Monday, August 31, 2009

महाराष्ट्र, हरियाणा व अरुणाचल में 13 अक्टूबर को वोटिंग

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन तीनों राज्यों में एक ही दिन यानी 13 अक्टूबर को एक साथ वोट डाले जाएंगे। तीनों राज्यों में वोटों की गिनती भी एक ही दिन यानी 22 अक्टूबर को होगी।
चुनाव आचार संहिता लागू
आयोग के इस ऐलान के साथ ही तीनों राज्यों में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। तीनों राज्यों में 18 सितंबर तक नामांकन की आखिरी तारीख़ तय की गई है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि तीनों राज्यों में नए परिसीमन के आधार पर चुनाव होंगे। चावला ने बताया कि वोटरों की नई सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के लिए वोटर आईकार्ड जरूरी होगा और कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच वोटर अपने लोकतांत्रिक हक का इस्तेमाल कर सकेंगे। चावला ने यह भी बताया कि पर्यवेक्षकों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक होंगे साथ ही गृह क्षेत्रों में अफसरों की तैनाती नहीं होगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए वोटिंग होगी। यहां करीब 7 करोड़, 56 लाख, 34 हजार वोटर 82028 पोलिंग स्टेशन में जाकर विधानसभा की तस्वीर तय करेंगे। वहीं, हरियाणा में 90 सीटों के लिए 1 करोड़ 20 लाख 63 हजार वोटर 12894 पोलिंग स्टेशन में जाकर वोट डालेंगे। सुदूर अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों के लिए वोटर 2061मतदान केंद्रों में जाकर वोट डाल सकेंगे। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर, 2009 को महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश की वर्तमान विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

श्रीमद्‌भागवत कथा में झुमें श्रद्धालु

फतेहाबाद: श्री अमर ज्योति मंदिर में गद्दीनशीन माता प्रकाश देवी ठकर के पावन सानिध्य में जारी श्रीमद्‌भागवत कथा के तीसरव् दिन श्री कृष्ण राधा की झांकी व रासलीला कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी तादाद में महिलाओं, पुरुषें व बाल गोपालों ने रासलीला नृत्य का आनंद लिया। नन्हेंमुन्हें बच्चे श्री राधा कृष्ण की वेशभूष में बड़े सुंदर व मनमोहक रुप में दर्शन दे रहे थे। इस अवसर पर नन्हीं बालिका ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भिवानी से पधारी साध्वी मुक्ता भारती ने श्रीमद्‌भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण भक्ति के अनेकों भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस का रसपान करवाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. आत्मप्रकाश मैहता ने विशेष् तौर पर शिरकत की। पुजारी आलोक मिश्रा, गायक शाम सुंदर ने श्री श्याम महिमा के भजनों के माध्यम से गुणगान किया।

एलआईसी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

फतेहाबाद: भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी व अभिकर्ता यूनियन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व एलआईसी मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारव्बाजी की। एलआईसी मैनेजमेंट ने नई स्कीम के तहत प्राईवेट कपनी के दबाव के चलते हर अभिकर्ता को एक लाख व 12 केस देना जरुरी किया जोकि डीआरडीए के निर्देश नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर स्कीम वापिस नही की गई तो प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस अवसर पर ब्रांच सचिव जेके रतन, राकेश मैहता, केजी घावरी, अजीत सचदेवा, जेएस याना, रमेश जांडली, कुलवंत सिंह, गुगनराम मौजूद थे।

हाईकमान ने मौका दिया तो जनसेवा में कमी नही छोड़ेंगेः प्रहलाद

फतेहाबाद: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने अपने जनसपर्क अभियान के तहत ढाणी मियाखां, चबलामोरी, सालमखेड़ा में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान गिलाखेड़ा का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ भट्‌टू लाक अध्यक्ष बलजीत बैनीवाल, राममूर्ति बगड़िया, ज्ञानचंद परुथी, महादेव सिंगला, फकीरचंद मिाल, रमेश कस्वां, विजय ढिंगसरा, अजीत गोदारा, बृजलाल डूडी, राजेंद्र गोदारा, बजरंगलाल गर्ग, अजीत सेठी, अजीत राव, राजपाल भाभू, राजेंद्र जांगड़ा, महेंद्र जांडली व जगदीश नायक मौजूद थे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रहलाद सिंह ने कहा कि हाईकमान ने मौका दिया तो वे जनता की सेवा में कोई कसर नही छोड़ेंगे। उन्होंने हमेशा समाजसेवा को ही अपना ध्येय माना है, इसी को लेकर वे राजनीति में आएं है।

ऑनलाइन होगी कैट की परीक्षा

नई दिल्ली : पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जानेवाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा 28 नवंबर से शुरू हो रही है। टेस्ट परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, नई दिल्ली, चेन्नई, कोच्ची, गुवाहाटी, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद सहित देशभर के 30 सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
यह 10 दिनों तक चलेगी। परीक्षा के परिणाम 22 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। एक आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आईआईएम एक अमेरिकी कंपनी की सेवाएं ले रही है। कैट की परीक्षा में पिछले साल करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। देश भर के सात आईआईएम संस्थानों में करीब 1800 सीटें हैं। सरकार ने सात और आईआईएम खोलने का फैसला लिया है, उम्मीद है कि अगले साल तक इनमें से चार काम करने लगेंगे।
पहली बार आनलाइन परीक्षा लेने के लिए आईआईएम ने पूरी तैयारी कर ली है. आईआईएम के अलावा कैट से देश भर के दूसरे 50 बी-स्कूल भी छात्रों का चयन करते हैं।