Saturday, October 04, 2008

बिजली मंत्री रणदीप सुर्जेवाला पाली होटल पर


फतेहाबाद, 4 अक्तूबर : हरियाणा के बिजली मंत्री रणदीप सिंह सुर्जेवाला आज ऐलनाबाद जाते समय कुछ देर के लिए सिरसा रोड पर स्थित पाली होटल पर रूके । रणदीप सुर्जेवाला पाली होटल पर जलपान करने के बाद ऐलनाबाद रवाना हो गए।

व्यापारियों ने भी किया रोडजाम



फतेहाबाद,4 अक्तूबर(निस)। अनाजमंडी फतेहाबाद के मजदूरों द्वारा जारी हड़ताल से परेशान मंडी के आढतियों ने आज अम्बेदकर पार्क के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकर रोड़ जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की प्रात: अनाजमंडी में 91 नम्बर दुकान के सामने धान की तुलाई कर रहे किसानों के साथ मंडी के मजदूरों ने हाथापाई की। इस घटना का पता चलते ही मंडी के व्यापारी व्यापार मंडल प्रधान टेकचंद मिढा की दुकान के सामने जमा हो गए। एसडीएम जयकृष्ण आभीर ने मौके पर पंहुचकर व्यापारियों को शांत करवाया। बाद में जिला प्रशासन की ओर से मुनादी करवाई गई कि धान की तुलाई कर रहे किसानों को रोकने की कोशिश करने वाले मजदूरों के विरुद्ध कड़ी कार्रव्ााई की जाएगी। व्यापार मंडल प्रधान टेकचंद मिढा ने कहा कि मंडी में अब किसी भी सूरत में मजदूरों की गुंडागर्दी सहन नही होगी। इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण देहडू, सुबे सिंह व हरपाल बैनीवाल ने कहा कि अनाजमंडी में मजदूरों व आढतियों के बीच धान खरीद को लेकर चल रहे विवाद को सुलटाने के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। लक्ष्मीनारायण देहडू ने कहा कि मंडी के मजदूरों की मजदूरी बढाने की मांग गलत है। उन्होंने बताया कि सिरसा, रतिया व टोहाना की मडिंयों में जो मजदूरी रेट है वही फतेहाबाद में है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अनाजमंडी फतेहाबाद में मामले को गम्भीरता से लेकर समाधान करवाना चाहिए। अनाजमंडी के मजदूरों व व्यापारियों के बीच जारी तनातनी के बीच शनिवार को अनाजमंडी में दुकान नं. 40 के पीछे वाले शैड के पास किसानों द्वारा की जा रही तुलाई का विरोध करने कुछ मजदूर पंहुचे तो किसानों ने एक मजदूर को पकड़ लिया। घटना के समय व्यापार मंडल प्रधान की दुकान पर व्यापारियों की बैठक चल रही थी। व्यापारी भी मौके पर पंहुच गए और पकड़े गए मजदूर की जमकर धुनाई कर दी व फिर उसे शहर पुलिस को सौंप दिया।

कार सवारों द्वारा ट्रक चालक की धुनाई


फतेहाबाद,4 अक्तूबर(निस)। जींद से ऐलनाबाद कांग्रेस की खेत मजदूर रैली में भाग लेने मारुति वैग्नार नं. डीएल3सीएडब्ल्यू 7436 पर जा रहे पास युवकों ने अम्बेडकर पार्क के पास ट्रक नं. आरजे 13 जी-8086 के चालक पंजाब निवासी सुखबीर सिंह पुत्र भगवान सिंह की जमकर धुनाई कर दी। मामला यह था कि कार चालक प्रवेश निवासी जींद की गलती के कारण कार ट्रक से भिड़ गई, जिससे कार की पिछली लाईट टूट गई। कार में सवार युवकों ने बिना कुछ समझे ट्रक चालक की धुनाई कर डाली। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर डीआई देवेंद्र कुमार भी पंहुच गए। घटनास्थल पर एक युवक ने जब डीआई को बताया कि कार में सवार युवकों ने ट्रक चालक को बूरी तरह पीटा है तो डीआई ने उस युवक को बुरी तरह धमका दिया।

विजय शर्मा हत्याकांड, घटनास्थल पर हमेशा खड़ी रहती थी पीसीआर जिप्सी

फतेहाबाद,4 अक्तूबर(निस)। नगर पालिका फतेहाबाद के सचिव रहे विजय शर्मा की भारी भीड़ के बीच की गई हत्या, हत्यारे के दु:साहस व पुलिस की अक्षमता शहर में व्यापक चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बजाज डिस्कवर पर आए युवकों ने पूरे इत्मीनान के साथ अपना मोटरसाईकिल अम्बेदकर पार्क के सामने वाले नुक्कड़ पर खड़ा किया और पैदल जा रहे विजय शर्मा की पीठ से रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी। गोली मारने के बाद युवक बड़े आराम से अपना मोटरसाईकिल घटनास्थ्ल पर छोड़कर बस स्टेंड की ओर चला गया। इस मामले में कई आश्चर्यजनक पहलु है। जिस स्थान पर विजय शर्मा की हत्या की गई वह स्थान शाम को पुलिस पीसीआर जिप्सी के खड़ा होने का स्थान है। पुलिस रिकार्ड में भी यह दर्ज है। दूसरा आश्चर्यजनक पहलु यह है कि हत्यारा गोली मारने के बाद नए बस स्टेंड की ओर गया। नए बस स्टेंड पर पुलिस चौकी भी है। सुत्र बताते हैं कि गोली चलने से हुए धमाके की आवाज जीटीरोड़ पर दूर तक गई। नए बस स्टेंड पर खड़े कुछ लोग तो घटनास्थल पर आ पंहुचे लेकिन बस स्टैंड चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने धमाके की आवाज को गम्भीरता से नही लिया।इस मामले में तीसरा आश्चर्यजनक पहलु यह है कि जब विजय शर्मा को गोली मारी गई उसके दो मिनट बाद सादी वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी पट्रोल पम्प के पास के ठेके से शराब की बोतलें लेकर घटनास्थल के पास से गुजरे लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है लेकिन इन पुलिसकर्मियों ने कोई ध्यान नही दिया और वहां से चले गए।हरियाणा जनहित कांग्रेस शहरी प्रधान राजेंद्र चौधरी काका ने कहा कि भारी भीड़ के बीच पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर विजय शर्मा की गोली मारकर की गई हत्या ने पुलिस की पोल खोल दी है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस ने शहर की जनता को रामभरोसे छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि अगर विजय शर्मा के हत्यारों को शीघ्र नही पकड़ा गया तो हजकां आंदोलन करेगी।

स्वच्छ फतेहाबाद-स्वस्थ फतेहाबाद-सुंदर फतेहाबाद

फतेहाबाद,4 अक्तूबर(निस)। जिला उपायुक्त जेएस अहलावत की अगुवाई में 6 अक्तूबर को स्वच्छ फतेहाबाद-स्वस्थ फतेहाबाद-सुंदर फतेहाबाद के नारे के साथ स्थानीय भट्टू रोड पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया जाएगा।इस बारे उपायुक्त कैंप कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि फतेहाबाद जिला को आदर्श जिला बनाना है। जिले को पूरी तरह से साफ सुंदर व स्वस्थ जिला बनाना है। इस कार्य में तमाम अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरे जिले में चलाए जाने वाले सफाई अभियान की अगुवाई करेंगें। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि वे शहर में निर्धारित स्थानों पर कूड़ेदान रखें ताकि शहरवासी कुड़े कचरे को उनमें डाल सकें। इसके इलावा कूडेदा़नों की समय पर सफाई करें। नालियों की सफाई करवाएं ताकि गंदे पानी की निकासी ठीक हो सके और सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सड़क के दोनों तरफ अवैध तरीके से रखे गए सामान क ो हटवाएं ताकि लोगों क ो आवाजाही के लिए कोई कठिनाई न हो। इसके साथ साथ गा्रमीण इलाकों में सड़कों के किनारों पर पड़े गोबर के ढेर भी हटवाए जाएं। सड़कों की मरम्मत आगामी 15 दिनों में पूर्ण कर ली जाए। जिन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है उसमें तेजी लाई जाए तथा निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा करवाए जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपका स्वास्थ्य हमारा लक्ष्य को साकार बनाने के लिए लोगों क ो जागरूक करें और समय समय पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लोगों की स्वास्थ्य की जांच करें। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि गांवों में सफाई व्यवस्था सुचारू की जाए। पंचायतों को सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गांवों में दौरा कर स्वच्छता का आंकलन करेंगें। जनस्वास्थ्य विभाग लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए, पानी को स्वच्छ करने के लिए उचित मात्रा में क्लोरिन आदि डाली जाए। उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वह व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ अपने आसपास के वातावरण को साफ बनाने के लिए सहयोग करें। कूड़ा कचरा इधर उधर न बिखेरें। प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वच्छ फतेहाबाद-स्वस्थ फतेहाबाद-सुंदर फतेहाबाद के अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। बैठक में उपमंडलाधीश डा. जयकृष्ण आभीर, डीडीपीओ ओपी शर्मा, सिविल सर्जन डा.जेके बिश्रोई, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।