Sunday, September 07, 2008

रोहतक में गैस्ट टीचरों पर पुलिस फायरिंग दो की मौत चालीस घायल

रोहतक,5 िसतम्बर (सुनील सचदेवा)। रोहतक में रिववार को मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदशर्न कर रहे गैस्ट टीचरों व पुिलस में हुए टकराव के बाद पुिलस द्वारा की गई फायिरंग में दो मिहला गैस्ट टीचरों राजरानी जींद व ज्योित रेवाड़ी के मारे जाने का समाचार है। पांच गैस्ट टीचरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चालीस के लगभग गैस्ट टीचरों के घायल होने का समाचार है। रोहतक रेंज के आई जी वी कामराज ने पत्रकारों को बताया िक एक गैस्ट टीचर की मौत हुई है। उन्होंने बताया िक गैस्ट टीचर को गोली देसी िपस्तौल से लगी है। गैस्ट टीचरों के बीच शािमल िकसी गुण्डा तत्व द्वारा गोली चलाए जाने की सम्भावना आई जी ने जताई है। उधर िभवानी में मौजूद सांसद अजय च

एक परिचय

महोदय,आप जो यह बेवसाइट देख रहे है। यह फतेहाबाद हरियाणा से प्रकाशित सांध्य दैनिक जनादेश द्वारा तैयार कि गई है। समाचार पत्र के सम्पादक का नाम सुनील सचदेवा है। अगर इस बारे में आप अपने कोई सुझाव देना चाहते है तो कृप्या ई-मेल ह्यड्डष्द्धस्त्रद्गक्ड्डह्मद्गश्चशह्मह्लद्गह्मञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर दे सकते है।

दो युवकों द्वारा आत्महत्या

फतेहाबाद,(राजेंद्र शर्मा): शहर फतेहाबाद में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों द्वारा आत्महत्या कर लेने का समाचार है। शहर कि स्वामी नगर कालोनी में एक पैंतीस वर्षीय युवक धर्मवीर पुत्र तेलूराम ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताते है धर्मवीर अपनी शादी ना होने से परेशान रहता था। इसी तनाव के चलते उसने रविवार को अपनी जान दे दी। दुसरी घटना शहर के गढी मोहल्ले कि है इस मोहल्ले के एक क्म् वर्षीय बालक सन्नी पुत्र अरूण कुमार ने रविवार को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। बताते है सन्नी दस जमा दो कक्षा का छात्र था रविवार को वह जब घर लौटा तो उसकी तबीयत खराब थी परिवार के लोगों ने पूछा तो उसने बताया कि उसने सलफास खा ली है। परिजन सन्नी को तुरंत सरकारी हस्पताल ले गए जहा पर उसने दम तोड़ दिया।

सांसद अजय चौटाला कि अध्यक्षता में व्यापार सम्मेलन




टोहाना,� सितम्बर,(अश्विनी शर्मा)। इडिंयन नेशनल लोकदल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी चुनावी वादों से भाग चुकी है। प्रदेश में कोई भी परिवार, एक महिला सुरक्षित नहीं रही। प्रदेश की संपत्ति अफसर एवं कांगे्रसी मिलकर लूट रहे हैं। श्री राम भवन में आयोजित व्यापारी स्ाम्मेलन में पार्टी के सुप्रीमो औम प्रकाश चौटाला किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सके तो देर सांय को आयोजित व्यापारी सम्मेलन में पार्टी की युवा शाखा के राजेंद्र बिल्ला ने माईक पर सूचना दी कि सांसद अजय चौटाला व्यापारी सम्मेलन में आ रहे हैं। सांसद का काफिला निर्धारित समय से दो घंटे लेट पहुंचा परंतु भवन में व्यापारियों की रिकार्ड हाजरी को देखकर सांसद गदगद हो रहे थे। उनके साथ पूर्व विधायक निशान सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पार्षद अनिल भाटिया, कुलजीत कुलड़िया, विधायक ज्ञानचंद ओड, व्यापार मंडल के पूर्व सचिव अनिल बांसल, पूर्व विधायक कर्म सिंह, पार्टी महिला विंग की जिला प्रधान कृष्णा पूनिया, व्यापार सैल के जिला प्रधान मेहर चंद झंडई, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चंद, अशोक जैन, प्रवीण चौधरी, बलदेव सिंह नांगला, हलका प्रधान हरि सिंह डांगरा शामिल थे। सांसद अजय चौटाला को उद्योगपति अशोक जैन ने व्यापारियों की ओर से पगड़ी भेंट की और जगदीश पाहवा अध्यक्ष व्यापार मंडल ने सांसद को चांदी का मुकुट पहनाया। सांसद अजय चौटाला ने पार्षद अनिल भाटिया की माडल टाऊन स्थित कोठी पर संवाददात सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर व्यापारियों का राज्य स्तरीय बोर्ड का गठन किया जाएगा। ताकि व्यापारी समस्याओं का निपटारा हो सके। सांसद ने कहा कि जब वह सत्ता में थे तो उनसे गलतियां हुई जिसका खामियाजा उन्हें सत्ता से बाहर रहकर भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के युवा वर्ग से किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलवाने का वायदा किया गया था। सांसद ने आरोप लगाया कि नौकरियों की सरकारी बोली लगा रही है और विशेष क्षेत्र को सरकारी नौकरियों से नवाजा जा रहा है। सांसद ने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरी चयन आयोग रबड़ की मोहर है। उनकी पार्टी ने चयन आयोग के परिणामों से पूर्व ही सत्ताधारियों के चहेतों की सूची जारी कर दी थी जिन्हें मुख्यमंत्री परिवार की सिफारिश के आधार पर नौकरी मिली। सांसद ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वैट का सरलीकरण किया जाएगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हटकर भविष्य में व्यापारी के द्वार जैसे कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। उन्होंने माना कि व्यापारी सरकार बनाता है, चलाता भी है और सत्ता से बाहर भी धकेल देता है। उनकी पार्टी को व्यापारी वर्ग की ताकत का अहसास हो चुका है।

बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव : मनहेड़ा


फतेहाबाद,(सुभाष लिम्बा, अजीत कुमार)। एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक जारी बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय जन चेतना कार्यक्रम के तहत आज अनाजमंडी के शैड के नीचे बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक विशाल जिला स्तरीय जनसभा का आयोजन किया गया। बसपा कि जनसभा को राष्ट्रीय महासचिव व बसपा हरियाणा के प्रभारी मानसिंह मनहेड़ा, प्रदेश सचिव संजय शर्मा, प्रेदश बसपा अध्यक्ष प्रकाश भारती, जिला फतेहाबाद बसपा अध्यक्ष कर्मवीर रंगा सहित कई बसपा नेताओं ने सम्बोधित किया।बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मानसिंह मनहेड़ा ने अपने भाषण में कांग्रेस व भाजपा को कोसते हुए कहा कि ये दोनों राजनैतिक दल अपने राजनैतिक हितों के लिए देश कि जनता को जातपात के आधार पर बांट कर पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रहे है। जम्मू-कश्मीर कि ताजा घटनाए इस बात का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि देश में बसपा ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो जातपात कि राजनीति से ऊपर उठ कर देश में भाईचारे का माहौल पैदा कर रहा है। बसपा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी कि मुख्यमंत्री मायावती पूरे देश में गरीब तबके कि आवाज बुलंद कर रही है। भाजपा व कांग्रेस मायावती कि बढती लोकप्रियता से इस कदर परेशान है कि ये लोग बसपा सुप्रीमाें बहन मायावती को जान से मरवाने तक का षडयंत्र बना रहे है।परमाणुकरार को भारत के लिए घातक बताते हुए मानसिंह मनहेड़ा ने कहा कि भारत कि यूपीए सरकार ने परमाणु करार के मसले पर अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए है। भारत का भी वही हाल हो सकता है जो पाकिस्तान का हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने देश कि जनता से जो वायदे किए थे उनमें से सरकार एक भी वायदे पर खरी नही उतरी है। देश में लगातार बढती जा रही मंहगाई ने आम आदमी के लिए दो जुन कि रोटी तक मुश्किल कर दी है।बसपा राष्ट्रीय महासचिव मानसिंह मनहेड़ा ने हरियाणा कि हुडडा सरकार को प्रदेश कि सबसे कमजोर व असफल सरकार करार देते हुए कहा कि सरकार आम आदमी कि जरूरतों को पूरा करने में असफल सिद्ध हो चुकी है। प्रदेश में बिजली-पानी कि समस्या विकराल रूप धारण कर गई है। हरियाणा में दलित समुदाय को सौ-सौ गज के प्लाट देने का सरकार का वायदा मात्र एक छलावा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बसपा कि सरकार बनने पर प्रदेश के प्रत्येक दलित परिवार को तीन-तीन एकड़ कृषि भूमि दी जाएगी। उन्हाेंने स्पष्ट किया कि बसपा हरियाणा में लोकसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी किसी भी राजनैतिक दल से कोई चुनावी समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बसपा हरियाणा कि दस में से पांच लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों तक कि घोषणा कर चुकी है।

संसदीय सचिव दुड़ाराम का ग्रामीण दौरा




फतेहाबाद, (राजेन्द्र शर्मा)। संसदीय सचिव दुड़ाराम ने अपने ग्रामीण दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं कि आधारशिला रखी । इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयकृष्ण आभीर सहित कई अधिकारी व कांग्रेस नेता थे।

स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन कि बैठक सम्पन्न

फतेहाबाद, (सुशील बंसल)। हरियाणा स्कूल लेक्चरार एसोसिएशन जिला फतेहाबाद द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बलवंत सिंह ने की। मीटिंग में क्त्त् सूत्री मांग पत्र पर विचार किया गया। हसला ने यह मांग फ् सितंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी में सचिव के समक्ष रखी थी मांग पत्र का उद्देश्य बोर्ड की परिक्षाओं में ड्यूटी के दौरान टीए डीए रेट, स्पार्किंग मार्किट रेट व अन्य भत्तों को बढाने से था। इस मांग को सचिव द्वारा खारिज कर दिया गया जिसे शिक्षकों ने शिक्षक विरोधी बताया। शिक्षकों ने तुरंत फैसला किया कि वे बोर्ड परिक्षाओं, अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, उड़नदस्तों की ड्यूटी तथा उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का बहिष्कार करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि त्त् सितंबर से शुरू हो रही बोर्ड की परीक्षाओं में अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, उड़नदस्ते के कार्यभार संभालने के समय कोई भी प्राध्यापक उपस्थित नहीं रहेगा। इस अवसर पर हसला की जिला कार्यकारिणी के सदस्य के अलावा नवीन शर्मा, शेर सिंह, इंद्रपाल, कृष्ण कुमार, हरेंद्र कुमार, मोहन लाल, रोशन लाल सहित सैंकड़ों प्राध्यापक मौजूद थे।

बहुउद्देशीय कर्मचारी धरना पंचकुला में

फतेहाबाद, (मुकेश खुराना)। आगामी ख्म् सितंबर को स्वास्थ्य भवन पंचकुला के कार्यालय के सामने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी जोरदार धरना देंगे। एसोसिएशन के राज्य प्रधान निर्मल बल्हारा सचिव रोहताश ज्याणी ने बताया कि स्व्ाास्थ्य महानिदेशक द्वारा एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बार बार बुलाया गया ताकि लबिंत मांगों व समस्याओं का निदान हो सके। लेकिन इसके विपरित कर्मचारी नेताओं पर उत्पीड़न की कार्रवाई करते हुए द्वेष भावना से स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति व चार्जशीट किया जा रहा है। पांच सितंबर को एसोसिएशन के शिष्टमंडल को बातचीत के लिए आमत्रिंत कर तानाशाही रवैये एवं असामाजिक बर्ताव के कारण एसोसिएशन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। कर्मचारी नेताआें ने महानिदेशक कार्यालय की कार्यशैली की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एसोसिएशन व सरकार के बीच हुए समझौते में एसोसिएशन की प्रमुख मांगों को लागू करने की सहमति उपरांत आज तक मांगों को पूरा नहीं किया गया। समझौते के अनुसार पदोन्न्ात पदों को बहाल करने, आरसीएच सहित सभी अनुबधिंत कर्मियों को नियमित करने, एमपीएचडब्ल्यू के रिक्त पदों को स्थाई नियुक्ति से भरने सहित अनेक मांगों पर सहमति हुई थी।