Thursday, October 02, 2008

मुख्यमंत्री हुड्डा ने महात्मा गांधी का सपना साकार किया : सोनिया गांधी




पानीपत, 2 अक्तूबर(सुनील सचदेवा) - यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने आज महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना’ का शुभारंभ किये जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना के शुभारंभ से महात्मा गांधी का स्वप्न साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब वर्गाें के लिए आज से बेहतर दूसरा कोई दिन नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महात्मा गांधी, श्रीमती इदिंरा गांधी और श्री राजीव गांधी के नक्शे कदम पर चलते हुए समाज के कमजोर वर्गाें, मजदूरों, महिलाओं और किसानों की भलाई के लिए कार्य कर रही है।श्रीमती सोनिया गांधी आज जिला पानीपत के गांव गढ़ सरनाई में अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्ग-ए और बीपीएल के परिवारों को मुफ्त आवासीय प्लाटों के आबंटन पत्र वितरण करके ‘महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना’ का शुभारंभ करने के उपरांत पानीपत में विशाल सामाजिक क्रातिं समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के ओजस्वी नेतृत्व में प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है और देश को ख्क्वीं सदी में ले जाने का श्री राजीव गांधी का स्वप्न साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे कदम रुकने नहीं चाहिए, हमें प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ना है।आतंकवादी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सोनिया गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वे हर कीमत पर देश की एकता और अखंडता को बनाये रखे क्योकिं आजादी हमें बड़ी मुश्किल से प्राप्त हुई है। इसके लिए हमारे शहीदों ने अनूपम बलिदान दिये है और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अनेकों कष्ट सहे है। परंतु अब कुछेक लोग मासूम और निर्दाेष लोगों की हत्या करके देश में हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं। ये लोग देश के दुश्मन है और हमारी एकता के लिए खतरा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को ईद के साथ-साथ आने वाले अन्य त्यौहारों की भी बधाई दी।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना से प्रदेश के लगभग छ: लाख गरीब परिवारों को लाभ होगा, जिसमें अनुसूचित जाति के 3.63 लाख परिवार शामिल है। इस योजना पर 2300 करोड़ रुपये का खर्चा आयेगा। प्रत्येक बस्ती का नक्शा तैयार करके पंचायतों को दिया जायेगा और बस्ती में गलियां सीमेंट और कंकरीट की बनाई जायेगी। बिजली-पानी का प्रबंध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 7000 गांव में से ख् वर्ष के अंदर 5000 गांवों में गरीब लोगों को प्लाट आवटिंत कर दिये जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, सांसद श्री नवीन जिंदल तथा डॉ. अरविंद शर्मा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री फूलचंद मुलाना, विधायक विनोद शर्मा और गीता भुक्कल ने भी जनसमूह को संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन, सांसद श्री दीपेन्द्र हुड्डा, शिक्षा मंत्री श्री मांगे राम गुप्ता, राजस्व राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री जिंदल, संसदीय सचिव दूड़ा राम सहित अन्य सांसद, मंत्री व विधायकों के अतिरिक्त मुख्यमत्रिंयों के राजनैतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह एवं मीडिया सलाहकार श्री सुंदरपाल भी उपस्थित थे।

सोनिया गांधी को भेंट किए गए मटका, गदा व चरखा


पानीपत की सामाजिक क्रातिं रैली में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री फूलचंद मुलाना ने श्रीमती सोनिया गांधी को और मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव श्रीमती मारग्रेट अल्वा को शाल भेंट किये। मुख्यमंत्री ने श्रीमती सोनिया गांधी को हरियाणा की संस्कृति का प्रतीक ‘चरखा’ भी भेंट किया। केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने श्रीमती सोनिया गांधी को इदिंरा गांधी पेयजल योजना के प्रतीक स्वरूप ‘मटका’ भेंट किया। श्री मुलाना ने श्रीमती सोनिया गांधी, श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और श्रीमती मारग्रेट अल्वा को सम्मान स्वरूप ‘गदा’ भी भेंट की। श्रीमती सोनिया गांधी ने इस अवसर पर ‘सामाजिक क्रातिं का नया दौर’ नामक एक पत्रिका का विमोचन भी किया, जिसमें हरियाणा सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों का सक्षिंप्त विवरण है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा ने मंच का संचालन किया।

पानीपत में नजर आया जनसैलाब


सामाजिक क्रातिं समारोह कई मायनों में ऐतिहासिक था। इसमें भीड़ आशातीत थी। जहां तक नजर जाती थी, जन सैलाब दिखाई देता था। समारोह के लिए बनाया गया लाखों की क्षमता का विशाल पांडाल लोगों से खचाखच भरा था और काफी संख्या में लोग पांडाल से बाहर भी खड़े थे। समारोह में उमड़ा जनसैलाब हुड्डा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की लोकप्रियता का साक्षी था। इस समारोह से मुख्यमंत्री हुड्डा का राजनैतिक कद निश्चित तौर पर ऊंचा हुआ है। यह समारोह देश में अपने प्रकार की पहली महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना के शुभारंभ के लिए भी लंबे समय तक याद किया जायेगा।

कुनाल भादू के नेतृत्व पानीपत गया लम्बा काफिला


फतेहाबाद 2 अक्टूबर : आज प्रात: स्थानीय लघु सिचवालय से नवयुग िनमार्ण संंस्था के संचालक एवं युवा नेता कुनाल भादू के नेतृत्व में पानीपत में आयोिजत सामािजक क्रािंत रैली के िलए वाहनों का जत्था रवाना हुआ। इस मौके पर बड़े काफीले को कुनाल भादू ने हरी झंडी देकर रवाना िकया। इस काफीले में 45 से अिधक जीपें व 70 बसें 36 िबरादरी के लोगों को लेकर रवाना हुई। इस मौके पर श्री कुनाल भादू ने कहा िक गांधी जयिंत के अवसर पर पानीपत में होने वाले सामािजक क्रािंत समारोह में यूपीए अध्यक्षा श्रीमित सोिनया गांधी अनुसूिचत जाित के 273 गरीब पिरवारों को अपने हाथों से 100-100 वगर् गज के प्लाटों का मािलकाना हक प्रदान कर योजना का शुभारंभ करेगी। उन्होने कहा िक 100-100 वगर् गज के प्लाट िवतरण योजना के तहत 3 लाख प्लाट इसी साल आंबिटत कर िदए जाएंगे। 52 सौ गांवों का प्रस्ताव पास हो चुका है। 1600 गांवों में जमीन का तबादला करने के बाद प्लाट िवतिरत िकए जाएंगे। ये प्लाट आगामी िवधानसभा चुनावों से पहले ही िवतिरत कर िदए जाएंगे। यह देश के इितहास में पहली बार हो रहा है िक वतर्मान प्रदेश सरकार गरीबों को इस प्रकार की सुिवधा प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया िक हिरयाणा की कुल आबादी का 32 फीसदी गरीब लोग इस योजना से लाभािन्वत होंगे। उन्होंने कहा िक हिरयाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र िसंह हुड्डा ने यह महान कायर् करके पूरे देश में िमसाल कायम की है, िजसकी देश में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। इससे गांधी जी का सपना भी साकार हो रहा है। उन्होंने कहा िक मुख्यमंत्री भूपेंद्र िसंह हुड्डा एक िवकासशील मुख्यमंत्री सािबत हुए है। उनकी करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है और प्रदेश में उनके नेतृत्व में िवकास के नए आयाम स्थािपत हुए है। उन्हाेंने कहा िक मुख्यमंत्री भूपेंद्र िसंह हुड्डा की गरीब िहतैषी सोच के कारण ही गरीबों को आिशयाना नसीब हो रहा है। इस जत्थे में डा. वीरेंद्र िसवाच, िजला युवा कां

उपायुक्त ने गांव पीलीमंदौरी में बांटे प्लाट


भट्टूकलां ख् अक्टूबर : गांधी जी ने गांवों को भारत की आत्मा के रूप में देखा। उनका कहना था कि असली भारत तो गांवों में बसता है। जब तक गांव का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं होगा। उक्त विचार जिला उपायुक्त जे एस अहलावत ने आज गांव पीलीमंदोरी में अनुसूचित जाति एवं गरीब परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत क्00-क्00 वर्ग गज के त्त्0 प्लाटों का ड्रा द्वारा मालिकाना हक का प्रमाण पत्र देने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह, एसडीएम डा. जयकृष्ण आभीर, रोडवेज महाप्रबंधक एस के कत्याल, नगराधीश सतीश जैन, कृषि विभाग के उपनिदेशक आर सी पूनिया, जिला कल्याण अधिकारी चांदीराम, डिप्टी सीओ आर पी मुंजाल, जिला मलेरिया अधिकारी डी के दधीच, रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश झाझड़ा, सरपंच विद्या देवी, मंगतराम, बृजलाल डूडी, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद चावला, महेंद्र सिंह, भीम सिंह, भरतलाल, अमरलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जिला उपायुक्त ने कहा कि आज के दिन से पूरे देश में धु्रमपान पर भी प्रतिबंध है। इसलिए इस पर ध्यान देते हुए प्रशासन व सरकार का सहयोग करें। एसडीएम ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की योजना के अनुसार गरीब परिवारो को प्लाट वितरित किए गए है। गांधी जी ने सदैव ही गरीबों के हितों की आवाज उठाई।

धान खरीद को लेकर किसानों ने किया रोड जाम




फतेहाबाद, 2 अक्तूबर (राजेंद्र शर्मा): फतेहाबाद की अनाज मंडी में धान की खरीद ना होने से परेशान किसानों ने बुधवार की शाम को अम्बेदकर पार्क के पास जमा होकर राष्ट्रीय राजमार्ग न. दस को जाम कर दिया। किसान मांग कर रहे थे कि वे पिछले एक सप्ताह से मंडी में अपना धान लेकर बैठे है धान की खरीद नही हो रही। आंदोलनकारी किसानों के साथ तहसीलदार ज्ञानप्रकाश व व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव टेकचंद मिढा की देर शाम तक मार्किट कमेटी कार्यालय में बैठक हुई तब जाकर की किसानोें का गुस्सा शांत हुआ। दुसरी ओर अनाज मंडी के मजदुरों ने अपनी दरों को बढाने की मांग को लेकर मंडी में हड़ताल कर दी । मजदुरों की हड़ताल दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही।

बस स्टेंड पर नही लागु हुआ धुम्रपान निषेध कानून


फतेहाबाद: दो अक्तूबर को देश भर में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध लागु कर दिया गया है। नए कानून के अनुसार सरकारी कार्यालय, बस स्टेंडों, सरकारी हस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पाए जाने वाले व्यक्ति को जुर्माना व सजा का प्रावधान है। दो अक्तूबर को फतेहाबाद के बस स्टेंड पर यात्रियों के साथ-साथ बसों के परिचालक भी धूम्रपान करते देखे गए। अड्डा इंचार्ज परमानंद का इस बारे में कहना है कि हमें किसी ने धूम्रपान रोकने के आदेश नही दिए। किस किस को रोकें यहां तो सारे बीड़ी पीते हैं।

सत्संग के बिना जीवन नीरस : संत राजदास


फतेहाबाद(शाम सरदाना): सत्संग के बिना जीवन नीरस है, सत्संग ही जीवन में परिवर्तन लाकर मनुष्य को कल्याण मार्ग पर लाता है। सत्संग से पापियों का जीवन भी सुधर जाता है। बांके बिहारी मदिंर नहर कालोनी में अमृतोपदेश फरमाते हुए संत राजदास जी महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण नाम सुमिरण से मन को आत्मिक संतुष्टि मिलती है। तन व मन भी शुद्ध रहते हैं, पापों का नाश होता है तथा मनुष्य असीमित आनंद की अनुभूति पाता है। राजदास जी महाराज ने कहा कि चार वेद छह शास्त्रों का सार यही है कि किसी की आत्मा को दुख न पंहुचाए। किसी की आत्मा को ठेस पंहुचाने वाला कभी सुख नही हो सकता। अगर सुखी जीवन जीना है तो ग्रंथों के बारे में बताए मार्ग का अनुसरण करना होगा। यथार्थ से जुड़ना होगा। जो व्यक्ति मनमुखी होकर मन के अनुसार चलता है व र्क्षणिक सुख की प्राप्ति के लिए गलत कर्म करने में भी परवाह नही करता, यह समझ लेना चाहिए कि परिणाम दुखदायी होगा। चतुराई से मनुष्य कोर्ट-कचहरी की सजा से तो बच सकता है लेकिन न्यायकारी परमात्मा के न्याय से नही, जहां केवल न्याय ही न्याय मिलता है। राजदास जी महाराज ने कहा कि क्षण भर के सुख के लिए आने वाले जन्मों को मत बिगाड़ों बल्कि शुभ कर्म करते रहो और सेवा सुमरण परोपकार करो।

मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार


फतेहाबाद,(राजेंद्र शर्मा): शहर फतेहाबाद पुलिस ने 18 मार्च 2008 को पपीहा पार्क के बाहर से गांव बोस्ती के हंसराज पुत्र रमेश के चुराए गए मोटरसाईकिल नं. एचआर 23-9430 के मामले में एक मोटरसाईकिल चोर रिछपाल उर्फ काला पुत्र लालसिंह निवासी मोगा पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिछपाल को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनीता दहिया की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया।

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत पांच घायल

अग्रोहा,(राजेंद्र शर्मा): अग्रोहा के पास एक सड़क हादसे में गांव अग्रोहा निवासी जयसिंह पुत्र धनपत, चांदीराम पुत्र सींघाराम व एक अन्य युवक की मौत होने व पांच युवकों दिनेश, सुधीर, गगन, बलविंद्र व राकेश के घायल होने का समाचार है। मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के अढाई बजे के लगभग मालवा बस सर्विस की एक बस नं. आरजे क्0पी-फ्भ्ेफ् आगरा से भिरड़ाना आ रही थी कि अग्रोहा के समीप एक ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस चालक को चोटें आई। दुर्घटना के बाद हिसार की ओर से आ रहे एक ट्रक का चालक ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े गांव भिरड़ाना के स्कूल महर्षि दयानंद स्कूल के बच्चों व घटनास्थल पर जमा हुए अग्रोहा के कुछ बच्चों पर जा चढा। जिससे तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच युवकों को गम्भीर चोटें आई।

सीए राजेंद्र नांरगा दुर्घटना में घायल

फतेहाबाद: फतेहाबाद से वैष्णोदेवी बोलेरो जीप पर जा रहे सीए राजेंद्र नारंग व सीए सुशील सिंगला के पुत्र को जालंधर के पास हुई सड़क दुर्घटना में काफी चोटें आई है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीए राजेंद्र नारंग व सीए सुशील नारंग अपने मित्रों के साथ फतेहाबाद से वैष्णोदवेी जा रहे थे कि जालंधर से क्त्त् किलोमीटर दूर सड़क पर बने एक पुल के पास की पगडंडी से एक स्कूटर सवार अचानक सड़क पर आ गया। स्कूटर सवार को बचाते हुए बोलेरो पुल के किनारों से टकराती हुई सड़क किनारे जा गिरी।