Tuesday, August 18, 2009

दिल्ली में महंगी हुई बिजली, सब्सिडी खत्म

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आखिरकार बिजली के रेट बढ़ा ही दिए। कैबिनेट ने एक अहम फैसले में बिजली खपत के सभी 3 स्लैब्स से सब्सिडी खत्म कर दी है। गौरतलब है कि पहले 200 यूनिट से अधिक खपत पर 10 फीसदी सब्सिडी दी जा रही थी।
दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी खत्म करने की कवायद काफी दिनों से कर रही थी। चुनाव के बाद बिजली बिलों का बढ़ना लगभग तय माना जा रहा था। सब्सिडी खत्म होने से दिल्ली के मध्यम वर्ग के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अपनी जेब कुछ और ढीली करनी होगी।
लगभग दो साल पहले दिल्ली सरकार ने बिजली की कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक और सब्सिडी शुरू की थी। इसके तहत हर महीने 150 और पीक सीजन के महीनों में 200 यूनिट तक की बिजली खपत करने वालों को एक रुपये यूनिट सस्ती बिजली देने की योजना शुरू की गई थी।

दो अफीम तस्कर पुलिस के हत्थे चढे

फतेहाबादः नशों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस ने दो विभिन्न स्थानों से दो अफीम तस्करों को गिरफतार कर उनके कजे में से 1 किलो 760 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस अधिकारी फौजा सिह ने गांव कान्हाखेड़ा (नरवाना) के स्वर्ण सिह उर्फ डाटर को गांव भीमेवाला से एक किलो 40 ग्राम अफीम सहित पकड़ा है। दूसरव् समाचार में पुलिस अधिकारी विरव्न्द्र सिह ने टोहाना नरवाना सड़क पर गांव बलियांवाला रव्लवे फाटक पर गांव डोबी (नरवाना) के सुरव्श कुमार पुत्र अर्जुन को 520 ग्राम अफीम की तस्करी करते हुये गिरफतार किया है। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध नशीले पदार्थो की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य समाचार में शहर के बस स्टैंड रोड़ पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों द्वारा सैर पर जा रहे एक व्यक्ति जसकरण सिह के हाथ से मोबाईल छीन कर फरार होने पर पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस मुताबिक मोबाईल छीनने वालों में से एक युवक गांव ठरवी का रहने वाला है।

अक्षय उर्जा दिवस पर प्रतियोगिताएं

फतेहाबादः स्थानीय पंचायत भवन में आज राजीव गांधी अक्षय उर्जा दिवस के उपलक्ष्य में अतिरिक्त उपायुक्त अरविन्द मल्हान के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी हरचरण सिंह छोकर ने की। इन प्रतियोगिताओं में पेटिंग,निबंध, सलोगन, वादविवाद व प्रश्र्रोतरी शामिल है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि क्क् अगस्त को खण्ड स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा सांवतना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विनार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया । इन प्रतियोगिताओं में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को 20 अगस्त को जिला उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन पुरस्कार प्रदान करव्गें।

सूखे से निपटने के लिए अधिकारियों की मिटिंग ली डीसी ने

फतेहाबादः जिला उपायुक्त सी जी रजिनीकांथन की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला में सूखा की स्थिति पर चर्चा की गई।इस बैठक में उपायुक्त ने सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे अपनेअपने क्षेत्र की स्थिति की रिपोर्ट डीआरओ कार्यालय में शीघ्र भेजे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सिंचाई का पानी सुनिश्चित तरीके से उपलध करवाया जाए तथा नहर बन्द होने के समय ही नहरो सफाई सुनिश्चित करव् ताकि टेल पर पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने बिजली विभाग के किसानों को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई करने को कहा तथा किसी भी प्रकार की कोई खराबी हो तो उस पर तुरन्त कार्यवाही करव्। कार्यकारी अभियन्ता बिजली विभाग ने बैठक में बताया कि किसानों को 8 घन्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है तथा 13 घन्टे बिजली घरव्लू तथा 16 घन्टे बिजली उनोगों को दी जा रही है।

द आइडियल होम टाइल्स का भव्य शुभारंभ

फतेहाबादः डीएसपी रोड़ पर द आइडियल होम टाइल्स एण्ड सैनेटरी वेयर शोरुम का शुभारंभ व्यापार मंडल प्रधान टेकचंद मिढा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता भीष्म पितामह, विजय चौधरी, नरव्श मैहता, पार्षद भीमसैन चराईपोत्रा, डा. राजेंद्र धवन, डा. राजेश वधवा, भूपेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश सरदाना, सुभाष् ललित, बृज तनेजा, मनोज आनंद, संजय आहुजा, बलदेव बजाज, आत्मप्रकाश, जीवन मुखी, नरेंदर चौधरी व शोरूम मैनेजर धीरज नागपाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। शोरुम संचालक देसराज रव्ल्हन ने बताया कि अब शहरवासियों को कपनी की टाइल्स खरीदने के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नही है। उनके यहां हर प्रकार की टाईल्स व सैनेटरी का सामान उपलध है।

नोएडा: मॉल के बाहर से महिला का अपहरण

नई दिल्ली: दिल्ली और उससे सटे इलाकों में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लोग न घर में सुरक्षित हैं और न ही सड़क पर। आलम ये है कि दिल्ली से सटे नोएडा के एक मशहूर शॉपिंग मॉल के बाहर से 24 साल की नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया। महिला के पति का आरोप है कि मॉल के गेट से शाम साढ़े चार बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के वक्त महिला के पास एक लैपटॉप और पांच लाख के जेवर थे।
अपहृत 24 साल की कोमल दिल्ली के अशोक विहार की रहने वाली है। नोएडा के सेक्टर-25 के स्पाइस मॉल में ये महिला अपने पति अशोक के साथ आखिरी बार देखी गई। तब वो अनुज गर्ग के साथ स्पाइस मॉल से खाना खाकर बाहर निकली थी। अनुज पार्किंग से स्कूटर लेकर मेन गेट पर आया तबतक कोमल लापता थी।
नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाने वाले अनुज की शादी इसी साल फरवरी में कोमल से हुई थी। कोमल 15 दिन पहले मायके गई थी और आज ही अनुज उसे वहां से लेकर आ रहा था। घर जाने से पहले कुछ खाने के लिए दोनों स्पाइस मॉल पहुंचे थे। पुलिस वारदात के वक्त मॉल में मौजूद कर्मजारियों से पूछताछ कर रही है।

गुस्साए छात्रों ने की श्रमजीवी एक्सप्रेस आग के हवाले

पटना। पटना के नजदीक विहटा रेलवे स्टेशन पर गुस्साए छात्रों ने श्रमजीवी एक्सप्रेस में आग लगा दी। छात्रों की आरपीएसएफ से झड़प हो गई था जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां धू-धू कर जलती देखी गईं।
दरअसल आज सुबह श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसे से विहटा स्टेशन पर पहुंची। वहां कुछ छात्र पटना जाने के लिए ट्रेन पर सवार हो गए। छात्रों का कहना है कि उनके पास रेल में सफर करने के लिए ‘रेलवे पास’ था फिर भी आरपीएसएफ के जवानों ने उनके साथ मारपीट की। जबकि रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि छात्रों के पास कोई रेलवे पास नहीं था।
इसी बात को लेकर विहटा के पास ही दोनों तरफ से काफी झड़पें हुई। झड़प में कईयों को चोटें आई हैं। जिसमें एक छात्र की हालत गंभीर है। छात्रों का आरोप है कि आरपीएसएफ जवानों ने वेवजह ही उस छात्र की जमकर पिटाई कर दी।
इस झड़प के बाद विहटा में तनाव का माहौल है। वहीं श्रमजीवी ट्रेन पर सवार सभी यात्री विहटा स्टेशन पर फंसे हुए हैं। ये ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलती है।