Wednesday, September 10, 2008

भारत सरकार पट्रोल-डीजल की कीमते कम करे : कुलदीप




फतेहाबाद,10 सितम्बर,(सुनील सचदेवा)। हरियाणा जनहित कांग्रेस सुप्रीमो सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आज रतिया की अनाजमंडी में एक ब्लाक स्तरीय जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जनसभा में वीरभान मैहता सिरसा, प्रताप सिंह चौटाला, बाबा बुटा सिंह, मंगतराम लालवास, किसान सैल प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दौलतपुरिया, जिला प्रधान कुलवंत बराड़, राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, हजकां महिला सैल जिला प्रधान बिमला रोहज, प्रदेशसचिव कृष्ण रोहज, सुभाष रायल, सुरेश काकड़, डा. जितेंद्र चौधरी, राजविंद्र चहल, निहाल सिंह मताना, इंद्रजीत पूनिया, हवा सिंह नैनवाया, बलविंद्र अरोड़ा, कृष्ण मित्तल, बसंत रुखाया जग्गु, दिनेश चौधरी, रुप गर्ग आदि मौजूद थे। सांसद कुलदीप बिश्नोई का रतिया पंहुचने पर रैस्ट हाऊस के पास बाबा बुटा सिंह व कुलवंत बराड़ के नेतृत्व में हजकां नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सभास्थल पर पंहुचे कुलदीप बिश्नोई को ढोल नगाड़ो के साथ मंच पर लाया गया।सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने भाषण में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने से हरियाणा के हालात बदतर हो गए हैं। जनहित के संघर्ष के लिए हरियाणा जनहित कांग्रेस का गठन किया गया है।सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज हरियाणा में बड़े पैमाने पर दूसरे प्रदेश के लोगों ने नौकरियों पर कब्जा कर लिया। उनकी सरकार बनने पर हरियाणा में नौकरियां कर रहे दूसरे प्रदेश के लोगों को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। हजकां सुप्रीमो ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता को फैसला करना है कि वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किस नेता को देखना चाहती है।सांसद कुलदीप बिश्नोई से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतें अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली तेल की कीमतों में बढोतरी पर बढाती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में 25प्रतिशत तक कमी हुई है इसलिए भारत सरकार को भी तेल की कीमतों में कटौती करनी चाहिए। लोकसभा चुनावों में किसी दल के साथ समझौते के प्रश्न पर सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हजकां अपना जनाधार मजबूत करने में जुटी हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद ही समझौता किया जाएगा।

देवीलाल जन-जन के दिलों में बसे है : स्वतंत्र


फतेहाबाद,10 सितम्बर,(राजेंद्र शर्मा)। हरियाणा के युग पुरुष एवं जन नायक स्व. देवीलाल आज भी प्रदेश के जन-जन के दिलों में बसे हुए हैं, क्योकिं उनके जैसी कल्याणकारी नीतियां और प्रदेश भर की जनता के प्रति उनके जैसा विशेष �ेह न ही तो आज तक कोई अन्य नेता हरियाणा में कर पाया है और न ही कभी कर पाएगा। यह बात पूर्व विधायक श्रीमति स्वतंत्र चौधरी ने आज 25 सितंबर के भिवानी में आयोजित होने वाले ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह की तैयारियों के तहत जारी अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव बीघड़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्रीमति चौधरी ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में साफ किया कि ताऊ देवीलाल का जयंती समारोह कोई रैली न होकर पूरे प्रदेश और इनैलो कार्यकर्त्ताओं के लिए एक पर्व जैसा है, जिसे वे हर बार एकजुट हो कर मनाते हैं। उइस मौके पर जिला प्रभारी श्री राजमल काजल, चौ. कुलजीत कुलड़िया, श्रीमति कृष्णा पूनिया,रामराज मेहता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जनसंपर्क अभियान के दौरान सुरेन्द्र लेगा, पटेल ढिंगसरा, बजरंग तरड़ ढांड, लीलूराम ढाका, मनीराम कुकड़ावाली, डॉ. रामप्रकाश बीघड़, कैलाश मेहता,ईश सरदाना सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इनैलो नेताओं ने आज बीघड़ के अलावा गांव ढिंगसरा, सिरढ़ान, मियां खां, चबलामोरी, धारनिया, बड़ोपल, काजल, एमपीरोही, बिसला, बरसीन, ढाणी माजरा, मताना इत्यादि दर्जन भर गांवों का दौरा करके लोगों को ताऊ देवीलाल के जयंती समारोह में पहुंचने का न्यौता दिया।

सफाई व्यवस्था पर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक


फतेहाबाद,10 सितम्बर,(मुकेश खुराना)। शहर में सफाई व्यवस्था को बढिया बनाने के लिए आज उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर ने नगरपरिषद कार्यालय में नगर पार्षदों की मिटिंग ली। जिसमें एसडीएम जय कृष्ण आभीर ने कहा कि वे शहर में सफाई व्यवस्था बढिया बनाने के लिए वे स्वंय वार्डो का दौरा करेंगें और उन्होंने ई.ओ.नेकीराम बिश्नोई को राष्ट्रीय राजमार्ग से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगरपरिषद प्रधान ऊषा चौधरी,बलदेव चौधरी, ई.ओ. नेकीराम बिश्नोई,पार्षद डा.आत्मप्रकाश मैहता,रामकुमार जांगड़ा, उपास भट्टी, मेवा देवी, दयानंद गर्ग उपस्थित थे। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर डा.आत्मप्रकाश मैहता ने कहा कि पिछला ठेकेदार द्वारा शहर में सफाई कर्मचारी कम लगाए जाते हैं जिस कारण शहर में सफाई नहीं हो पाती है उन्होंने कहा कि ठेकेदार को सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही चैक दिया जाए। रामकुमार जांगड़ा ने कहा कि पार्षदों को सफाई कर्मचारी दिए जाएंगे तो ही वे सफाई करवा पाएंगे उन्हें पता ही नहीं है कि उनके शहर में कितने सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। पार्षद दलीप सिंह बेधड़क ने कहा कि सीवर पानी के लिए बनाया गया डिस्पोजल प्लांट बहुत पुराना हो चुका है इसलिए आबादी के हिसाब से डिस्पोजल प्लांट एक और अलग से मनाया जाए और उन्होंने कहा कि भूना रोड़ पर शहर का सारा कूड़ा कर्कट गिराया जा रहा है जिसे कहीं और गिराया जाए। पार्षद दयानंद गर्ग ने कहा कि जवाहर चौक में सीवर ओवर फ्लो के कारण गंदा पानी खड़ा रहता है जिस कारण वहां पर दुर्गंध फैल रही है। पार्षदों की सफाई संबधित समस्याएंं सुनने के बाद उपमंडलाधीश जयकृष्ण आभीर ने कहा कि पिछले दिनों उपायुक्त ने शहर में पैदल घूमकर शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में जायजा लिया था। उन्होंने कहा कि पार्षद अपने वार्ड में सफाई करवाएं और सफाई करवाने उनके सामने यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे स्वंय प्रत्येक वार्ड में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेंगे और जो समस्या उस वार्ड में आएगी उसे उसी समय हल करवाएगें। उन्होंने बैठक में ई.ओ. को निर्देश दिए कि बीघड़ रोड़ पर जो कचरा नष्ट करने के लिए प्लांट लगाया जा रहा उस पर तुरंत कार्यवाही करके उसे चालू करवाएं। उन्होंने ई.ओ. को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैश कब्जों को हटवाएं नहीं तो उन्हें एक सप्ताह बाद जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने शहर के सभी फुव्वारों को ठीक करवाकर जल्द चालू करने के भी निर्देश दिए और मीट मार्किट के लिए प्रपोजल बनाने के भी निर्देश दिए।

अभय चौटाला 17 को फतेहाबाद में

फतेहाबाद,10 सितम्बर,(प्रदीप धानिया)। ब्लॉक प्रधान श्री सुरेन्द्र लेगा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि खेल रत्न एवं भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष चौ. अभय चौटाला आगामी 17 सितंबर को पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक लेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे होने वाली इस बैठक में वे कार्यकर्त्ताओं से भिवानी समारोह की तैयारियों की जानकारी लेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष स. निशान सिंह के अलावा रतिया विधायक ज्ञानचंद ओढ,पूर्व विधायक श्रीमति स्वतंत्र चौधरी, चौ. कुलजीत कुलड़िया,श्रीमति कृष्णा पूनिया, राजेन्द्र बिल्ला व जिला प्रभारी राजमल काजल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

एमएम कालेज में एनसीसी महिला विंग यूनिट

फतेहाबाद,10 सितम्बर,(अनिल गोयल)। मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय में 27 छात्राओं की एनसीसी एक यूनिट महिला विंग को मंजूरी मिल गई है। कालेज प्राचार्य डा. डीके कौशिक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एनसीसी में भाग लेने से बच्चों का मानसिक व शरीरिक विकास होता है जिससे चुस्ती-स्फूर्ति के साथ-साथ पढने में भी रुचि रहती है। आगे चलकर उच्च शिक्षा के प्रवेश के लिए तथा नौकरियों में भी वरीयता दी जाती है। पुरुषों की एनसीसी की यूनिट पहले से ही कालेज में चल रही है। एनसीसी महिला विंग की प्रभारी श्रीमती प्रतिभा मखीजा ने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस मौके पर श्रीमती गुरजीत कौर एसीओ हिसार ने कालेज में छात्राओं को संबोधित किया तथा इसमें भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर पुरुष विंग के प्रभारी प्रो. देवेंद्र गेरा भी मौजूद थे।

एनआरआई बलबहादूर ने बाढ पाड़ितो को दिए पचास हजार


फतेहाबाद, 10 सितम्बर (राजेंद्र शर्मा)। गांव अंहरवा के मूल निवासी अप्रवासी भारतीय बलबहादूर सिंह ने विदेश से बिहार के बाढ पीड़ितों के लिए पचास हजार रूपये की राशि भेजी है । बुधवार को एनआरआई के पुत्रों इंद्रजीत सिंह व अमरजीत सिंह तथा उनके साथ आए संतकुमार एडवोकेट, जिला परिषद् फतेहाबाद की पूर्व सदस्य जितेंद्रपाल कौर अंहरवा व रघुवीर सिंह ने उपायुक्त जेएस अहलावत को पचास हजार रूपये की राशि का एक ड्राफ्ट भेंट किया।

फतेहाबाद में आईसीआईसीआई की शाखा का शुभारंभ


फतेहाबाद, 10 सितम्बर(अनिल गोयल)। देश के प्रसिद्ध आईसीआईसीआई की फतेहाबाद शाखा का शुभारंभ आज समाजसेपी मनोहर मैमोरियल कालेज के चैयरमैन देवराज बतरा ने रिबन काट कर अपने कर कमलो से किया। इस अवसर काफी बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजॅद थे।