Saturday, August 15, 2009

शिक्षा और स्वास्थ्य हरियाणा सरकार की प्राथमिकताः सावित्री जिंदल

फतेहाबादः हरियाणा की राजस्व राज्य मंत्री श्रीमति सावित्री जिंदल ने आज नई पुलिस लाईन में तिरंगा झंडा फहराकर सलामी ली। इस अवसर पर जिलावासियों के नाम अपने संदेश में उन्होंने कहा कि आजादी हासिल करने के बाद स्व० प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश को कुशल नेतृत्व प्रदान किया और अपनी दूरदर्शी नीतियों से मजबूत भारत की नींव रखी, जिस पर श्रीमती इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री व राजीव गांधी जैसे महान्‌ नेताओं ने अपनी सूझबूझ से विकास की मजबूत इमारत खड़ी की। यह महान्‌ नेताओं की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बना ली है और अमेरिका जैसे विकसित व समृद्घ देशों ने भी हमारी आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक प्रगति का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आशीर्वाद से भ् मार्च, ख्००भ् को मुチयमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में नई सरकार ने साा की बागड़ोर संभालते ही प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में देश का एक अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नई विकासोन्मुखी नीतियां लागू कीं, जिनकी बदौलत हरियाणा ने कृषि, उनोग, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व महिला सशतिकरण जैसे क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हरियाणा सरकार की प्राथमिकता के क्षेत्र हैं योंकि सरकार का मानना है कि यही दो स्तभ हैं, जिनपर मानव संसाधन विकास की इमारत टिकी है।
इस अवसर पर बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में अकाल अकेडमी रतिया ने प्रथम, डीएवी स्कूल ने द्वितीय तथा बाल वाटिका स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परव्ड में महिला पुलिस की टुकड़ी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विनालय की टुकड़ी ने द्वितीय तथा डीएवी स्कूल के बैंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने भव्य पीटी, डंबल व लैजियम का प्रदर्शन किया। श्रीमति सावित्री जिंदल ने अपनी ओर से बच्चों को भ्क् हजार रूपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में देने की घोष्णा की। उन्होंने उल्लेखनिय कार्य करने वाले फ्फ् कर्मचारियों, स्कूली छात्रों व नागरिकों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। उन्होंने विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साईकिलें तथा श्रवण यंत्र भी वितरित किए। श्रीमति जिंदल ने स्वतंत्रता सैनानियों व कारगिल शहीदों के आश्रितों को शॉल भेंटकर समानित किया।इसके उपरांत श्रीमति जिंदल ने स्थानीय सामान्य अस्पताल व नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, पुलिस अधिक्षक डा. सीएस राव, अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मल्हान, नगराधीश सतीश जैन, सचिव एनडी वर्मा, राजकुमार रोहिल्ला सहित अनेक विभागों के अधिकारी, शहर के विशिष्ट नागरिक व बड़ी संチया में स्कूली बच्चें उपस्थित थे।

भट्टूकलां में तहसील भवन का उद्घाटन

फतेहाबादः प्रदेश की राजस्व राज्य मंत्री श्रीमति सावित्री जिंदल ने आज दोपहर बाद भट्टच्कलां में नवनिर्मित तहसील भवन का उद्घाटन किया। इस भवन के निर्माण पर भ्फ् लाख रूपए की राशि खर्च की गई है। यह भवन चार एकड़ में बनाया गया है। तहसील भवन के निर्माण से इलाके के लोगों को राजस्व संबंधी सुविधाएं मिल पाएंगी। इस अवसर पर ससंदीय सचिव दुड़ाराम, विधायक कुलवीर बैनीवाल, उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, पुलिस अधिक्षक डा. सीएस राव, अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मल्हान, नगराधीश सतीश जैन सहित अनेक विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

संत गुरमीत के जन्मदिन पर पौधारोपण

फतेहाबादः डेरा सच्चा सौदा सिरसा के हजुर महाराज संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के पवित्र जन्मदिवस व स्वतंत्रता दिवस की खुशी में डेरा सच्चा सौदा की फतेहाबाद साध संगत द्वारा वन विभाग के लाक इंचार्ज रणसिंह की मौजूदगी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार, भजनलाल, लाक भंगीदास राजकुमार कामरा, सात मैबरी कमेटी के लक्ष्मण दास, ओमप्रकाश, रमेश नागपाल, दीपक मोगा, जयगोपाल, रामचंद्र, अमरचंद, नरसीदास, भगवानदास मौजूद थे।

धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

फतेहाबादः श्रीकृष्ण न्माष्टमी पर्व शहरवासियों ने बड़े धूमधाम व हर्षेल्लास से मनाया। कहीं यशोदा मैया अपने लाडले को झुला झुलाने में व्यस्त थी तो कहीं श्रीकृष्ण अपने सखा, ग्वाल बालों के संग माखन चोरी की लीला कर रहे थे, कहीं बालक कान्हां पूतना की छाती पर बैठकर वध कर रहा था तो कहीं सखियां रुठे कान्हां को मनाने का प्रयास कर रही थी। इस प्रकार के अनेकों दृश्य शहर के विभिन्न मंदिरों में शोभाविमान थे। मुチय मंदिरों श्री दुर्गा मंदिर, अमर ज्योति मंदिर, रघुनाथ मंदिर, सनातन धर्म हनुमान मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्रीराम सेवा समिति अनाजमंडी, शिव मंदिर शिव नगर सहित विभिन्न मंदिरों को रंगबिरंगी आकर्ष्क लाईटों से सजाया गया था। श्री दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त अरविंद मल्हान ने रिबन काटकर दिया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे।