Tuesday, September 23, 2008

हुड्डा सरकार जनता को बरगला रही है : सम्पत सिंह




फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। हरियाणा के पूर्व वितमंत्री सम्पत सिंह ने आज फतेहाबाद के रैस्ट हाऊस में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार दलित समुदाय को सौ-सौ गज के प्लाट देने के नाम पर बरगला रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री पांच अक्टूबर से दलितों को जमीन देने के नाम पर एक समारोह रोहतक में कर तो रहे है लेकिन वास्तव में असलियत कुछ ओर ही है। उन्होंने कहा की खुद मुख्यमंत्री के गांव सांघी की पंचायत ने अभी तक जमीन देने का प्रस्ताव पारित नही किया। उन्होंने बताया की गांव स्ाांघी की पंचायत के पास साढे आठ एकड़ जमीन है। सरकार पंचायत की जमीन ना लेकर जमीन एक्वयर करने जा रही है जो कि एक गलत निर्णय है।सम्पत सिंह ने कहा की सौ-सौ गज के प्लाट लेने के इच्छुक लोगों को बीडीओं के माध्यम से आवेदन करने को कहा गया है। सरकार का यह निर्णय पंचायतों पर सरकारी दबाव डालने का प्रयास है। हरियाणा में जारी बिजली संकट पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने बताया की सरकार के पास हाल ही में फ्भ्0 मैगावाट बिजली फालतू थी जिसे सरकार ने दूसरे राज्यों को आठ रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेचा है। उन्होंने बताया कि वास्तविकता यह है कि हरियाणा के पास आज भी बिजली पर्याप्त मात्रा में है बस जरूरत बिजली के सही वितरण की है। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण ना होने के कारण बिजली वितरण का कार्य रामभरोसे है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।हाल ही में प्रदेश में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए सम्पत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार को बरसात से हुए नुकसान की तुरंत गिरदावरी करवानी चाहिए व किसानों को कम से कम ख्भ् हजार रूपये मुआवजा दिया जाना चाहिए। सम्पत सिंह ने कहा की प्रदेश में बाजरे की खरीद में सरकार का रवैया दोगला है। प्रदेश की बहुत सी मण्डियों में आज भी किसानों को समर्थन मुल्य से कम कीमत पर बाजरा बेचना पड़ रहा है। सम्पत सिंह ने बताया की इनेलो हर वर्ष किसानों के मसीहा चौधरी देवीलाल का जन्मदिन धूमधाम से भव्य स्तर पर मनाती है। इस बार भिवानी में मनाए जा रहे सम्मान दिवस समारोह के प्रति प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह का माहौल है। उन्होंने दावा किया की भिवानी में होने जा रहा सम्मेलन पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगा।

सरकार युवाओं से धोखा कर रही है : खिलेरी, अनूप


फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। हरियाणा जनहित कांग्रेस केे नवनियुक्त युवा ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष खिलेरी व युवा शहरी अध्यक्ष अनूप धूड़िया ने आज अपनी नियुक्ति के बाद ड्यूक रैस्टोरेंट में प्रथम प्रैस वार्ता में घोषणा की कि एक माह के अंदर जिला कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। प्रस्तावित कार्यकारिणी में सक्रिय व सक्षम युवाओं को कार्यकारिणी में जगह दी जाएगी। डम्मी लोगों को कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया जाएगा। अनूप धूड़िया व खिलेरी ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। युवा नेताओं ने कहा कि हजकां की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को निजी फैक्टरियों में त्त्0 प्रतिशत रोजगार मिलेगा। अन्य राज्यों से आए लोगों ने हरियाणा के युवाओं का रोजगार छीना है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्रोई ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन म्00 रुपए की जाएगी तथा हर जिले में प्रेस क्लब बनाया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक जिले में तकनीकी संस्थान खुलने चाहिए ताकि बेरोजगारी को कम किया जा सके। सुभाष खिलेरी व अनूप धूड़िया ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि पुलिस भर्ती सहित अन्य नौकरियों में हिसार, सिरसा व फतेहाबाद की अनदेखी की जा रही है। एसवाईएल मामले को ठण्डे बस्ते मे डाल दिया गया है। बिजली, पानी संकट पर सरकार चुप्पी साधे हुए है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर आरोप लगाते हुए सुभाष खिलेरी ने कहा कि व्यापारियों का शोषण करने वाले आज व्यापारी सम्मेलन कर रहे हैं जबकि भजन लाल ही व्यापारियों के सच्चे हितैषी है। उन्होंने संसदीय सचिव दुड़ाराम व विधायक कुलबीर बैनीवाल पर भी भजन लाल से धोखा करने का आरोप लगाया। दोनो युवा नेताओं ने कहा कि युवाओं को आगे लाने के लिए उनकी पार्टी से जो भी बन पाएगा, वे करेंगे। इस अवसर पर रणसिंह बैनीवाल, प्रताप चौटाला, कुलवंत बराड़, राजेन्द्र चौधरी, बलवान सिंह दौलतपुरिया, मंगतरम लालवास, सुभाष बिश्रोई, इंद्रजीत पूनिया, ओमप्रकाश मोगा, सुरेश काकड़, डा. जितेन्द्र चौधरी, बसंत रुखाया, सुभाष रायल, राजेश बिश्रोई, सुमन कश्यप, निर्मला, रामनिवास बिश्रोई, का. रामेश्वर बिश्रोई, अरूण दुखी, अशोक चोपड़ा, कृष्ण खिचड़, अनिल जांगू, राजकुमार रुखाया, सुभाष ज्याणी, बलवंत गोदारा, बंसीलाल, हवा सिंह, इंद्र सिहाग, रामफल पहलवान, अरविन्द सिहाग, सुरेन्द्र सिहाग, राम कुमार धारणिया सहित अनेक हजकां नेता मौजूद थे।

शहीद पूरे राष्ट्र की धरोहर : डीसी अहलावत



फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। शहीद किसी एक कौम, मजहब व एक समाज के नहीं होते, बल्कि पूरे राष्ट्र की धरोहर होते हैं। जो देश व प्रदेश शहीदों का सम्मान नहीं करते वे उन्नति के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकते। उक्त विचार जिला उपायुक्त श्री जे एस अहलावत ने आज स्थानीय पंचायत भवन में हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस समरोह के अवसर पर हरियाणा के वीर शहीद राव तुलाराम को श्रद्धासुमन अर्पित करने उपरांत अपने संबोधन में व्यक्त किए।इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा शहीदों की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उनके द्वारा देश की आजादी के लिए की गई कुर्बानियों को याद किया। पुलिस कप्तान सौरभ सिंह ने कहा कि आज हमें जो आजादी मिली है, यह हमारे शहीदों की देन है। उन्हाेंंने कहा कि देश में विघटनकारी ताकतें आंतकवाद फैला कर देश को कमजोर करना चाहती है। इस अवसर पर एसडीएम डा. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धाजलिं यही है कि हम उनके बताए मार्गों पर चलते हुए देशप्रेम की भावना बनाए रखे। सीटीएम सतीश जैन ने कहा कि शहीदों को केवल एक दिन याद करना ही श्रद्धाजलिं नहीं है, बल्कि उन्हें अपने दिलों में जगह देनी होगी। तब जाकर उन्हें सच्ची श्रद्धाजलिं माना जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री ओ पी शर्मा ने शहीदों को श्रद्धाजलिं अर्पित करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व शहीदों के परिवारजनों को स्मृति चिन्हभेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन, एसडीएम टोहना श्री तिलकराज, डीईओ बी आर वत्स, प्रो. छोटेलाल जस्सू, डिप्टी डीईओ नलिनी मिमानी, रैडक्रास सचिव नरेश झांझड़ा, डीआई देवेंद्र सिंह, नायाब तहसीलदार श्याम लाल, दलबीर सिंह, डीएफसी डा. घनश्याम, एक्सईएन एम एस बूरा, डा. दधीच, डीएफओ एस के गोयल, डीएसओ वीना शर्मा, डीडीए आर सी पूनिया सहित अनेक विभागों के अधिकारी व स्कूली बच्चे व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

रोटरी मिड टाऊन द्वारा रक्तदान शिविर



फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। वीर शहीदी दिवस के उपलक्ष में एक रक्त दान शिविर रोटरी कल्ब फतेहाबाद मिड टाऊन की ओर से पंचायत भवन में लगाया गया। जिसमें रोटरी कल्ब फतेहाबाद मिड टाऊन के ख्ख् सदस्यों ने अपनी इच्छा से रक्तदान देकर पुण्य का काम किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि उपायुक्त जेएस अहलावत ने किया। इस मौके पर उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के समापन समारोह में उपायुक्त जेएस अहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त सीजी रजनीकांथन, पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, सीटीएम सतीश जैन, उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर, डीआई देवेंद्र कुमार उपस्थित थे। समापन समारोह में रक्तदान करने वाले हरीश बजाज, रंजीत सिंह, कपिल चंदेल, अजय भारती, सुरेंद्र डिंगवाल, अरूण झंडई, हरमिंद्र सिंह, राजकुमार सदर, अवतार सिंह, राम मोहम्मद सिंह, गुरमीत सिंह नामधारी, दीपक कुमार, विरेंद्र मोंगा, नीरज तनेजा, लक्की ग्रोवर, रिछपाल सिंह, विनोद कुमार, सुशील मखीजा, राजेंद्र सिंह, राजकुमार सदर को उपायुक्त जेएस अहलावत ने प्रशंसा पत्र दिए। इस मौके पर मंच संचालन सत्यप्रकाश बंसल ने किया व पवन कालापीला तथा प्रोफेसर आके कौशिक ने रोटरी कल्ब द्वारा किए जा रहे कार्यों पर रोशनी डाली। अंत में रोटरी कल्ब प्रधान जितेंद्र मुखी व कपिल चंदेल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

युवा इनेलो द्वारा फल वितरण समारोह


फतेहाबाद,23 सितम्बर,(निस)। युवा इनेलो कार्यकर्ताओं ने चौ.देवीलाल के जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय सामान्य हस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए । इस मौके पर एक समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व वितमंत्री सम्पत सिंह ने कहा कि युवा इनेलो कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक कार्यो में रूचि लेना एक प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इसी तरह हम सब स्व.चौ.देवीलाल के बताए मार्ग पर चलकर उन्हें सच्ची क्षद्वांजलि दे सकते हैं। इस मौके परब्लाक प्रधान सुरेन्द्र लेगा,कुलजीत कुलडिया,रामराज मैहता,सुमनलता सिवाच,राजेन्द्र सूरा, युवा इनेलो जिला प्रधान राजेन्द्र बिल् ला, ब्लाक प्रधान इंद्र गावड़ी, शहरी प्रधान के.एस.बिट्टा,यादविन्द्र रिम्पल,अवतार सिंह,कंवल शर्मा, भारत रावत,पंकज झाझड़ा,प्रदीप दहिया,प्रवीन गुर्जर,टोनी गिल्होत्रा सहित सैकड़ों युवा इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे। इनेलो से संबधित इनसो का पैदल जत्था आज स्थानीय अम्बेडकर पार्क से रवाना हुआ। पैदल जत्थे को इनसो के प्रदेश प्रभारी प्रो.रणधीर चीेका ने रवाना किया। इस मौके पर इनसो के जिला प्रधान राकेश सिहाग,राजेन्द्र बिल् ला,संजीव गदली,बलवान,विनोद कुमार,यादविन्द्र रिम्पल सहित इनसों के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।