Saturday, August 29, 2009

फतेहाबाद सीट पर भी करुंगा दावाः कुलबीर बैनीवाल

फतेहाबादः आप लोगों ने जो मुझे मान समान देकर विधायक चुना उसे कलंकित नही होने दिया ओर मुख्यमंत्री के अपार सहयोग से हल्के के विकास में रिकार्डतोड़ कार्य करवाए हैं। यह बात भट्‌टूकलां विधायक कुलबीर बैनीवाल ने आज स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता समेलन में कहे। उन्होंने कहा कि अब विधानसभा भंग हो चुकी है और अब चालीस साल बनाम साढे चार साल का मुकाबला है। जो लोग चालीस साल में कार्य नही कर सके उससे अधिक विकास कार्य चार साल में हुए है। उन्होंने कहा कि भट्‌टूकलां विधानसभा क्षेत्र परिसीमन आयोग के अनुसार टूट चुका है लेकिन भट्‌टूकलां के क्त्त् गांव फतेहाबाद में व क्त्त् गांव आदमपुर में है, इसलिए हाईकमान जहां से उन्हें टिकट देगा वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूर्ण रुप से तैयार हो जाएं योंकि विधानसभा चुनाव आ चुके हैं और आदमपुर से टिकट मिलना तय है। उन्होंने कहा कि वे फतेहाबाद से भी दावेदारी नही छोड़ेंगे, यदि हाईकमान उन्हें फतेहाबाद से टिकट देता है तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे इस बात के लिए तैयार रहें कि प्रत्याशी कोई भी हो, वोट कांग्रेस को ही डालना है। पार्टी के साथ गद्दारी करने वाला का हश्र खराब होगा। उन्होंने कहा कि आदमपुर में इस बार महाभारत होगा। इस अवसर पर लाक समिति चेयरमैन रमेश गोयल, बलजीत बैनीवाल, मार्केट कमेटी चेयरमैन टेकचंद राव, पूर्व चेयरमैन प्रताप सिंह साईं, पूर्व सरपंच रामसिंह पूनिया, युवा लाक प्रधान मोहन साईं, देवेंद्र सावंत, रामस्वरुप सिहाग, सज्जन अग्रवाल, राजकुमार सोलंकी, इंद्राज माचरा, कृष्ण गोदारा, ओमप्रकाश बैनीवाल, राजेंद्र सांगा, रामचंद्र सांगा, महाबीर बरड़वा, महेंद्र गुज्जर मौजूद थे।

करंट लगने से छात्र की मौत

फतेहाबादः स्थानीय नहर कालोनी में अपनी बहन के घर रह रहे एक युवक की कुलर से करंट लगने से मौत होने का समाचार है। मिली जानकारी के अनुसार भूना निवासी 22 वर्षीय पवन पुत्र महेंद्र सिंह सिरसा आईटीआई का छात्र था। वह नहर कालोनी में अपनी बहन के पास रहता था। बीती रात्रि साढे दस बजे के लगभग वह कूलर का तार लगा रहा था कि अचानक उसे करंट का झटका लगा और वह गिर पड़ा। उसे सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां डाटरों ने उसे मृत घोष्ति कर दिया गया। मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बाल वाटिका में कार्यशाला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता

फतेहाबादः हिसार रोड़ स्थित बाल वाटिका पलिक स्कूल में शुक्रवार को पीडीलाईट फेवीक्राईल हॉबी आईडियाज कंपनी के तत्वाधान में मीतू सचदेवा के नेतृत्व में कार्यशाला और शनिवार को एक ग्लास पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के बच्चों ने बढ चढकर भाग लिया। जिसमें सीनियर विंग में आयूष्ी सोनी ने प्रथम, दीपक सोनी ने द्वितीय और उपासना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर विंग में नैंसी ने प्रथम, रीशिका ने द्वितीय और खुशबु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पीडीलाईट फेवीक्राईल की तरफ से पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के संचालक राजन महतानी व प्रिंसीपल रोजी महतानी ने कहा कि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढचढकर भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों में कलात्मक विकास होता है। इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसीपल वीना याना ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए विजयी बच्चों को बधाई दी और उनका उत्साह बढाया।