Friday, August 07, 2009

न्यूजपेपर एजेंसी संचालक की गोली मारकर हत्या

गुड़गांव। गांव सिकंदरपुर में शनिवार तड़के अज्ञात हमालावरों ने एक अखबार की एजेंसी के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई जब एजेंसी संचालक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से एजेंसी पर पहुंचा । इस घटना के बाद डीसीपी जगदीश नागर व एसीपी सुमित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए एक दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से समस्तीपुर, बिहार के निवासी ऋषिपाल शहर के डीएलएफ फेज-3 इलाके में रहता था। वह गांव सिंकदरपुर में पिछले पांच सालों से न्यूजपेपर की एजेंसी चला रहा था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे ऋषिपाल जैसे ही अपनी गाड़ी से एजेंसी पर पहुंचा वहां पर मौजूद तीन युवकों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। ऋषिपाल को कपनटी, छाती और पेट में तीन गोलियां लगीं। ऋषिपाल ने इस घटना के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बिजनेस स्पर्धा के चलते यह वारदात हुई है। डीसीपी जगदीश नागर ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। घटना में दो लोगों को नामजद करने के अलावा एक दुकानदार को हिरासत में लिया गया है।

दहेज के लिए एक और बेटी की चढ़ी बलि

फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दहेज को लेकर एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि जब दहेज की मांग पूरी नहीं की गई तो लड़की के ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया।
दिल्ली के खानपुर इलाके की रहनेवाली पूजा की मौत की खबर जब घर वालों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनकी लाडली अब इस दुनिया में नहीं रही। घरवालों का आरोप है कि दहेज के लिए ससुरालवालों ने उनकी बेटी पूजा की हत्या कर दी।
पूजा की शादी 2007 में फरीदाबाद के योगेश मित्तल के साथ बड़ी धूम-धाम हुई थी। घरवालों के मुताबिक उन्होंने शादी में अपनी हैसियत से ब़ढकर खर्च किया था। 11 लाख रुपए, 40 तोला सोना और एक सेंट्रो गाड़ी दी। लेकिन उसके बावजूद भी सुसराल वाले आए दिन पूजा को परेशान करते रहते थे। आरोप है कि शुक्रवार को भी पूजा के साथ मारपीट की। पूजा ने ये सारी बातें अपने घर पर फ़ोन करके बताई, लेकिन जब तक घरवाले उसके पास आते तब तक उनको सूचना मिली की पूजा ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने पूजा के परिवारवालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। अब पूजा के घरवालों की मांग है कि पुलिस उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ दिलाए।

ड्रोन हमले में बैतुल्लाह ढेर, नए लीडर की तलाश शुरू

इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान के मुखिया और अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन बैतुल्लाह महसूद अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है। बैतुल्लाह महसूद को ओसामा बिन लादेन का असली वारिस माना जा रहा था। तालिबान के सूत्रों ने बैतुल्लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। वहीं पाकिस्तान सरकार ने भी खुफिया एजेंसियों के हवाले से मिल रही खबरों को सही मान लिया है।
दरअसल पाकिस्तान के कबीलाई इलाके दक्षिण वजीरिस्तान में बुधवार को अमेरिकी ड्रोन विमान ने महसूद के ससुर के घर हमला किया। इस हमले में महसूद की दूसरी पत्नी और ससुर सहित चार रिश्तेदार मारे गए। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक का कहना है कि अभी इसके पक्ष में कोई सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन जिस तरह की गतिविधियां चल रही हैं इससे लगता है कि बैतुल्लाह की मौत हो चुकी है।
वहीं महसूद की मौत के बाद तालिबान के दूसरे नेताओं ने उनके वारिस की तलाश शुरू कर दी है। तालिबान नेताओं की जल्दबाजी का आलम ये है कि महसूद के वारिस की तलाश के लिए बैठकों का भी सिलसिला शुरू हो चुका है। आज तालिबान नेताओं की एक बैठक हो रही है जिसमें महसूद के वारिस का चयन हो सकता है। तालिबान के मुखिया की रेस में हकीमुल्लाह, वलीउर-रहमान और मौलान अस्मतुल्लाह हैं।
मालूम हो कि बैतुल्लाह महसूद की अमेरिका को 2007 से तलाश है। अमेरिका ने बैतुल्लाह के ऊपर 25 करोड़ रुपए इनाम रखा है। महसूद पर पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या का भी आरोप है।