Monday, August 17, 2009

दिन दहाड़े हजारों लूट ले गए लुटेरे

फतेहाबादः मोटर साइकिल पर सवार दो लुटेरों ने किसान लीला सिह को विश्वास में लेकर दिन दिहाड़े लूट लिया। लुटेरव् किसान के हाथ में पहना हुआ सोने का कड़ा, अगुंठी एवं नकदी ले उड़े, जातेजाते किसान को चाकुओं से गोद कर घायल कर सड़क किनारव् फैंक गये। घायल किसान को सामान्य हस्पताल में भर्ती करवाया गया। होश में आने पर उसके हाथ में पहना सोने का कड़ा, सोने की अगुंठी एवं जेब से आठ सौ रूपये गायब मिलने पर पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर अज्ञात लूटेरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी मुताबिक किसान लीला सिह राज्य की सीमा पर सटे टोहाना से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव मनियाना का रहने वाला है। बीते साय को वह चण्डीगढ़ रोड़ पर गांव की ओर पैदल जा रहा था कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने बुजर्ग को परिचय दिया कि वह भी गांव मनियाना का है और आप पैदल की बजाय मेरव् मोटरसाइकिल पर बैठो। दोनों अनाज मण्डी से कंवर सैन चौक पर पहुंचें तो एक और अन्य युवक मोटरसाइकिल पर सवार हो गया। रव्लवे स्टेशन टोहाना से थोड़ी दूरी पर पीछे बैठे युवक ने किसान के मुंह पर हाथ रख कर उसे पिस्तौल दिखाकर चुप रहने को कहा और रूमाल से दवाई नाक पर रखने से किसान लीला सिह अर्ध बेहोशी में चला गया चलते मोटर साइकिल पर लुटेरों ने जब किसान के हाथ सोने का कड़ा, सोने की अगुंठी एवं नकदी छीनने लगे तो किसान के विरोध करने पर लुटेरों ने किसान को चाकू से गोद डाला, किसान को घायल कर सड़क किनारव् फैंक कर फरार हो गये। घायल को हस्पताल में भर्ती करवाया गया र्है। चौबीस घटें बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नही मिल सका है। गौरतलब है कि शहर के अनाज मंडी एवं चण्डीगढ़ रोड़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार अनेकों वारदातों को अंजाम देकर बच निकलते रहे है। जिनका पुलिस सुराग नहीं लगा पायी।

प्रेमी संग भागी विवाहिता ने मायके में जहर खाया

फतेहाबादः दो माह पूर्व गांव धांगड़ से अपने प्रेमी के संग फरार हुई विवाहिता द्वारा अपने मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लेने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता को गभीर अवस्था में निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार गांव धांगड़ निवासी विनोद बिश्नोई जोकि खेतीबाड़ी का कार्य करता है की शादी चार वर्ष् पूर्व गांव बड़ोपल में सुनीता पुत्री कृष्ण के साथ हुई थी। एक वर्ष् पूर्व सुनीता का गौना हुआ था। क्फ् जून की रात्रि सुनीता अपनी ससुराल से अपने प्रेमी गांव खजूरी निवासी युवक के साथ फरार हो गई थी, जिसका पुलिस ने विवाहिता के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। रतिया पुलिस ने फ् जुलाई को दोनों को रतिया ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने दोनों को अपनेअपने परिजनो के हवाले कर दिया। सुत्रों ने बताया कि भ् जुलाई को अपने मायके से विवाहिता फिर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। विवाहिता सुनीता कल ही वापिस अपने मायके लौटी थी कि आज प्रातः उसे गभीर अवस्था में निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाईल छीनकर फरारः

टोहाना: शहर के बस स्टैंड रोड़ पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों द्वारा सैर पर जा रहे एक व्यक्ति जसकरण सिह के हाथ से मोबाईल छीन कर फरार होने पर पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस मुताबिक मोबाईल छीनने वालों में से एक युवक गांव ठरवी का रहने वाला है।

दहेज उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज

फतेहाबादः पुलिस ने राम नगर टोहाना की अंनू पुत्री सुभाष् की शिकायत पर उसकी सास एवं जेठ बंसी लाल पुत्र किशन लाल के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, जान से मारने, मायके से दो लाख की नकदी लाने व घर में से निकाल देने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मुताबिक अंनू की शादी वर्ष् ख्००ब् में यशपाल पुत्र किशन लाल पंजाबी चौक नरवाना में हुयी थी । वर्ष् ख्००भ् में यशपाल की अचानक मौत हो गयी, पति की मौत के बाद अंनू ने एक बच्ची को जन्म दिया। अंनू का आरोप है कि पति की मौत के बाद उसे तंग व परव्शान किया जाता रहा है और सुसर परिवार में रहने पर मायके से उसे दो लाख रूपये लाने की मांग की जाती रही है, मांग पूरी ना होने पर उसे जबरी घर से निकालने का आरोप है।

महंगाई के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन

फतेहाबादः भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी द्वारा बिजलीपानी संकट व महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने बताया कि महंगाई दिनों दिन बढती जा रही है, दालचीनी के भाव आसमान को छू रहे हैं। कीमतों पर नियंत्रण करने की बजाय सरकार कोरव् आश्वासन देकर जनता को बरगला रहे हैं। भाजपा ने मांग की है कि सरकार महंगाई रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए। जिन किसानों की फसलें सूख गई है उन्हें मुआवजा दिया जाए। प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतभूष्ण मिढा, महेश सलोदिया, ललित गुप्ता, विजय गोयल, ओमप्रकाश रव्ल्हन, गुलशन रुखाया, मोहनलाल गाजुवाला, प्रवीन कुमार, महेंद्र सिंह, सर्वजीत रतिया, हरमेश शर्मा, मुकेश कुमार मौर्य, सुखविंद्र सिंह सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।