पंचायत के डर की वजह से रविंदर अपने गांव भी नहीं जा पा रहा था और आखिर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.एक ही गोत्र में शादी का मामलादरअसल सारा मामला झज्जर के ढराना गांव के दबंगों की मूंछ को लेकर था. ढराना में रोहतास सिंह के बेटे रविंदर ने पानीपत के सिवा गांव की जिस लड़की से लव मैरिज की, वो दरअसल उसी गोत्र की है, जिस गोत्र के ढराना गांव के दबंग लोग हैं. यानी लड़के और लड़की के गोत्र अलग अलग थे, दोनों के गोत्र में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन गांव के दबंग ये कैसे बर्दाश्त करते कि उन्हीं के गोत्र की एक लड़की कैसे उन्हीं के गांव में दूसरे गोत्र के घर में बहु बनकर आ गई. शादी मार्च में हो गई थी, लेकिन हाल में रविंदर जब अपनी पत्नी शिल्पा को लेकर पुश्चतैनी गांव ढराना में पहुंचा, तो सारा बवाल शुरू हुआ. दबंगों ने बाकायदा पंचायत बुलाकर दलील दी कि जिस लड़की को वो अपनी बहन मानते हैं, उसे बहु के रूप में कैसे मंजूर कर लें. लिहाजा फरमान सुनाया गया, कि रोहतास सिंह या तो अपने बेटे रविंदर का तलाक करवा ले, या फिर रोहतास सिंह गांव को हमेशा के लिए छोड़कर चला जाए. बस अपने पिता का ये अपमान रविंदर से बर्दाश्त नहीं हुआ, और उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला कर डाला.

ढाई साल की बेटी को बिस्कुट में जहर देकर मारा

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पिता ने अपनी ही ढाई वर्षीय पुत्री को कथित रूप से जहरीला पदार्थ मिला हुआ बिस्कुट खिलाकर मार डाला।
पुलिस के अनुसार कर्णपुरा गांव निवासी बीरेन्द्र सहनी गुरुवार को अपने ससुराल सिकंदरपुर मुहल्ला आया था। आने के बाद उसने पहले अपनी पत्नी को जहरीला पदार्थ मिला हुआ बिस्कुट खिलाना चाहा परंतु उसने नहीं खाया तो इसके बाद वही बिस्कुट उसने अपनी पुत्री को खिला दिया। जिसके खाते ही वह शोर मचाने लगी और उल्टी करने के बाद उसकी मौत हो गई।
नगर थाना के प्रभारी ए़ क़े कुरैशी ने बताया कि आरोपी बीरेन्द्र सहनी घटना के बाद फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले की एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।