Wednesday, July 22, 2009

जींद: प्रेम विवाह करने पर युवक की हत्या

जींद। जींद के नरवाना के सिंहवाल गांव में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। वह अपनी पत्नी को लेने गया था। वेदपाल नाम के लड़के ने प्रेम विवाह किया था।
लेकिन पंचायत ने दोनों को अलग-अलग रहने का फरमान जारी किया था। वेद पाल हाइकोर्ट के निर्देश के बाद अपनी पत्नी को लेने गया था।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद वेदपाल को हरियाणा पुलिस की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन उसके बावजूद वेदपाल की गांववालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
गांव वालों ने रवींद्र के शव को बुधवार देर रात तक किसी को भी ले जाने नहीं दिया और उसे वहीं गांव के चौराहे पर रख दिया था।
रवींद्र ने इसी साल मार्च में सोनिया (18) से विवाह किया था। उनकी शादी का सोनिया के घर वालों और ग्रामीणों ने यह कहते हुए विरोध किया कि दोनों समान गोत्र के हैं और ऐसे वे भाई-बहन होंगे।
गौरतलब है कि हरियाणा में गोत्र और परिवार के कथित सम्मान के नाम पर इस तरह की हत्याएं पहली भी होती रही हैं।
मालूम हो कि प्रेम विवाह के खिलाफ हरियाणा में लोगों की जोर जबर्दस्ती का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में झज्जर के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े के शादी करने पर लड़के के परिवारों वालों को लोगों ने अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। पीड़ित परिवार ने न्याय पाने के लिए हाई कोर्ट की शरण ली है।
उधर इस मामले में झज्जर की पंचायत पीछे हटने को तैयार नहीं है। पंचायत शादी करने वाले लड़के के परिवार को गांव से निकालने के फैसले पर कायम है। वहीं राज्य सरकार पर ऐसे मामलों में चुप्पी साधकर तमाशा देखने के आरोप लग रहे हैं।

भोडि़या खेड़ा मर्डर : सुरेंद्र की मौत पर गहराया रहस्य

फतेहाबाद: स्थानीय सामान्य अस्पताल में उपाचाराधीन भोडि़या खेड़ा निवासी युवक सुरेन्द्र की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। हत्यारों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस के लिए मृतक के परिजन व ग्रामीणों की कार्यप्रणाली रोड़ा बनती जा रही है। रविवार रात को हमले में घायल सुरंद्र को उपचार के लिए स्थानीय सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रात को दो अज्ञात युवकों ने उसे वार्ड से बुलाकर सीढि़यों के पास गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच में जुटी शहर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात भोडि़या निवासी तीन युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी कड़ी में शहर पुलिस ने बुधवार की सुबह तीन अन्य और युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया। इसके बाद बुधवार की दोपहर को मृतक के परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिला पुलिस कप्तान से मिलने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए गए करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को निर्दाेष बताते हुए छोड़ने की गुहार लगाई। इसके साथ ही ग्रामीणों व परिजनों ने जिला पुलिस कप्तान को बताया कि सुरेन्द्र ने स्वयं आत्महत्या की है न कि उसका मर्डर किया गया। उन्होनें जिला पुलिस कप्तान से मामले को बंद करने का अनुरोध किया है, जबकि चिकित्सकों द्वारा दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सुरेन्द्र की मौत गला दबाने से हुई है। हत्या की बात सामने आने के बाद, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी शहर थाना पुलिस के रास्ते में स्वयं मृतक के परिजन व ग्रामीण ही रोड़ा बनते जा रहे है। जिससे हत्या की यह गुत्थी और भी उलझती जा रही है।

प्रयासों का दौर शुरू: सुरेन्द्र की हत्या में जुटी पुलिस व रोड़ा बने परिजन तथा ग्रामिणों के रवैए से इस मामले में प्रयासों को दौर शुरू हो गया है। कुछ लोग हत्या के इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे है तो कुछ इसे गैंगवारी व फाईनैंस से जोड़ रहे है। वहीं मृतक के परिजन व ग्रामीण करीब 72 घण्टे से अधिक का समय बीतने के बावजूद पूरी तरह से रहस्यमई चुप्पी साधे हुए है। इतना ही नहीं चिकित्सकों द्वारा हत्या की पुष्टि करने के बावजूद इसे आत्महत्या का रूप देने के प्रयास किए जा रहे है।
जांच अभी चल रही है: पुलिस उपाधीक्षक सिटी नृपजीत सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। अभी पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा।

शहर में बनाया जा रहा है अम्बेडकर चौक .........


मेरे गुनाहों की सज़ा मौत है, तो फांसी दो: कसाब

मुंबई। मुबई हमले के मुख्य आरोपी अजमल कसाब का इकबालिया बयान बुधवार को भी स्पेशल कोर्ट में जारी रहा। उस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि मौत की सज़ा से बचने के लिए अदालत में अपना गुनाह कबूला है। कसाब ने कोर्ट से कहा, 'अगर मेरे गुनाहों की सज़ा मौत है, तो मुझे मौत की सजा ही दी जाए। मुझे खुदा से सज़ा नहीं चाहिए, मैं अपने किए की सज़ा यहीं चाहता हूं।' दूसरी तरफ, प्रॉसिक्यूशन ने कसाब के बयान को पूरी तरह से मानने से इनकार कर दिया है। प्रॉसिक्यूशन का तर्क है कि उसके बयान में कई खामियां है और वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को बचाने की कोशिश कर रहा है। 26/11 के हमले के आरोपियों में से एकमात्र जीवित आतंकी कसाब पर उंगली इसलिए भी उठ रही है क्योंकि उसने अपने बयान में ज्यादातर आरोप मारे जा चुके साथी नौ आतंकियों पर लगा दिए हैं। उसने अपने बयान में कहा कि कामा हॉस्पिटल के बाहर पुलिस अधिकारियों की गाड़ी पर उसके साथी अबू इस्माइल ने फायरिंग की थी और इसी फायरिंग उनकी मौत हो गई थी। उसने कहा कि हॉस्पिटल के बाहर हमने एक पुलिस जीप को अपनी ओर आते देखा। जीप से गोलियां चल रही थीं और इस्माइल ने भी गाड़ी पर गोलियां चलाईं। मुझे गोलियां लगीं और अपनी बंदूक के साथ मैं गिर पड़ा। कसाब ने बताया कि इस्माइल अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए गाड़ी की तरफ बढ़ा। कसाब ने कहा कि जब हम जीप के पास पहुंचे तो पुलिस अधिकारी मर चुके थे।

हरियाणा से चंडीगढ़ में रोमिंग चार्ज नहीं

चंडीगढ़. हरियाणा में बीएसएनएल के कस्टर्म्स को अब चंडीगढ़ व पंचकूला में रोमिंग चार्ज नहीं देना होगा। यह घोषणा सोमवार को बीएसएनएल के चेयरमैन कुलदीप गोयल ने ‘बीएसएनएल लाइव’ 3जी वैल्यू एडेड सर्विस लॉन्च के दौरान की। उन्होंने बताया कि इसी सोमवार से हरियाणा के 18 लाख बीएसएनएल कस्टमर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा। हालांकि बीएसएनएल के चंडीगढ़ के कस्टमर्स को हरियाणा में जाने पर रोमिंग चार्ज देना पड़ेगा।
अगस्त से गुड़गांव और फरीदाबाद में भी फ्री रोमिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। गोयल ने बताया कि चंडीगढ़ में 3जी सर्विस अगस्त में, जबकि जीरकपुर में 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी। गोयल ने बताया कि कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए बीएसएनएल का पुनर्गठन चल रहा है। इसके तहत बीएसएनएल बिक्री एवं सेवा विभाग को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर देगा। बीएसएनएल अपने इंफ्र ास्ट्रक्चर को नई टेलीकॉम कंपनियों को किराए पर देने की तैयारी कर रहा है।
पहली बार ऐसी लॉन्चिंग
होटल शिवालिक व्यू में वैल्यू एडेड सर्विसेज की लॉन्चिंग के दौरान फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, नील नितिन मुकेश और मुग्धा गोडसे मौजूद थीं। इस दौरान वैल्यू एडेड सर्विसेज के जरिये फिल्म ‘जेल’ का प्रीमियर दिखाया गया।
यह होगा 3जी में
बीएसएनएल लाइव वैप (वायरलेस एप्लीके शन प्रोटोकोल) पोर्टल में वीडियो ऑन डिमांड, मूवी क्लिप, फुल ट्रैक म्यूजिक डाउनलोड, मल्टी प्लेयर गेमिंग सर्विस आदि सुविधाएं होंगी। 2जी के मुकाबले 3जी की डायउनलोडिंग स्पीड काफी ज्यादा है। अगर मोबाइल में जीपीआरएस सर्विस एक्टीवेट है, तो 3जी का लुत्फ उठाया जा सकता है। वीडियो देखने के लिए 5 रुपए से 20 रुपए तक चुकाने होंगे, जबकि पूरी फिल्म 40 रुपए में डाउनलोड की जा सकती है। इसी तरह 15 रुपए में गाने डाउनलोड किए जा सकेंगे।

दिल्ली: मेट्रो साइट पर फिर हादसा,एक की मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के निर्माणाधीन साइट पर लोहे का एक गार्डर गिर जाने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई।
यह हादसा बुधवार सुबह छह बजे पंजाबी बाग इलाके के राम बाग में हुआ। गार्डर को उठा रही क्रेन की चेन फिसल गई जिससे यह गार्डर गिर गया।
दिल्ली मेट्रो रेल के प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी विकी सिंह को महाराजा अग्रसेन अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
फिलहाल इलाके में सभी चीजें सामान्य हैं। हादसे की वजह से यातायात में कोई रुकावट नहीं आई।
इससे पहले 12 जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के जमरूदपुर में मेट्रो के एक निर्माणाधीन पुल के गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 15 जख्मी हो गए थे। ठीक एक दिन बाद फिर इसी जगह पर एक और हादसा हुआ जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे।