Thursday, September 03, 2009

हजकां बसपा गठबंधन टूटा

रोहतकः भाजपा इनेलो के गठबंधन के टूटने के बाद अब हरियाणा जनहित कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन टूट चुका है।
गठबंधन टूटने की खबर आते ही बिखर गई बैठक: बृहस्पतिवार को फतेहाबाद के सेतिया पैलेस में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के हजकां बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था। हजकां बसपा बैठक सेतिया पैलेस में जारी थी व नेता एक एक करके कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे कि इतने में ही बैठक के दौरान यह खबर आ गई कि हजकां बसपा गठबंधन टूट गया है और हजकां के राष्ट्रीय महासचिव मान सिंह मन्हेड़ा ने रोहतक में आयोजित पत्रकार समेलन में गठबंधन टूटने की घोष्णा कर दी है। यह खबर जैसे ही बैठक में मौजूद बसपा नेता रामसिंह फौजी को पता चली तो वे तुरंत बैठक छोड़कर चले गए। बैठक में बैठे बसपा कार्यकर्ता भी हाल से बाहर चले गए। उल्लेखनीय है कि सिरसा जिले के बसपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इस बैठक में भाग नही लिया।

यह घोष्णा बसपा के हरियाणा प्रभारी मान सिंह मन्हेड़ा ने रोहतक में एक प्रैस कान्फ्रेंस में की। बसपा प्रभारी मानसिंह मन्हेड़ा ने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई उन्हें किसी प्रकार का सहयोग नही कर रहे थे। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में बसपा हजकां का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए दबाव डाल रहे थे।
मन्हेड़ा ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेश के बाद ही हरियाणा में हजकां से गठबंधन को तोड़ा गया है। मन्हेड़ा ने कहा कि बसपा अब पूरव् प्रदेश में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमनें गठबंधन का धर्म निभाया है। हजकां बसपा गठबंधन के कार्यक्रमों में हजकां के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व लग्न के साथ काम करते आए हैं लेकिन बसपा के कार्यकर्ता मान सिंह मन्हेड़ा पर मुチयमंत्री हुड्‌डा से मिले होने का आरोप लगा रहे थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि मान सिंह मन्हेड़ा भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनहित कांग्रेस पूरव् प्रदेश में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है। ज्ञात रहे कि हजकांबसपा ने विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का निर्णय लिया था व 50/40 सीटों पर चुनाव क्षेत्र की भी घोष्णा कर दी थी।

फतेहाबाद से सीएम के दामाद को चुनाव लड़ाने की मांग

फतेहाबाद: नवयुग निर्माण संस्था के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद से नवयुग निर्माण के चैयरमेन कुणाल भादू को उमीदवार बनाए जाने की मांग की गई। बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कुणाल भादू पिछले 2 सालों से फतेहाबाद जिले के लोगों के दिलों में अपनी पैठ बनाए हुए है। इस दौरान उन्होंने संस्था की ओर से सीएफएल ट्‌यूबें, गाड़ियों के पीछे रिलेटर लगाए, श्रमदान शिविर लगाए व स्वास्थ्य कैपों का आयोजन कर फ्री दवाईंया बांटी है। बैठक में सभी कांग्रेस नेताओं ने कुणाल भादू को कांग्रेस उमीदवार बनाए जाने पर सहमति जताई।इस अवसर पर डा. विरव्ंद्र सिवाच, शरद बतरा, डा. मुखत्यार सिंह सदर, ओमप्रकाश जाखड़, ठाकुर भवानी सिंह, डा. सुरेन्द्र सिवाच, बलजीत बैनीवाल, रमेश गोयल, धर्मबीर मलिक, रामनिवास काजलहेड़ी, रामफल, दलीप सिंह बीघड़, अजीत, दीपक गोदारा, पवन बतरा, विक्की मैहता, संजीव कथूरिया भूना, राजकुमार शर्मा, सुरेन्द्र कबोज, प्रेमकुमार शर्मा, विनोद गोयल, जगराम नंगथला, अनिल सिवाच, राजेंद्र मोची, मंगतराम नबरदार, सतपाल पटवारी, सुरव्ंद्र आहुजा, हुमचंद नारंग, सतबीर ढाका मौजूद थे।