Thursday, June 24, 2010

फांसी पर लटके मिले युवक-युवती

फतेहाबाद: टोहाना नगर के रतिया रोड़ पर अजय ट्रासपोर्ट कम्पनी के कार्यालय के सामने स्थित खाली पड़ी कोठी की ऊपरी मंजिल पर एक अज्ञात युवक व युवती का शव छत से झूलता हुआ पाये जाने से सनसनी फैल गई। शहर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग डेढ़ माह से दोनों शव इस मकान में लटक रहे थे। रतिया रोड़ के दुकानदारों को पिछले लगभग पन्द्रह-बीस दिनों से बदबू का अहसास हो रहा था। उन्होंने पास के खाली स्थानों में कुत्तो के शव के पड़े होने की आशका के चलते इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज अचानक प्रात: ग्यारह बजे के करीब उक्त कमरे से जबरदस्त बदबू फैलने से दुकानदारों के अलावा राह चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। लोगों को आशका व्यक्त हुई कि उक्त कोठी में से ही बदबू आ रही है। लोगों ने शहर थाना में फोन के द्वारा सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर पुलिस की टीम थाना प्रभारी मदन के नेतृत्व में उक्त कोठी के मुख्य द्वार पर पहुंची, जहा लोगे के गेट को जंजीर से बंद कर ताला जड़ा हुआ था, लेकिन गेट लूज बंद होने से उसमें से निकलना आसान था। पुलिस ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मुंह को रूमाल से ढांपकर उस कोठी की ऊपरी मंजिल में प्रवेश किया तो कमरे के अन्दर एक युवक व युवती का शव छत पर लगी हुक के साथ बंधी रस्सी से लटक रहा था। शव पुराना होने के कारण चेहरे के हालात बिगड़े हुए थे तथा शिनाख्त करना भी मुश्किल था। युवक का शव छत की ओर व युवती का शव रस्सी से बंधा जमीन पर लटक रहा था। युवती की दोनों टागे कुत्ताों द्वारा नोचे जाने की आशका व्यक्त की जा रही थी क्योंकि कमरे के बाहर पैरों की हड्डिया पड़ी पाई गई है। पुलिस ने तुरन्त सीन ऑफ क्राइम की टीम को मामले की सूचना दी जिस पर कुछ ही घटों बाद टीम ने पहुच कर कमरे में लटके शवों के इर्द गिर्द जाच पड़ताल कर आवश्यक सबूत एकत्र किये। शहर थाना प्रभारी मदन लाल ने बताया कि उक्त शव टोहाना नगर के वासी नहीं हो सकते क्यों कि पिछले एक माह के दौरान थाना शहर में किसी ऐसे युवक युवती के लापता होने का कोई मामला दर्ज नहीं है। फिलहाल पुलिस उन दोनों की शिनाख्त के लिए छानबीन कर रही है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक जगवंत सिंह लांबा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि युवक युवती के फतेहाबाद जिले से बाहर होने का अनुमान है। क्योंकि अभी तक जिले में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है।