Wednesday, October 08, 2008

लावारिस बैग मिलने से सनसनी, बम की अफवाह

फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: भूना के एक धार्मिक स्थल के सामने वाली सड़क पर एक लावारिस बैग मिलने से कस्बे में बम की अफवाह आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। जिला पुलिस मुख्यालय को सूचित किए जाने पर पुलिस टीम ने धार्मिक स्थल बाबा राणाधीर मदिंर रोड़ पर यातायात बंद कर सदिंग्ध लोगों को घेरे में लिया।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को टेलीफोन पर लावारिस बैग की सूचना मिली थी जिससे पुलिस हरकत में आ गई। मामला प्रात: साढे े बजे का बताया गया है। पुलिस टीम के रमेश कुमार हवलदार ने बैग के निकट पंहुचकर बैग खोला तो बम की अफवाह की सूचना का पटाक्षेप हो गया। बैग में पुराने कपड़े एवं घरेलु सामान मिलने पर अधिकारियों ने सुख की सांस ली। पुलिस मुताबिक सदिंग्ध बैग सड़क पर चलते दोपहिया वाहन से गिरा होगा। पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर मालिक की तलाश शुरु कर दी।गौरतलब है कि बीती सायं भूना-जाखल रोउ़ पर गांव लहरियां में दो लाख की डकैती की अफवाह भी कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी मुताबिक अधिकारियों ने थानों में तैनात कर्मियों की सजगता की परीक्षा लेने के लिए थाना भूना सूचना भेजी कि लहरियां गांव के पास सड़क पर डकैती हुई है। भूना-कुला कस्बे की पुलिस टीमें जब वहां पंहुची तो मामला केवल पुलिस की कार्यप्रणाली का हिस्सा साबित हुआ।

आवारागर्दी के आरोप में दो महिला व दो युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: भट्टूकलां पुलिस ने गत रात्रि गस्त के दौरान दो युवक व दो महिलाओं को आंवारागर्दी करते गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा क्0े के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया। मिली जानकरी के अनुसार गत रात्रि थाना प्रभारी मनोज कुमार जब गस्त कर रहे थे तो थाने के नजदीक ही एक चाय की दुकान में दो महिलाएं व दो युवकों के आवारागर्दी करने की भनक लग गई। थानाध्यक्ष ने जब दुकान का शटर उठा कर देखा तो उसमें राजकुमार पुत्र सुखदेव निवासी भट्टूकलां, कृष्ण पुत्र भालसिंह निवासी कैरांवाली व सुनीता पत्नी पवन निवासी बीघड़, आत्मा पत्नी जगदीश निवासी बीघड़ आंवारागर्दी करते पाए गए। पुलिस ने उन्हें तुरन्त गिरफ्तार कर धारा क्0े के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायलय में पेश का दिया।

बाल वाटिका स्कूल में मनाया गया दशहरा


फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: बाल वाटिका पब्लिक स्कूल में आज दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में रावण का पूतला जलाकर बुराईयों को समाप्त करने का स्कूल के विद्यार्थियों से संकल्प लिया। स्कूल प्रिंसीपल रोजी महतानी ने इस अवसर पर बच्चों को बताया कि रावण को क्यों जलाया जाता है। उन्होंने कहा कि रावण को हमारे समाज में बुराईयों का प्रतीक माना जाता है। हम लोग हर वर्ष रावण को जलाकर समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त करने का निर्णय लेते हैं।प्रिंसीपल रोजी महतानी ने भगवान राम द्वारा प्रस्तुत आदर्शों बारे बच्चों को बताते हुए उन्हें श्री राम के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया।

‘आषाढ का एक दिन’ नाटक का मंचन


फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: रिदम नाटक ग्रुप द्वारा एमएम कालेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार की रात्रि आषाढ का एक दिन नाटक का सफल मंचन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के प्रधान देवीदयाल तायल ने की। समारोह में कालेज प्रबंधन समिति के चैयरमेन देवराज बतरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

नए भवन के लिए भूमि पूजन

फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: एमएम कालेज ऑफ पोलटैक्नीक के नए बनने वाले भवन के लिए आज भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कालेज चैयरमेन देवराज बतरा, सचिव विनोद मैहता एडवोकेट, उपाध्यक्ष डा. विनोद बतरा, आत्म प्रकाश बतरा, आत्मप्रकाश मैहता, कार्यकारिणी सदस्य सुशील मानव, प्रिंसीपल डीके कौशिक, राजीव बतरा, एनसी वधवा मौजूद थे।

एमएम कालेज में प्रतिभाखोज प्रतियोगिता का आयोजन

फतेहाबाद, 8 अक्तूबर: स्थानीय एम.एम. कॉलेज आफ एजुकेशन में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड. के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर निर्णायक मंडल की भूमिका वीना भ्याणा, रमनीता बत्रा और विभा मैहता ने निभाई। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अनुरोध किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बी.एड.व डी.एड. का स्टाफ उपस्थित था।